Nojoto: Largest Storytelling Platform
mitaliagarwal7497
  • 46Stories
  • 8Followers
  • 333Love
    2.2KViews

smile forever

Love to write

  • Popular
  • Latest
  • Video
6c3cdde5dbf0602ece84b57741fff837

smile forever

खुदा का घर भी मुझे फीका लगता है,
तेरे बिना सुकून में भी मुझे डर लगता है,
साथ होती है जब तू मेरे,
तो मुश्किलों में भी जीने का मुझे अलग मजा मिलता है

 ~sunshine #Night
6c3cdde5dbf0602ece84b57741fff837

smile forever

रहने वाली हो महलों की या हो वो किसी गरीब की,
दुख हरे जो पहाड़ा वाली बनकर,
 या रहे वो किसी बेजूबा की मां बनकर,
नाज़ुक और कोमल बनकर जो रहती तू जहां के आगे,
पर अपने बच्चो के लिए उठा लेती खप्पर और
बन जाती ढाल हर मुसीबत के आगे

 ~shweta #Mom
6c3cdde5dbf0602ece84b57741fff837

smile forever

ख्वाइशों में डूबकर किसी को चाहने लगे,
दुनिया को छोड़ खुद में ही अलग दुनिया बनाने लगे,
खिलाफ हो गए जब अपने ही सब हमारे,
तब भी अपनी ख्वाइशों की तरफ बेख़ौफ़ हम आगे बढ़ने लगे
       ~sunshine #Night
6c3cdde5dbf0602ece84b57741fff837

smile forever

अनेक मुश्किलों ने घेरा मेरे भारत को,
पर हौसले पस्त ना कोई कर पाया,
थककर हार मान ली जब पूरी दुनिया ने,
तब बुद्ध का संदेश ले पूरी दुनिया में,
इसने आशा का नया दीप जलाया

~shweta #BuddhaPurnima
6c3cdde5dbf0602ece84b57741fff837

smile forever

कौन  चाहता  है  खुद  को  बदलना , 
किसी  को  प्यार  तो  किसी  को  नफरत  बदल  देती  है..... 😥💔

मुझे तो किसी नफरत बदल रही है आप ? #BuddhaPurnima
6c3cdde5dbf0602ece84b57741fff837

smile forever

कहते है रिश्ता जब टूटता है तब ,
गांठ के सहारे उसे जोड़ दिया जाता है,
पर जब बिखरता कोई कांच जैसे अंदर से ,
तब समेटते हुए वो खुद ही खुद को चुभ जाता है

जरूरी नहीं आंखे जो हर बार देखे,वो सच ही साबित हो
अगर ऐसा होता तो,
अग्नि परीक्षा देने वाली सीता को आज का युग,
पूजने के स्थान पर चरित्रहीन की श्रेणी में शामिल करता

~shweta #Nature
6c3cdde5dbf0602ece84b57741fff837

smile forever

ख़ामोशी से मेरी इस कदर वाकिफ हैं मेरी कलम,
दिल में जो होता वहीं कागज पर उकेरा जाता है,
सोचती भले ही कुछ अलग नया लिखने की मै,
पर हर बार मेरे जज्बातों को मेरे सामने लाया जाता है
~shweta #Hope
6c3cdde5dbf0602ece84b57741fff837

smile forever

शांत जब दुनिया होती तब,
 कुछ नया करने का मन करता है,
पर जब शांति ओ सुकून अंदर से मिले तो,
ख़ामोशी में भी मधुर गीत सुनाई देता है

~shweta #sunlight
6c3cdde5dbf0602ece84b57741fff837

smile forever

अधूरे ख्वाब की तरह शब्द भी अधूरे रहने लगे अब,
ख़ामोशी का सहारा ले जज्बात कहने लगे अब,
क्या सही क्या गलत जब पहचान नहीं पाती नज़रें,
तो दिल और दिमाग का साथ ले काम करने लगे सब

~shweta #Success
6c3cdde5dbf0602ece84b57741fff837

smile forever

माना सफर जिंदगी का आसान नहीं,
मुश्किलों के बाद भी मंज़िल मिल जाए यह जरूरी नहीं,
खुदा की बनाई रहमत ए किस्मत पर विश्वास रखना ए दोस्त,
साथ ही कोशिश ए फिज़ाओं को छोड़ना कभी नहीं

~shweta #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile