Nojoto: Largest Storytelling Platform
geetmisha1858
  • 673Stories
  • 581Followers
  • 4.4KLove
    49.7KViews

Geet Misha

#kattarHINDU

  • Popular
  • Latest
  • Video
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

समान तो हाथ की उंगलियां भी नहीं होती सरकार
मुठ्ठी बांधने (ताकत) के लिए किसी को छोटा 
तो किसी को बड़ा होना पड़ता हैं 

क्या हो अगर समानता के चक्कर में आदमी भी बच्चे करने लगे?

©Geet Misha
  #womanequality 

क्या हो अगर समानता के चक्कर में आदमी भी बच्चे करने लगे?

#womanequality क्या हो अगर समानता के चक्कर में आदमी भी बच्चे करने लगे? #Thoughts

67 Views

6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

शोर में लोग अक्सर ख़ामोशी ढूंढते हैं
पर ख़ामोशी में छूपे शोर को कोई नहीं ढूंढता।

©Geet Misha
  #Shajar
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

सबक सिखाना सबको आता हैं
पर सबक  सिखने में दिलचस्पी नहीं होती लोगों की।

©Geet Misha
  #Shajar
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

समय ने सिखा ही दिया दर्द को छुपाना
मुझे तो लगा था लोगों को दर्द बताने से कम होता हैं

©Geet Misha
  #baarish
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha


ख़ुशी से जीना है तो मजबूत रहो
वरना मजबूरी में भी जिंदा रहा जा सकता हैं।

©Geet Misha
  #akela Rule for life

#akela Rule for life #Thoughts

107 Views

6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

चिरागों के जलनें से रौशनी होती हैं
कहने वालो
 कभी वहां रहने वालो के दिलों से तो पूछों।

©Geet Misha
  #adventure
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

मुझे ये स्वार्थी शब्द पसंद नहीं
क्योंकि जब मैं गलती करती हूं
तो वहां गलत, मैं और सिर्फ मैं होती हूं ।
पर जब मैं खुद के बारे में सोचने 
या खुद की परवाह करने लगती हूं 
तो लोगों को खटकने लगती हूं 
कहते हैं क्या किया हैं उसने, बस अपने बारे में सोचती हैं 
घर वालों की भी परवाह नहीं करती
पर मुझे लगता हैं, 
अगर मैंने जिंदगी में कुछ नहीं किया होता
 तो शायद घर वाले भी मेरी परवाह नहीं करते, कुछ कहने से पहले,
सब लोग सिखाते हैं आगे बढ़ना
 पर ये भूल जाते हैं आगे जाने पर बहुत सी चीजें छूट जाती हैं
आखिर दो हाथों में कितना समेट सकते हैं कुछ तो फिसलेगा ही
इसलिए मैं स्वार्थी नहीं प्रेक्टिकल हैं
उन सब को मेरा प्रणाम जो स्वार्थी हैं क्योंकि दुनिया आप बदलोगे
कहने वाले, कुछ ना कुछ तो कहेंगे।

©Geet Misha
  #Kaarya #पत्र #Self
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

एक सच्चाई ये भी हैं 
 जिसको जरुरत हैं उसी के पास खुद्दारी भी हैं
जिससे वो मांगना चाहता तो हैं पर मांगता नहीं
और जो मांगता हैं उसे जरुरत नहीं होती
उसे मांगने की आदत होती हैं।


आपके आस पास भी ऐसे लोग मिल जाएंगे।

©Geet Misha
  #Gulaab
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

उन रिश्तों को छोड़ देना ही अच्छा होता हैं
जो तुम्हारी कमजोरी का फायदा उठाएं
या तुम्हें कमजोर बनाएं

©Geet Misha
  #DiyaSalaai
6f30f7aac4cfeab2e107dcf7f2c98d45

Geet Misha

लोगों को सच इतना पसंद हैं
सिर्फ सच ही बोलते हैं
पर जब उनको सच सुननें की बात आती हैं
तो बुरा मान लेते हैं
क्योंकि मोटा कहने में अच्छा लगता हैं सुनने में नहीं।

©Geet Misha
  #WoRaat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile