Nojoto: Largest Storytelling Platform
suryapratapsingh1433
  • 23Stories
  • 570Followers
  • 296Love
    1.2KViews

surya pratap singh rana

I m just २३

  • Popular
  • Latest
  • Video
6f86d47f2c5795d210638a3585456335

surya pratap singh rana

उसकी गली से गुजर के देख

महक पुरानी आती है

महबूब बेशक बदला है उसने

इत्र वही लगाती है quotes on love

quotes on love #Quotes

6f86d47f2c5795d210638a3585456335

surya pratap singh rana

मेरे बाद वो किसी और से मिलने जा रहा है 
ना जाने वो कितनों के दिल बहला रहा है

एक मैं शर्म का घूंट पीकर चुप बैठा हूं
एक वो बेशर्मी की हद पीता जा रहा है

उसको इस बात का इल्म नहीं है और
उसके ख्याल से मेरा सर फट्टा जा रहा है

हां मैं खुदको समझा रहा हूं मगर
फिर भी मुझे रोना आ रहा है

©surya pratap singh rana #HeartBreak
6f86d47f2c5795d210638a3585456335

surya pratap singh rana

कि काश मै भी एक दरिया होता
उसकी हर साँस का ज़रिया होता
वो मुझे भी अपना कह कर पुकारता
और ये सुनना भी कितना बढिया होता

©surya pratap singh rana #MereKhayaal
6f86d47f2c5795d210638a3585456335

surya pratap singh rana

मैं नए इश्क से मिलता हूं

रोज़ नए एहसास के साथ

इश्क़ मुझे सच्चा होता है

रोज़ नए महबूब के साथ

©surya pratap singh rana
6f86d47f2c5795d210638a3585456335

surya pratap singh rana

उसकी-मेरी खुशियों में बस इतना सा अंतर है मेरे दोस्त,

 कि उसकी खुशियां मुझसे है और मेरे खुशियां उस से ।

©surya pratap singh rana उसकी ओर मेरी बातें

उसकी ओर मेरी बातें #विचार

6f86d47f2c5795d210638a3585456335

surya pratap singh rana

ख्याल

उसका ख्याल मेरे सिरहाने पर से नहीं जाता है

मैं जब भी सोने जाता हूं वो दिल में उतर आता है

मैं रोता बिलखता उसे मिट जाने का कहता हूं

मेरे आंसुओ को देख भी वो तरस नहीं खाता है

ये ख्याल कोई मेरा अपना भी तो नहीं है

ना जाने फिर भी क्यों मुझपर इतना हक़ जताता है

थक कर इस से उलझते हुए में सो जाता हूं 

दिल से निकल ये फिर सिरहाने में छुप जाता है

©surya pratap singh rana #ख्याल
6f86d47f2c5795d210638a3585456335

surya pratap singh rana

उस रोज़ जब वो मेरी गली से होकर गुजरा था


बीते पलों को मैने भी याद किया था,


 मै अब भी उसे यादों में संजोए रखता हूं


उसने तब भी मुझे जाने दिया था ।

©surya pratap singh rana soul

soul

6f86d47f2c5795d210638a3585456335

surya pratap singh rana

मेरा चांद वही है जो रोज़ रात मेरे आंगन में चांदनी बिखेरता है 

मैं यूं ही किसी के हुस्न पे मर कर उसे चांद नहीं कहता

©surya pratap singh rana #RAMADAAN
6f86d47f2c5795d210638a3585456335

surya pratap singh rana

बस में होती मुहब्बत अगर

तो हम भी करते किसी एक से

 कमबख्त ये बस ही नहीं चलता 

इसलिए हर-एक से करते हैं

©surya pratap singh rana #lost
6f86d47f2c5795d210638a3585456335

surya pratap singh rana

तेरा चले जाना मुझको कुछ यूं सताता रहा 

मेरे अंदर के सारे ऐब मुझको गिनाता रहा, 

मैने चाहा भी कई दफा तुझको भूल जाना 

तेरी याद का जुगनू हर दफा जगमगाता रहा ।

©surya pratap singh rana #matterofheart
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile