Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8493771256
  • 60Stories
  • 150Followers
  • 433Love
    0Views

सुमित कुमार गुप्ता

सिम्पल सा लड़का हु और लिखने की आदत है

  • Popular
  • Latest
  • Video
6f5cfc3176515ba3875766e0110409f5

सुमित कुमार गुप्ता

हर बहन के पास रावण जैसा भाई होना चाहिए,
तभी इस कलियुग में लड़कियां बिना किसी भय के रह सकती है,
औऱ मैं अपनी बहन का रावण भाई हूँ
🔱 रावण

रावण

6f5cfc3176515ba3875766e0110409f5

सुमित कुमार गुप्ता

वो तो चार दिन का प्यार समझकर भूल गई हमको,
उनको क्या पता ये इन्तेजार कितना पुराना था चार दिनों का प्यार

चार दिनों का प्यार

6f5cfc3176515ba3875766e0110409f5

सुमित कुमार गुप्ता

World Poetry Day 21 March तुम मेरी ख्वाइश नही,
जरूरत हो
मेरे लिए प्यार की मूरत हो,
तुझे पता नही तुम कितनी हसीन हो,
मेरी आँखों में देखो तब पता चलेगा की कितनी खूबसूरत हो खूबसूरत

खूबसूरत

6f5cfc3176515ba3875766e0110409f5

सुमित कुमार गुप्ता

World Poetry Day 21 March हम आप लोगों के लिए साथ खड़े हैं,
क्या आप खुद की सुरक्षा के लिए अपने घरों में नही रह सकते हैं
राष्ट्रहित में योगदान दें,घरों में रहे और एक अच्छे नागरिक के कर्तव्य का पालन करें go corona go

go corona go

6f5cfc3176515ba3875766e0110409f5

सुमित कुमार गुप्ता

मुझसे बिछड़कर वो खुशी से जीये जा रहे हैं
जो मेरे बगैर इक पल न जी सकते थे आज वो किसी औऱ से वादे किए जा रहे हैं
हम भी कितने नादान हैं जो उनकी वादों में सच्चाई अब तक देख रहे हैं
औऱ वो लगातार वादे पर वादे किए जा रहे हैं वादा

वादा

6f5cfc3176515ba3875766e0110409f5

सुमित कुमार गुप्ता

अगर हम बुरे हैं तो बुरे ही सही,
लेकिन लोगों के जज्बात से नही खेलते हैं
हमने तो ऐसे भी लोग देखे हैं जो चेहरे पर हंसी
औऱ दिल में कुछ औऱ ही रखते हैं,
लोग कहते हैं बहुत कड़वा बोलते हैं आप,
हम ने कहा, सच बोलते हैं औऱ मुह पर बोलते हैं सच

सच

6f5cfc3176515ba3875766e0110409f5

सुमित कुमार गुप्ता

दिल जिसे चाहता रहा बड़ी शिद्दत से
वो किसी औऱ को कबूल हो गई
कुछ कमी रही हमारी दुआ में ये खुदा
या तुझसे ही कोई भूल हो गई
💔💔💔 दुआ

दुआ

6f5cfc3176515ba3875766e0110409f5

सुमित कुमार गुप्ता

Alone  प्यार आप से करते हैं मुलाकात की कोशिश नही
मुहब्बत दिल से करते हैं दिखावे की जरूरत नही
समझना होगा तो खुद समझ जाओगी
फिलहाल समझाने की इच्छा नही # समझ #

# समझ #

6f5cfc3176515ba3875766e0110409f5

सुमित कुमार गुप्ता

इक छोटी सी भूल ने मुझे क्या बना डाला
रहना चाहता था पास मैं जिसके, हमेशा के लिए मुसाफिर बना डाला इक भूल

इक भूल

6f5cfc3176515ba3875766e0110409f5

सुमित कुमार गुप्ता

बुरा न मानो होली है कह अब कोई मनमानी न कर पाएगा
जोर जबरदस्ती से अब कोई चीर हरण न कर पाएगा
रंग लगाने के दौरान कोई नीच काम न कर पाएगा
होली के नाम पर कोई अश्लील मज़ाक न कर पाएगा
क्योंकि जब बात  इज्जत पर बन आएगी तब होली बुरी हो जाएगी

नारी का सम्मान करें 
🙏🙏🙏 होली बुरी हो जायेगी

होली बुरी हो जायेगी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile