Nojoto: Largest Storytelling Platform
yogeshsanwal4085
  • 25Stories
  • 25Followers
  • 212Love
    21Views

unknownfakir

मै एक दर्द हू उससे ज्यादा क्या लिखु ।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6d68d286020485ca15449e7cce14ddd3

unknownfakir

achievements of india

achievements of india #nojotovideo

6d68d286020485ca15449e7cce14ddd3

unknownfakir

ये इश्क है जनाब कोई विरासत नही
यहाॅ जंग तो है पर इसमें कोई सियासत नही
होगे तुम शहंशाह पर ये कोई रियासत नही
..............
अब तुम कहोगे ये बारिश तुमने करवाई है
मै कहता हू देख इन आंखो मे ये उनकी बेवफाई है।
6d68d286020485ca15449e7cce14ddd3

unknownfakir

मेरी खुली आंखो का ख्वाब हो तुम
मेरी अॉखो से निकला सैलाब हो तुम
क्या खता हमसे हुई, जो इस कदर भूल गए
दिया दर्द इतना गहरा था कि हम सह ना सके
बस! तेरा नाम लिया और फंदे पे झूल गए। #alone
6d68d286020485ca15449e7cce14ddd3

unknownfakir

मैने देखा है ......
बियाबान को शहर और शहर को कब्रिस्तान होते
जवान को बुढ़ा और बुढे़ को बेजान होते
वो तो हमारा डर है , इच्छाएॅ है कुछ पाने की,
वर्ना शायद आज विलुप्त भगवान होते । #humanity in redzone

#HUmanity in redzone

6d68d286020485ca15449e7cce14ddd3

unknownfakir

माना कि तु मेरा भूत थी...
पर मै तुझे भविष्य बनने नही दूंगा
अभी जिंदा हू अंदर से,
तेरा असर खुद पर बढ़ने नही दूंगा
हां थी तु सब-कुछ मेरा पहले,
पर अब तेरी छाया भी खुद पर पड़ने नही दूंगा ।

©unknownfakir

6d68d286020485ca15449e7cce14ddd3

unknownfakir

कि दोस्त तुम मानो या न मानो.....
आज थोड़ा-सा इश्क को इज़्जत दी है मैने
क्या पता असर पुरे शहर मे हो.. nocaption 😶😶

nocaption 😶😶

6d68d286020485ca15449e7cce14ddd3

unknownfakir

कि तुम मेरी जिंदगी का 
एक पन्ना नही पुरी किताब  हो,
आधी इसे लिखने मे लगी और 
आधी मिटाने में । #dhokebaaj
6d68d286020485ca15449e7cce14ddd3

unknownfakir

कि इस खेल के उस्ताद ने,
ही उस्ताद मुझे बनाया है
कल तक था उसका वक्त,
पर आज मेरा आया है #dhokebaaj
6d68d286020485ca15449e7cce14ddd3

unknownfakir

जब वो तेरा था ही नही तो दुख किस बात का
जमाना हॅसेगा तेरी एक तरफा मोहब्बत पे दोस्त
खुद को खुश रख और भुल जा
वर्ना ये दिखावटी सुख किस बात का
वो जिसका था उसका हो गया
जो तेरा है एक रोज मिल ही जाएगा
क्यू रोता है मुसाफिर इस गलतफहमी मे,
कि अब भी वो तेरे लिए लौट आएगा। #surajbro.
6d68d286020485ca15449e7cce14ddd3

unknownfakir

क्यो मुझे बदनाम करते हो
यू सरेआम करते हो,
क्या बिगाड़ा है मैने
जो मेरे कफन का इंतेजाम करते हो। #Life
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile