Nojoto: Largest Storytelling Platform
neenusingla5487
  • 58Stories
  • 94Followers
  • 229Love
    0Views

Neenu Singla

  • Popular
  • Latest
  • Video
6d54c09612e3b871ee75509ee40250a8

Neenu Singla

साँवले से रंग ने कमाल कर दिया ।
छू कर मुझे #मालामाल कर दिया।।
उसकी छुवन में क्या सफ़ा था दोस्तो।
मिलाकर दिल से दिल निहाल कर दिया।
6d54c09612e3b871ee75509ee40250a8

Neenu Singla

कुछ यूँ बदल गये हम ,तुझे पाने के बाद।।
आँखे खुली हो या बन्द ,मुस्कुराते रहते है।।
तू ख्यालों में ही हो,तो भी कोई गम नही ।
तेरे नाम का गीत ,गुनगुनाते रहते है।। #Happy_holi
6d54c09612e3b871ee75509ee40250a8

Neenu Singla

बात हो इबादत की तो सिर झुका लेते है ।।
हम तेरे कदमों की धूल को माथे से लगा लेते है।।
ना गिला ना शिकायत उस खुदा से कोई,
तुम जितने भी मेरे हो,उसी में रज़ा लेते है।। #Functions_of_Universe
6d54c09612e3b871ee75509ee40250a8

Neenu Singla

पहलू में तेरे आ गए है ,अब कोई और ठिकाना नही चाहिए।
हम तो आशिक है जनाब के, अब कोई और बहाना नही चाहिए ।। #Love
6d54c09612e3b871ee75509ee40250a8

Neenu Singla

आज कोई फिर मेरे आशियाने में लौट आया।।
महक उठी है कलियाँ,कोई भवरा लौट आया।।

6d54c09612e3b871ee75509ee40250a8

Neenu Singla

आ जाते है कभी 
दहलीज पर मेरी 
#टूटे हुए ख्वाबों के 
#टुकडे सरकते हुए।
देख कर मेरे दिल की 
बादशही अंदाज को
हैरत होती है उन्हें भी
वापिस मुड़ते हुए।।
6d54c09612e3b871ee75509ee40250a8

Neenu Singla

एक और बारिश... आज फिर से आई है।
यह बारिश ,उसी बारिश की याद लाई है।।

काली घटाओ का घूमड़कर ,आसमान पर छाना।
तेरे पतले से आचंल का ,हवा के साथ बतियाना ।
काली जुल्फ़ो से शराबी, पानी का बह जाना ।।
मचल्ती आंखों मे उमिदों की झंकार लाई है।
यह बारिश ,उस बारिश की याद लाई है।।

6d54c09612e3b871ee75509ee40250a8

Neenu Singla

फर्क नही पडता ,
     रहे कहीं भी जिस्म मेरा ।
पर तू सपनो की तरह,
      आँखो में पलता है ।।
कहने को नदारद
       है तू महफिल से।
पर तू मेरे साये के ,
     साथ साथ चलता है ।।।

6d54c09612e3b871ee75509ee40250a8

Neenu Singla

कयामत की रात आई है ,
संग तारों की बारात लाई है।
लब खामोश,निगाह झुकी झुकी
मोहब्बत की सौगात लाई है।।

6d54c09612e3b871ee75509ee40250a8

Neenu Singla

चाहे तू कभी भी पूछ लेना उस आसमान से ।
कितनी बातें की हैं मैने ,तेरी उस जहान से।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile