Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubham6499
  • 252Stories
  • 9Followers
  • 7Love
    1.5KViews

Shubham

  • Popular
  • Latest
  • Video
6de98b36526a4d760d3856db12460ac0

Shubham

दिन जैसे दिन नहीं, रातों सी रातें नहीं लगती
सुकून की तलाश में सुकून से आँखें नहीं लगती
यूँ तो कुछ नहीं, एक बात लगती है आज कल
आज कल दिल को किसी की बातें नहीं लगती
 #Fear
6de98b36526a4d760d3856db12460ac0

Shubham

एक लड़की के जिसके साथ रहने का मन हो 
जिसको देखें तो लगे के देखना ही दर्शन हो

जिससे मिलने के बाद ही समझ में आईं हैं
जितनी बातें भी सबने आज तक पढ़ाई हैं  एक लड़की

एक लड़की

6de98b36526a4d760d3856db12460ac0

Shubham

एक लड़की के जिसने काम ये भी कर डाला
चाह से कर दिया हमे भी चाहने वाला
एक लड़की के जिसने आस्था जगा दी है
एक लड़की के जिसने जिंदगी बना दी है mi

mi

6de98b36526a4d760d3856db12460ac0

Shubham

शोर का पल भी तेरे बिन सज़ा बन जाता है ।
तुझे छेड़ने सा मज़ा मुझे कहीं नहीं आता है । समय से

समय से

6de98b36526a4d760d3856db12460ac0

Shubham

अब बड़े हैं हम चाहे , निडर खड़े हैं हम चाहे
हर डर को भगाने का श्रेय तुमको ही तो है ना
हमको समझे जमाना या न ही समझे मगर
हुनर समझने का आज भी पास तुम्हारे ही है माँ

🐼 #mothersday
6de98b36526a4d760d3856db12460ac0

Shubham

जो लिखा था पिछली साल वही सैलाब हो तुम
तुम्हारी आँखों में उतरूँ तो फिर तालाब हो तुम
इत्र की भी महक फीकी लगे जिसके आगे वो
मेरी ज़िंदगी में महकता हुआ मेरा गुलाब हो तुम
— % & #1st Rose

#1st Rose

6de98b36526a4d760d3856db12460ac0

Shubham

इस कदर है तुमसे मोहोब्बत का असर के ,
तुम्हारे ख्यालों को हटाने के लिए खुद को व्यस्त रखना भी गुनाह लगता है ।

🐼— % & #Reborn
6de98b36526a4d760d3856db12460ac0

Shubham

एक तेरे होने से लगता है के ये जहाँ पाया 
हाथ तूने ही थामा जब भी मैं लड़खड़ाया
ख़्वाहिशों में था मिलना गले जिस तरह से
कल हक़ीक़त में वैसे ही तुमने गले लगाया

-🐼

6de98b36526a4d760d3856db12460ac0

Shubham

मैं चाँद हूँ अगर तुम्हारी रातों का
तो तुम भी चाँद की चाँदनी हो 
 हूँ मैं सबसे करीब ,पास तुम्हारे
तुम भी तो मेरी रागिनी हो

मैं कहाँ अभी इतना लायक जो
हर खुसी कर सकूँ मैं पूरी
अगर तुम्हारी जन्नत हूँ तो 
बिन तुम्हारे मैं हूँ अधूरी 

मैं था अगर शुरआत तुम्हारी तो
मैंने तुम्हारे साथ नया जीवन पाया
एक साँस भर की दूरी भी तो
मैं ना साथ तुम्हारे रख पाया 

ये दोनों का ही प्यार है जो 
आँखों में दिखता है क्या कहिए नहीं
हो भी जो कोई तुम्हारे जैसी
मुझको तो लेकिन वो चाहिए नहीं

तेरे ही फूलों के रंग से
डूबा मेरा गुलिस्तां का सा है
तू फूल है तो मैं भँवरा
यह दिल तेरा प्यासा सा है

भगवान करे तुम्हारे जीवन में
ना कोई कभी कमी रहे
मेरे प्यार की नमी भी ऐसे
तुम्हारे जीवन में जीवन भर बनी रहे
 reply

reply

6de98b36526a4d760d3856db12460ac0

Shubham

दिन का उजाला हो तुम रात का चाँद हो तुम, 
मेरे दिल के सबसे करीब सबसे पास हो तुम...

तुमसे वो पाया है जो ना पाया कभी किसी और से,
तुझमें देखी है अपनी जन्नत जो ना देखी कभी किसी और में...

जिस दिन तुमसे पहचान हुई लगा ज़िन्दगी की नई शुरुआत हुई, 
छुआ इस तरह से तुमने जिस्म मेरा रोम रोम से मैं आबाद हुई....

इस कदर मुहब्बत हो गई है तुमसे जिसे छोड़ना हमारे बस में नहीं,
जब आयेंगे घर तुम्हारे अर्धांगिनी बनकर तुम भी कहोगे इसके जैसे दूजी नहीं... 

हमने अपना सबकुछ तुम्हारे नाम कर दिया है,
तुमने तो हमारा जीवन ही गुलिस्ताँ कर दिया है ।

तुम हो तो किस बात की कमी है ,
हमारे जीवन रूपी पौधे में तुम्हारे प्रेम की ही तो नमी है..... Most precious

Most precious

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile