Nojoto: Largest Storytelling Platform
govindsinghbora8561
  • 56Stories
  • 25Followers
  • 663Love
    58.9KViews

Govind Singh Bora

you are both special for me

  • Popular
  • Latest
  • Video
6c58628fd319887c9a33d311314c588c

Govind Singh Bora

White इश्क के दरिया मे हम भी डूब कर
देख आए वही लोग ही समझदार
निकले जो किनारे से लौट आए

©Govind Singh Bora
  #LO√€

LO√€ #Shayari

6c58628fd319887c9a33d311314c588c

Govind Singh Bora

यूँ तेरा मेरा साथ हो
बनारस का गंगा घाट हो
शाम के हसीन नज़ारे हो
चाँद भी साथ हमारे हो
प्रकृति की हवा सुहानी हो
पक्षियों की मधुर वाणी हो
तेरी मेरी अनकही कहानी हो
हाथों में निर्मल गंगा पानी हो
कुछ वादें तेरी जुबानी हो
कुछ कसमे मेरी जुबानी हो
घाटों पर रात का सन्नाटा हो
गंगा के लहरो की गूंज हो
वहाँ हम एक ज्योतिपुन्ज हो

©Govind Singh Bora
  #trafficcongestion
6c58628fd319887c9a33d311314c588c

Govind Singh Bora

White कुछ गहरा सा लिखना था,
इश्क से ज्यादा क्या लिखूँ ?

कुछ सदियों सा लिखना था,
तुम्हारी यादों से ज्यादा क्या लिखूँ ?

कुछ ठहरा सा लिखना था,
दर्द से ज्यादा क्या लिखूँ ?

कुछ अपना सा लिखना था,
तेरे सपनों से ज्यादा क्या लिखूँ ?

कुछ अहसास सा लिखना था,
तेरी मुस्कान से ज्यादा क्या लिखूँ ?

कुछ समन्दर सा लिखना था,
आँसू से ज्यादा क्या लिखूँ ?

कुछ खुबसूरती सा लिखना था,
आँखो से ज्यादा क्या लिखूँ ?

सुनो-
अब जिन्दगी लिखनी है,
तुमसे ज्यादा क्या लिखूँ !!

©Govind Singh Bora
  #Coupleloves
6c58628fd319887c9a33d311314c588c

Govind Singh Bora

अपनी प्यारी आँखों में छुपालो मुझको
मोहब्बत तुम से हैं, चुरालो मुझको।

धूप हो या सेहरा तेरा साथ चलेंगे हम
यकीन ना हो तो आज़मा लो मुझको।

तेरे हर दुख को सह लेंगे हंस के हम
अपने वजूद की चादर बना लो मुझको

जिंदगी भी तेरे नाम कर दी है हमने,
बस चांद लम्हे सीने से लगा लो मुझको

©Govind Singh Bora
  #love❤️

love❤️ #Poetry

6c58628fd319887c9a33d311314c588c

Govind Singh Bora

कैसे कहूं के अपना बना लो मुझे,
बाहों में अपना समा लो मुझे,
बिन तुम्हारे एक पल भी कट-ता नहीं,
तुम आ कर मुझे से चुरा लो मुझे,
जिंदगी तो वो है संग तुम्हारे जो गुजरी,
दुनिया के खेलों से अब चुरा लो मुझे,
मेरी सबसे गहरी ख्वाहिश हो पूरी,
तुम अगर पास अपने बुला लो मुझे,
ये कैसा नशा है जो बहका रहा है,
तुम्हारा हूं मैं तो संभालो मुझे,
ना जाने फिर कैसे गुजरेगी जिंदगानी,
अगर अपने दिल से कभी तुम निकालो मुझे

©Govind Singh Bora
  #love❤️#romanticlove

love❤️#romanticlove

6c58628fd319887c9a33d311314c588c

Govind Singh Bora

मेरे हाथों की लकीरें मिट गई
तुझे तस्वीर मिटाते मिटाते

पर वो न मिल सकी
जिस खुशी में हम तेरे दीवाने थे

©Govind Singh Bora
  #sadkiller
6c58628fd319887c9a33d311314c588c

Govind Singh Bora

मिलुंगा तुझे तो तेरे बाल सवारूंगा
कभी तुझे देखूंगा तो कभी चांद निहरूंगा
कैसे न कह दूं में उस चांद से 
तुम नही हों मेरा साया

©Govind Singh Bora
  #L♥️ve

L♥️ve #Shayari

6c58628fd319887c9a33d311314c588c

Govind Singh Bora

तू
तिल है आंख का या कोई तिलिस्म 
कभी
ख्वाबों की दुनियां से बाहर मिल...!!

©Govind Singh Bora #galiyaan
6c58628fd319887c9a33d311314c588c

Govind Singh Bora

कर लो हमे भी कैद अपने इश्क़ में
हम भी आपके कैदी है

©Govind Singh Bora
  #Shahrukh&Kajol
6c58628fd319887c9a33d311314c588c

Govind Singh Bora

हँसाया है तुमको, सताया है तुमको यार अपने दिल में बसाया है तुमको


जाने कैसा जादू तेरा छाया है मुझ पर


तेरे बाद भी ख़ुद में पाया है तुमको


मैं भूल गया पेड़, वो शहर, वो गालियाँ एक पल भी मैंने ना भुलाया है तुमको


इस तरह समायी हो रूह में तुम मेरे


अपना आधा हिस्सा बताया है तुमको


तेरे बिन जीना अब नहीं है मुमकिन क्यों ये भला ना समझ आया है तुमको !!

©Govind Singh Bora
  #yogaday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile