Nojoto: Largest Storytelling Platform
riturai9983
  • 36Stories
  • 165Followers
  • 1.2KLove
    773Views

Ritu Rai

Kalam se pyar h✍️

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6d925f20d3eb0e12f2ae6f27cefc2619

Ritu Rai

मुझपर नशा हैं तेरे होठों का,
जिसकी खुशबू सिर्फ मेरी है ,
सुरूर मुझपर तेरी आंखों का,
जिसमे तस्वीर सिर्फ मेरी है 
मुझे इश्क है तेरी बातों से ,
वो बाते जो सिर्फ मेरी है ,
तू सिर्फ चाहत नहीं ,
मोहब्बत है मेरी,
मोहब्बत जो सिर्फ मेरी है ...🤍

©Ritu Rai
6d925f20d3eb0e12f2ae6f27cefc2619

Ritu Rai

 तुम्हारी शरारती आंखो में खो जाना भी तो इश्क है,
तुम्हारी कही बातों को खुद से दोहराना भी तो इश्क है,
 तुम्हारी बचकानी हरकतों पर घंटो मुस्कुराना भी तो इश्क है,
तुम्हें किसी और का होता देख जल जाना भी तो इश्क है ,
 तुम्हारी एक झलक पर मर मिट जाना भी तो इश्क है ,
कैसे कहें इश्क नहीं है तुमसे,
मेरा तुमसे कुछ ना कह पाना भी तो इश्क है ...!!!

©Ritu Rai
6d925f20d3eb0e12f2ae6f27cefc2619

Ritu Rai

ना जाने कहीं जाने की जल्दी क्यूं है तुम्हें ,
फ़ुरसत से ठहरते  किसी शाम तो क्या बात थी,
नज़रें बिछाएं रखतें हैं कई दीदार को तुम्हारे,
यूं कभी हमारी गली आते तो क्या बात थी,
सुनें हैं दिल चुराने में मशहूर तुम्हारे  किस्से कई ,
कभी हमसे दिल लगातें तो क्या बात थी,
हमसे दिल लगातें तो क्या बात थी...🤍

©Ritu Rai #Thoughts

Thoughts #Quotes

6d925f20d3eb0e12f2ae6f27cefc2619

Ritu Rai

एक ख्वाहिश थी जो मुकम्मल ना हुई और एक चाहत तुम्हारी जो बदलती नहीं
 एक मोहब्बत थी जो हासिल ना हुई और एक आरज़ू तुम्हें पाने की जो मिटती नहीं...

©Ritu Rai #Thinking
6d925f20d3eb0e12f2ae6f27cefc2619

Ritu Rai

तेरे इश्क में मैं बांवरी सी हो जाऊं
तु बन मेरा श्याम मैं तेरी सांवरी सी हो जाऊं...

©Ritu Rai #Stars
6d925f20d3eb0e12f2ae6f27cefc2619

Ritu Rai

सुखे पत्तों को चाहत आज बरसात की है,
सायरा को चाहत आज अल्फाज़ की है...❤️

©Ritu Rai #vacation
6d925f20d3eb0e12f2ae6f27cefc2619

Ritu Rai

मंजिल साथ ना भी मिले  तो क्या गम है,
तेरा साथ ही काफ़ी है सफ़र के लिए,
तू मुझसे कुछ ना भी कहे तो क्या गम है,
तेरी परवाह ही काफ़ी है सफ़र के लिए,
तू मेरा ना भी हुआ तो क्या गम है,
तेरी चाहत ही काफ़ी है सफ़र के लिए...

©Ritu Rai #Ring
6d925f20d3eb0e12f2ae6f27cefc2619

Ritu Rai

मैं खामोश रहने वाली 
तुझसे हाल कहने लगी 
मैं कभी न ठहरने वाली 
तेरी राह तकने लगी 
मैं अपनी धुन में रहने वाली
 तेरी परवाह करने लगी
 मैं धारा सी बहनें वाली
तेरी राधा बनने लगी...🤍

©Ritu Rai #sharadpurnima
6d925f20d3eb0e12f2ae6f27cefc2619

Ritu Rai

निकलें थे सफ़र पर अकेले,
बस राह  में कुछ दोस्त बन गए,
'तुम कौन हो' से वो अजनबी,
'अब बस तुम ही हो'तक पहुंचे,
और सफ़र के वो साथी,
जिंदगी के ख़ास लोग बन गए,
'तुम्हें ही डांट पड़ेगी' से शुरू हुआ ये याराना,
'चलो साथ में मार खाएंगे'पर आ पहुंचा,
और साथ के वो यार ,
कभी साथ न छोड़ने वाले कुछ लोग बन गए।

©Ritu Rai #OneSeason  Ibrat
6d925f20d3eb0e12f2ae6f27cefc2619

Ritu Rai

कभी छोड़ न पाईं मैं
आदत चाय की
आदत तेरे अहसास कि 
ये मोहब्बत हैं ये तो नहीं पता
बस आदत मुझे तेरी 
मेरी सुबह-शाम की चाय सी...

©Ritu Rai #teaandyou  Ibrat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile