Nojoto: Largest Storytelling Platform
nirmitsinghpaliw6261
  • 10Stories
  • 4.6KFollowers
  • 40Love
    0Views

Nirmit Singh Paliwal

poet , writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
6ce349b847485bda3b1086692644c580

Nirmit Singh Paliwal

उस समय दुनिया के लिए भोर था 
दुनिया के लिए चाँद फिर से चकोर था 
वो दो बजे उठा या चलो कुछ पहले या बाद में 
उठा उठ या कुछ और ही था 
उस छोटी सी मडई में जहाँ उसका पूरा संसार था 
कोने में दरी बिछाकर बच्चे के साथ उसकी अर्धांगनी 
या यूँ कहें कि इस दुःख में उसकी सहभागी 
टूटी सी खटिया पर वो खुद पड़ा था 
उस समय दुनिया के लिए उस समय भोर था 
कई कष्टों ने उसे घेर रखा था 
साहूकार की उधारी बैंक का लोन
तो बच्चे को नयी ड्रेस और स्कूल भेजने का वादा 
इन सब जिम्मेदारियों से मजबूर था
या परिवार का मुखिया होने का कसूर था
दुनिया के लिए उस समय भोर था 
दुनिया के लिए चाँद फिर से चकोर था 
काफी देर तक पड़ा रहा कभी उठता तो कभी लेटता
काफी जद्दोजहद में मशगूल था
या सबके खुश चेहरे देखना उसका सुरूर था
या ये परिवार का मुखिया होने का कसूर था 
कहने को समाज का अन्नदाता पर ईश्वर की कहर के मजबूर था
उस समय दुनिया के लिए भोर था 
मन बना ही लिया उसने आखिरकार बीवी को जगाया
तब तक सुबह हो गयी 
हाथों में सबके लिए दूध का गिलास 
जिसमें जहर था मिलाया 
क्या करे बेचारा ईश्वर के कहर के मजबूर था 
दूध सबको पिलाया खुद भी पीया 
आत्मसम्मान का गुरूर जो था
वो एक किसान था ईश्वर की कहर के आगे मजबूर था 
उस समय दुनिया के लिए भोर था 
दुनिया के लिए चाँद फिर से चकोर था ।। #NojotoQuote किसान 
#SBSCNojoto

किसान #sbscnojoto

6ce349b847485bda3b1086692644c580

Nirmit Singh Paliwal

चली है धरती चला समंदर
 चला आसमां मस्त कलंदर
 अपनी ही धुन में है चलता
 राम नाम की माला जपके
 मुंह में धब्बा काला रखके
 मुंह में राम बगल में छुरी
 करता अपनी हसरत पूरी
 तभी मचा है आज बवंडर
 चली है धरती चला समंदर
 चला आसमां मस्त कलंदर
 राजा रंक को धोखा देता
 फकीर बने ईश्वर से सुंदर
 धोखा फरेब की इस दुनिया में
 सखा ने घोंपा भाई को खंजर
 पाप लोभ के चाहत में
 सत्य पराजित और प्रताड़ित
 सच रहता है अब दब के अंदर
 चली है धरती चला समंदर
 चला आसमां मस्त कलंदर
 काले बादल छाए रहते हैं
 नफरत का विश फैलाए रहते हैं
 दंगों के बदले इनकी दुकान है चलती
 नफरत की तूफान है चलती
 सच्चाई की जो बात कही है
 दुनिया को ले साथ चली है
 देखो इन में कैसा मचा बवंडर
 अब कैसे कौन बनेगा सिकंदर
चली है धरती चला समंदर
चला आसमां मस्त कलंदर 
 #NojotoQuote चली है धरती 
#Astitva

चली है धरती #Astitva

6ce349b847485bda3b1086692644c580

Nirmit Singh Paliwal

जमाने की भीड़ में वो खुद को कहीं छोड़ आया
वादा जिन्दगी से जिन्दगी भर साथ निभाने का तोड़ आया
बड़ी शिकायतें हैं उसे खुदा से जो
इतनी मिन्नतों के बाद भी उसे उसकी मोहब्बत मोड़ ना पाया

6ce349b847485bda3b1086692644c580

Nirmit Singh Paliwal

खुद की खुदगर्ज़ आदतों को छोड़ आया

तेरे इश्क में खुदा से भी नाता तोड़ आया love  Nojoto

love Nojoto

6ce349b847485bda3b1086692644c580

Nirmit Singh Paliwal

हर तरफ बस एक ही नाम है होठों पर मोहब्बत हाथों में जाम है

हर तरफ बस एक ही नाम है होठों पर मोहब्बत हाथों में जाम है

6ce349b847485bda3b1086692644c580

Nirmit Singh Paliwal

ऐ दिलबर जरा सोच, 
ये कुछ दिनों की मोहब्बत में इतनी चाहत है ।
तो माँ के प्यार में कितनी ताकत होगी ।। ऐ दिलबर जरा सोच, 
ये कुछ दिनों की मोहब्बत में इतनी चाहत है ।
तो माँ के प्यार में कितनी ताकत होगी ।।

ऐ दिलबर जरा सोच, ये कुछ दिनों की मोहब्बत में इतनी चाहत है । तो माँ के प्यार में कितनी ताकत होगी ।।

6ce349b847485bda3b1086692644c580

Nirmit Singh Paliwal

#2liner कभी उनकी दुआ तो कभी डांट भी काम आती है वो माँ ही तो है जिनके आँचल तले सारी कायनात साथ रहती हैं। #Poetry #Quotes

#2liner कभी उनकी दुआ तो कभी डांट भी काम आती है वो माँ ही तो है जिनके आँचल तले सारी कायनात साथ रहती हैं। #Poetry #Quotes

6ce349b847485bda3b1086692644c580

Nirmit Singh Paliwal

आज सहम सा गया ये जमाना बुझ गये सारी उम्मीदों के चिराग एक दूसरे के आरोपों तले दब गये सब दो गुटों में बट गया ये समाज समझ नहीं पा रहे हैं हम किसी का मिजाज आज दो गुटों में बट गया ये समाज कोई अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकता तो कोई झूठी इंसानियत का अलापता राग #Poetry

आज सहम सा गया ये जमाना बुझ गये सारी उम्मीदों के चिराग एक दूसरे के आरोपों तले दब गये सब दो गुटों में बट गया ये समाज समझ नहीं पा रहे हैं हम किसी का मिजाज आज दो गुटों में बट गया ये समाज कोई अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकता तो कोई झूठी इंसानियत का अलापता राग #Poetry

6ce349b847485bda3b1086692644c580

Nirmit Singh Paliwal

#april #sharaab #zindagi #nirmit #youth
6ce349b847485bda3b1086692644c580

Nirmit Singh Paliwal

#love #pyaar #love_jihad #nirmit
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile