Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjali7869303749066
  • 93Stories
  • 25Followers
  • 1.4KLove
    5.5KViews

Anjali

  • Popular
  • Latest
  • Video
6c010b9ef20df1a5d1d6454c9dc89f9d

Anjali

White लम्हों की एक किताब है जिंदगी,
सांसों और ख्यालों का हिसाब है जिंदगी,
कुछ जरूरते पूरी, कुछ ख्वाइशें अधूरी,
बस इन्हीं सवालों का जवाब है जिंदगी!

©Anjali
  🥰🥰जिंदगी 🥰🥰

🥰🥰जिंदगी 🥰🥰 #Quotes

6c010b9ef20df1a5d1d6454c9dc89f9d

Anjali

सबसे न मिला करो,
 इतनी सादगी के साथ 

यह दौर अलग है,
 ये  लोग अलग हैं तो,

यह दुनिया वो नहीं है 
 जो आप देखते हो 

अगर आप इस दुनिया में वफ़ा ढूँढ रहे हो तो,

बड़े नादान हो क्योंकि,
आप ज़हर की शीशी में दवा ढूँढ रहे हो ।

©Anjali
  सबसे न मिला करो.....

सबसे न मिला करो..... #Poetry

6c010b9ef20df1a5d1d6454c9dc89f9d

Anjali

शायद तेरी मेरी कहानी अधूरी रह जाएगी
हमारे इश्क़ की दास्तां यहीं दफन हो जाएगी

लगाएगी ये दुनिया हम पर हजारों बंदिशें लेकिन
हमारी प्रेम कहानी फिर भी अमर हो जाएगी

कुछ पल ही बिता पाएंगे एक दूसरे के साथ
फिर जिंदगी पता नहीं किस मोड़ पर ले आएगी

ना तू मेरे साथ, ना मैं तेरे साथ
एक दूसरे की कमी हमें बहुत सताएगी

©Anjali
  शायद मेरी कहानी अधूरी रह जाएगी....

शायद मेरी कहानी अधूरी रह जाएगी.... #Thoughts

6c010b9ef20df1a5d1d6454c9dc89f9d

Anjali

"ज़िंदगी से मेरा एक तरफा इश्क़ चल रहा है, 
पता नहीं
 और
 कितना वक़्त लगेगा साथ आने में।"

©Anjali
  my opinion 🤔

my opinion 🤔 #Love

6c010b9ef20df1a5d1d6454c9dc89f9d

Anjali

आंखों में क़ैद एक मंजर देखा है –

आंखों में क़ैद, एक मंजर देखा है,
मै प्यासा रहा, लेकिन समन्दर देखा है,

मुझे ना दिखाना खेल दुनियां के,
मैने हरियाली में भी, पेड़ो को बंजर देखा है।

बड़े अजीब है, तरीके यहां,
रिश्ते निभाने के,
एक हाथ में प्यार,और दूजे में,
खंजर देखा है,

मुझे ना दुआ देना इन बारिशों में,
फिर से जवां हो जाने की,
मैने बारिशों के बाद भी,
जमीं को बंजर देखा है,
🥀💯✍️

©Anjali
  आखों में कैद एक मंजर देखा है...

आखों में कैद एक मंजर देखा है... #Poetry

6c010b9ef20df1a5d1d6454c9dc89f9d

Anjali

*रब” ने नवाजा हमें जिंदगी देकर* 

रब” ने नवाजा हमें जिंदगी देकर;
और हम “शौहरत” मांगते रह गये;
जिंदगी गुजार दी शौहरत के पीछे;
फिर जीने की “मौहलत” मांगते रह गये।

ये कफन ये जनाज़े, ये “कब्र”
सिर्फ बातें हैं मेरे दोस्त,,
वरना मर तो इंसान तभी जाता है।
जब याद करने वाला कोई ना हो…!!

ये समंदर भी तेरी तरह खुदगर्ज़ निकला,
जिंदा थे तो तैरने न दिया और
मर गए तो डूबने न दिया ..

क्या बात करे इस दुनिया की
“हर शख्स के अपने अफसाने हैं”
जो सामने हैं उसे लोग बुरा कहते हैं,
जिसको देखा नहीं उसे सब “खुदा” कहते हैं!!!

©Anjali
  कविता

कविता #Poetry

6c010b9ef20df1a5d1d6454c9dc89f9d

Anjali

समन्दर का पानी शराब होता तो
सोचो कितना बवाल होता,
हक़ीक़त, ख़्वाब होते तो सोचो
कितना बवाल होता…

किसी के दिल में क्या छुपा हैं ये
बस ख़ुदा ही जानता है,
दिल अगर बेनक़ाब होते तो सोचो
कितना बवाल होता…

थी ख़ामोशी हमारी फ़ितरत में तभी
तो बरसो निभाई लोगों से,
अगर मुँह में हमारे जवाब होते तो
सोचो कितना बवाल होता…

हम तो अच्छे थे पर लोगों की
नजर में हमेशा बुरे ही रहें,
कहीं हम सच में बुरे होते तो सोचो
कितना बवाल होता…

©Anjali
  ## कितना बवाल होता ##

## कितना बवाल होता ##

6c010b9ef20df1a5d1d6454c9dc89f9d

Anjali

झूठ भी बोलना पड़ता हैं – 
😊
झूठ भी बोलना पड़ता हैं,
सच  भी छुपाना पड़ता है…
ज़िन्दगी जीने के लिए हर रास्ता
अपनाना पड़ता है..
शरीफ लोगों को जीने कहा
देते हैं,कभी कभी बुरा भी बन जाना
पड़ता है…
ये ज़िन्दगी हैं साहब…
यहाँ दर्द छुँपाकर भी मुस्कुराना
पड़ता है…✍️

©Anjali
  ##हिंदी कविता##

##हिंदी कविता## #Poetry

6c010b9ef20df1a5d1d6454c9dc89f9d

Anjali

तू अपनी खूबियां ढूंढ,
कमियां निकालने के लिए *लोग हैं।*

अगर रखना ही है कदम तो आगे रख,
पीछे खींचने के लिए *लोग हैं।*

सपने देखने ही है तो ऊंचे देख,
निचा दिखाने के लिए *लोग हैं।*

अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का,
जलने के लिए *लोग हैं।*

अगर बनानी है तो यादें बना,
बातें बनाने के लिए *लोग हैं।*

प्यार करना है तो खुद से कर,
दुश्मनी करने के लिए *लोग है।*

©Anjali ##लोग हैं न ##

#लोग हैं न ##

6c010b9ef20df1a5d1d6454c9dc89f9d

Anjali

हर इंसान गुज़रा हुआ कल ढूंढता है,
खुशियों से भरा वो पल ढूंढता है।

परेशानियां तो आयेंगी ही जीवन में
फिर भी गमों से लड़ने के लिए वो हल ढूंढता है।

हर इंसान परेशान क्यों है
दिल में ग़म और लबो पर लाखों सवाल क्यों है।

ये खुदा एक इंसान भी नहीं जो दिल कि
बातों को समझे
पर दिल तोड़ने वाला हजार क्यों है।

©Anjali
  😇😊😚😇

😇😊😚😇 #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile