Nojoto: Largest Storytelling Platform
geetmisha1858
  • 673Stories
  • 581Followers
  • 4.4KLove
    49.7KViews

Geet Misha

#kattarHINDU

  • Popular
  • Latest
  • Video
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

समान तो हाथ की उंगलियां भी नहीं होती सरकार
मुठ्ठी बांधने (ताकत) के लिए किसी को छोटा 
तो किसी को बड़ा होना पड़ता हैं 

क्या हो अगर समानता के चक्कर में आदमी भी बच्चे करने लगे?

©Geet Misha
  #womanequality 

क्या हो अगर समानता के चक्कर में आदमी भी बच्चे करने लगे?

#womanequality क्या हो अगर समानता के चक्कर में आदमी भी बच्चे करने लगे? #Thoughts

6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

तुम्हारा सबसे बड़ा दोस्त हैं कोई
तो वो सिर्फ तुम हो 
और अगर कोई तुम्हारा सबसे बड़ा शत्रु हो सकता हैं 
तो वो भी सिर्फ तुम ही हो सकतें हो
ये तुम पर निर्भर करता है 
कि तुम खुद का क्या बनना चाहते हो मित्र या शत्रु ।

©Geet Misha
  #Raat तुम पर निर्भर करता है 
कि तुम खुद का क्या बनना चाहते हो मित्र या शत्रु ।

#Raat तुम पर निर्भर करता है कि तुम खुद का क्या बनना चाहते हो मित्र या शत्रु । #Thoughts

6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

दर्द हर वक्त
दर्द बनकर ही याद आएगा
तुम चाहें " होता हैं " कह कर भूलना चाहो
या " माफ़ कर दिया" बोल कर।

©Geet Misha
  #Pain
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

सम्भल कर चल मेरे दिल
आगे का सोच कर आज को मत बर्बाद कर
आज को आज ही रहने दे
 आज को कल मत कर

©Geet Misha
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

मानो तो मन सैलाब विचारों का
ना मानो तो मन खाली घर जैसा
एक मन चोर जैसा तो दूसरा मन सोने के मोल जैसा
मन चाहे तो बुन के जाल उलझा दे बड़े बड़े ज्ञानी को
ना चाहे तो कुतर के जाल उड जाएं आजाद परिंदे सा
मन का ख़ाली होना भी बवाल, 
मन में कुछ दबे रहना भी जी का जंजाल।

©Geet Misha
  मन का।

मन का। #Thoughts

6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

सुकून की तशाल रही उम्र भर
पर हिस्से सिर्फ बेचैन रहना ही आया
ख्वाब तो बहुत देखा
पर उन ख़्वाबों से भी कुछ ना पाया
हर बार क़दम यहीं सोच के आगे बढ़ाया
कि हर बार धोखेबाज नहीं होगी जिंदगी 
पर क्या करें
हर बार जिंदगी ने मायूसी ही थमाया।

©Geet Misha
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

ज़िन्दगी मेरा एक काम कर दे 
सबको भूल जाऊं मैं खुद की चाहत में
ऐसी एक पहचान दे
प्यार हो मुझको मुझसे
ऐसा कोई इनाम दे
रोना भी आए और खुल के हंस भी सकूं 
ऐसी एक शाम दे
ज़िन्दगी मेरा एक काम कर दे
साथ बैठ मेरे और मुझे उम्मीदों से भर दे।

©Geet Misha

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile