Nojoto: Largest Storytelling Platform
akhileshkumar3463
  • 13Stories
  • 33Followers
  • 99Love
    584Views

Akhilesh Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
6c6bf4d91dcc1eb37206719bea946b37

Akhilesh Kumar

यूँ ही सदा रहे हर्षित,
नवपुष्प सदृश मुखचन्द्र तुम्हारा।
जीवन की इस कठिन राह में,
यूँ ही स्वर्णिम रहे सवेरा।।

पथ में कितने भी काँटें हों,
रुकना न तुम हार मानकर।
या फिर कितने अवरोधक हों,
झुकना न तुम हार मानकर।।

आगे सदा बढ़े चलना तुम,
मंजिल मिल ही जाएगी।
यदि फूलों के सेज लगे हों,
सोना न तुम लक्ष्य भूलकर।।

जीवन पथ है भूल-भुलैया,
यदि तुम इसमें भटक गए।
मंजिल दूर चली जाएगी,
यदि अपनों से बिछड़ गए।।

चलना तुम खूब सोच-समझकर,
यदि मंजिल को पाना है।
आलस्य और निद्रा को त्यागो,
यदि जग में नाम कमाना है।।

जन्मदिवस के शुभ अवसर पर,
बस तुमसे ऐसी है आश,
जीवन में इतनी प्रगति करो कि,
छू लो तुम नीला आकाश।।

*-जन्मदिवस की हार्दिक शुभ कामनाएँ*-
                                ~अखिलेश कुमार

©Akhilesh Kumar Happy B'day

Happy B'day

6c6bf4d91dcc1eb37206719bea946b37

Akhilesh Kumar

आज यही कहना है सबसे, बाधाओं  से  मत घबराना,
 जो कुछ मिले राह में तुमको हर्षित मन से अपनाना!!

 ये दुनिया तो चिरकाल से संघर्षों की गाथा है, 
 राहों में कांटे आने से तुम पीछे मत हट जाना!!

यदि देखो इतिहास उठाकर सब लोगों ने है माना, 
बिन संघर्ष नहीं है संभव इस दुनिया में मंजिल पाना!

तुमको यदि मंजिल पाना है तो अविरल गति से चलना होगा, 
कितनी भी बाधाएँ आएँ तुमको नहीं ठहरना होगा!!

 नदियों के नित चलने से ही उसका जल निर्मल रहता है,
 दुर्गंध दूर से ही उठती है जिसका जल ठहरा रहता है!

 चाहे देखो सूर्य चंद्र को अविरल गति से चलते हैं,
 कितनी भी सर्दी गर्मी हो कभी नहीं वे रुकते हैं!

 इनके रस्ते में भी काँटे समय-समय पर आते हैं,
 पर ये काँटों से विचलित हो कभी नहीं घबराते हैं!

 नदियों के राहों को हरदम चट्टानों ने ने रोका है,
 पर नदियाँ कब रूकती है? ये एक लहर का झोंका है!

 सूर्य चंद्र के राहों में भी राहु-केतु तो आते हैं,
 पर इतना सामर्थ्य कहाँ? ये इनको रोक न पाते हैं!

 इन सब से से तुम सीखो यारों! बाधाएँ कितनी भी आएँ, 
पर इतना सामर्थ्य रखो कि तुम्हें देख कर डर जाएँ !

इन बाधाओं के सर पर ही चढ़कर तुमको चलना होगा,
हर बाधा और विघ्न भूलकर तुमको आगे बढ़ना होगा!!

  ~~                                ~☆अखिलेश कुमार

©Akhilesh Kumar बाधाएँ कितनी भी आएँ..

बाधाएँ कितनी भी आएँ..

6c6bf4d91dcc1eb37206719bea946b37

Akhilesh Kumar

Happy Friendship Day.

Happy Friendship Day. #FriendshipDay

6c6bf4d91dcc1eb37206719bea946b37

Akhilesh Kumar

अंधकार मय जीवन लेकर, 
गुरु चरणों में आया था! 
मैं अबोध अदना सा बालक,
कुहरे सा बस छाया था!!

कृपा-दृष्टि तब किया आपने, 
कोटि-कोटि उपकार किया! 
महामूर्ख और अज्ञानी का, 
शिष्य रूप स्वीकार किया!! 

पाया जब मैं शरण आपकी, 
जीवन मेरा धन्य हुआ! 
सर पर फेरा हाथ आपने,
सौ जन्मों का पुण्य हुआ!! 

तब शिल्पी बन गढ़ा आपने, 
एक सुंदर सा रूप दिया! 
फिर नक्काशी करके उस पर, 
उत्कृष्ट गुणों से पूर्ण किया!! 

कभी कभी जब बन कुम्हार, 
मिट्टी से निर्मित किया घड़ा! 
ऊपर से तो थाप लगाई,
अंत:स्थल में हाथ रखा!! 

दीप प्रज्वलित किया हृदय में, 
अंधकार को दूर किया, 
अपने अविरल ज्ञानपुञ्ज से, 
हमको भी परिपूर्ण किया!! 

चरण कमल को छूकर अब मैं, 
स्वर्ग सुखों का पान करूँ! 
ईश्वर रूपी गुरु आपको, 
बारंबार प्रणाम करूं!!🙏🙏

©Akhilesh Kumar Happy Guru Purnima🙏🙏

Happy Guru Purnima🙏🙏

6c6bf4d91dcc1eb37206719bea946b37

Akhilesh Kumar

पिता

कभी अभिमान तो कभी स्वाभिमान हैं पिता,
कभी धरती तो कभी आसमान हैं पिता!
कभी मान तो कभी सम्मान हैं पिता, 
मेरे सपनों की उड़ान हैं पिता!!

कभी मस्ती तो कभी अनुशासन हैं पिता,
कभी मौन तो कभी भाषण हैं पिता!
कभी परिचय तो कभी पहचान हैं पिता, 
मेरे दिल के अरमान हैं पिता!!

कभी स्वच्छंदता तो कभी बंधन हैं पिता,
कभी हास्य तो कभी क्रंदन हैं पिता!
कभी झिड़की तो कभी अभिनंदन हैं पिता,
मेरे हृदय की स्पंदन हैं पिता!!

कभी तप तो कभी वरदान हैं पिता,
कभी भक्त तो कभी भगवान हैं पिता!
कभी गीता तो कभी कुरान हैं पिता,
मेरी आन मान और शान हैं पिता!!

                                                ~आकांक्षा पांडेय

©Akhilesh Kumar #FathersDay2021
6c6bf4d91dcc1eb37206719bea946b37

Akhilesh Kumar

#rain
6c6bf4d91dcc1eb37206719bea946b37

Akhilesh Kumar

विपरीत परिस्थितियों में भी सामान्य बने रहना सबसे बड़ी कला है।

©Akhilesh Kumar 😊😊

😊😊

6c6bf4d91dcc1eb37206719bea946b37

Akhilesh Kumar

सुख तो किसी के भी साथ बाँटा जा सकता है, 

लेकिन

दु:ख बाँटने के लिए किसी विशेष व्यक्ति की आवश्यकता होती है!

©Akhilesh Kumar 😔😔

#Hopeless

😔😔 #Hopeless

6c6bf4d91dcc1eb37206719bea946b37

Akhilesh Kumar

समझ नहीं आता है अब तो कैसी विपदा आन पड़ी,
पवन-पुत्र के होते भी कैसे पवन (हवा) की कमी पड़ी!

क्यों याद नहीं करते हो बल को तुमने समुद्र को लाँघा है,
लाए हो संजीवनी समय पर लक्ष्मण ने मूर्छा त्यागा है!

इस विपदा को देख-देख क्यों खड़े हुए हो हाथ बाँध?
क्या उन विपदाओं से भी बढ़कर दीख रही ये बाधा है?

या फिर अब भी  इंतजार है आकर कोई जगाए तुमको,
जामवंत बन भूली शक्ति फिर से याद दिलाए तुमको!

ऐसा न हो जामवंत भी चिर-निद्रा में सोए हो,
कलयुग की ये देख त्रासदी फूट-फूट कर रोए हों!

अब तो तुमको खुद ही अपनी शक्ति याद दिलानी होगी,
नष्ट हो रही मानवता की फिर से लाज बचानी होगी!!

🙏🙏*जय बजरंगबली सदा सहाय*🙏🙏

©Akhilesh Kumar हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏🙏

#hanumanjayanti

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ🙏🙏 #hanumanjayanti

6c6bf4d91dcc1eb37206719bea946b37

Akhilesh Kumar

कदम पर कदम मौत का कारवाँ है...

#PowerOfPrayer  Bijendra Singh Pal Suman Zaniyan Prajwal Bhalerao

कदम पर कदम मौत का कारवाँ है... #PowerOfPrayer Bijendra Singh Pal Suman Zaniyan Prajwal Bhalerao

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile