Nojoto: Largest Storytelling Platform
ankeshthakur2785
  • 13Stories
  • 11Followers
  • 85Love
    0Views

Ankesh kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
6c3982f500e8401643790cad2af063c7

Ankesh kumar

मना, की तू मेरि नही हो सकती,
नाही मुझे तेरे आने का इन्तजार रहेगा।
और, इतना प्यार करता हू ना तुझसे,
एक बार बाहों मे आकर देखना,
तेरी दुनिया सवार दूँगा ।

©Ankesh kumar strong emotions

#Isolated

strong emotions #Isolated

6c3982f500e8401643790cad2af063c7

Ankesh kumar

बरे दिनो से सोच रहा था,                      की एक दफा उस्से मिल आऊ,
उसने तो मुझसे रिस्ते निभाने से रहा,
मै अपनी दोस्ती ही उस्से निभा आऊ।
पुछा मैने उस्से,की कैसी हो तुम
उसने सहम कर जबाब दिया,
मेरा छोरो ,बताओ कैसे हो तुम
क्या कहता मै उस्से,टुटे अर्मानो को        बया करता मै कैसे,और झूठी सरहाने 
लेकर ,क्या वो खुश हो जती?
उसे अच्छे से पता है की ,उसके बिना कभी
हँसा नही है मैने।

©Ankesh kumar #LastDay
6c3982f500e8401643790cad2af063c7

Ankesh kumar

मालूम नही था,                                              की दिल मेरा तुझसे इस कदर जुड़ जाएगा 
गम तेरे जिन्दगी के मुझे हमेसा रुलाएगा।

©Ankesh kumar
6c3982f500e8401643790cad2af063c7

Ankesh kumar

बाट दिया इस धरती को
                      क्या चांद सितारो का होगा
उन नदियो का कुछ नाम रहे
                    उन बहती धारो का क्या होगा
शिव की गंगा भी पानी है
                   आबे जम-जम भी पनी है
मुल्लहा भी पिये, पंडित भी पिये
                 पनी का मजहब क्या होगा
और इन फिरकापरस्त से पुछो की 
                      क्या सुरज भी अलग बनाओगे
एक हवा मे सास है सब की
                        क्या हवा भी नई बनाओगे 
नस्लो का करे जो बटवारा
                     रहवर वो कौम का दोगी है
क्या खुदा ने मंदिर तोरा था
                          या राम ने मस्जिद तोरी है

©Ankesh kumar spoiling humanity's 

#Life

spoiling humanity's #Life

6c3982f500e8401643790cad2af063c7

Ankesh kumar

पुर्ण विजय सकल्प हमारा.....

©Ankesh kumar दृढ़ संकल्प

#OneSeason

दृढ़ संकल्प #OneSeason

6c3982f500e8401643790cad2af063c7

Ankesh kumar

माना कि मेहबूब मेरी सवाली सी है
चांद की उस काली दागो सी है
पर उसके लिए तो ,
मैं उसका रज़ा और मेरे लिए वो मेरी महारानी सी है
इस दिल के छोटे से महल में हम दोनों का आसीयाना होगा
ना कोई मुकदमा,ना कोई सीकायत 
रात में हुई नोक - झोंक का 
हमदोनो के बीच सफाया होगा
जंग के मैदान में ,न तिर चलेगा न तलवार
आंखो - आंखो मे बाते होंगी और दिल पे होगा वार
ना ही किसीको हराने कि ज़िद होगी,
ना ही जितने की उम्मीद ,
इस इश्क के मैदान में गूंजेगी बस 
तनहाइयो भरे गीत।

©Ankesh kumar
  #Love

Love

6c3982f500e8401643790cad2af063c7

Ankesh kumar

माना कि मेहबूब मेरी सवाली सी है
चांद की उस काली दागो सी है
पर उसके लिए तो ,
मैं उसका रज़ा और मेरे लिए वो मेरी महारानी सी है
इस दिल के छोटे से महल में हम दोनों का आसीयाना होगा
ना कोई मुकदमा,ना कोई सीकायत 
रात में हुई नोक - झोंक का 
हमदोनो के बीच सफाया होगा
जंग के मैदान में ,न तिर चलेगा न तलवार
आंखो - आंखो मे बाते होंगी और दिल पे होगा वार
ना ही किसीको हराने कि ज़िद होगी,
ना ही जितने की उम्मीद ,
इस इश्क के मैदान में गूंजेगी बस 
तनहाइयो भरे गीत।

©Ankesh kumar #Love

Love

6c3982f500e8401643790cad2af063c7

Ankesh kumar

उसे लगता है, हम बदल गए है
उसे लगता है, हम स्महल गए है
अरे अपनों की खुशी के लिया तो मैने खुद को तोड़ा है
और कहते हो, हम सवर गए हैं 
लोग कहेंगे लड़का कुछ इश्क सा फार्मा रहा है
खैर ,हम तो अपनों से ही बेजुबा बैठे हैं ।

©Ankesh kumar my emotions

#CalmingNature

my emotions #CalmingNature

6c3982f500e8401643790cad2af063c7

Ankesh kumar

जीवन अनंत सागर है 
डुबकी लगा के देख लो 
सबको मौका देती है यह
तू भी आजमा के देख ले
इसकी कोई सीमा नहीं ,  यह सोच किनारे मत रहना
एक बार तौर तो देख, तू कहा तक है दूर चला
चिंता कभी न इसकी करना
तू कहीं डूब जाएगा
अरे तैरना तो तभी आशकता है
जब तू डूबना सीख जाएगा
किनारे पर रहने वाले 
जीवन देखता ही रह जाओगे
प्रकृति कि इस अनोखी डगर में 
मिट्टी में मिल जाओगे
सही कहा था बाबा कबीर ने 
कर्महीन सागर गयो 
मोती रतन के ढेर
और हाथ पसेरे घोंगा मेले
देख कर्म का खेल
अरे जीवन तले सागर को तैरेंगे गे जरूर
बस हिम्मत को हरने न दो
और
ज़िन्दगी की अनोखी डगर को बराम बार सलाम दो



 जय हिन्द ,
          जय भारत।

©Ankesh kumar
  be serious with your life

#WallTexture

be serious with your life #WallTexture

6c3982f500e8401643790cad2af063c7

Ankesh kumar

जीवन अनंत सागर है 
डुबकी लगा के देख लो 
सबको मौका देती है यह
तू भी आजमा के देख ले
इसकी कोई सीमा नहीं ,  यह सोच किनारे मत रहना
एक बार तौर तो देख, तू कहा तक है दूर चला
चिंता कभी न इसकी करना
तू कहीं डूब जाएगा
अरे तैरना तो तभी आशकता है
जब तू डूबना सीख जाएगा
किनारे पर रहने वाले 
जीवन देखता ही रह जाओगे
प्रकृति कि इस अनोखी डगर में 
मिट्टी में मिल जाओगे
सही कहा था बाबा कबीर ने 
कर्महीन सागर गयो 
मोती रतन के ढेर
और हाथ पसेरे घोंगा मेले
देख कर्म का खेल
अरे जीवन तले सागर को तैरेंगे गे जरूर
बस हिम्मत को हरने न दो
और
ज़िन्दगी की अनोखी डगर को बराम बार सलाम दो



 जय हिन्द ,
          जय भारत।

©Ankesh kumar be serious with your life

#WallTexture

be serious with your life #WallTexture

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile