Nojoto: Largest Storytelling Platform
sameershukla6223
  • 22Stories
  • 102Followers
  • 267Love
    9.4KViews

Nandini shukla

ख्वाइश नहीं मशहूर होने की, लोग मुझे जानते हैं, मेरे लिए इतना ही काफी हैं।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6f938b34e1bcd452aeb33e639d21e198

Nandini shukla

तिरी याद कुछ इस कदर आती रहीं,
इस रूह को तरसाती, तड़पाती रहीं,
मैं भी गीत लिखती, गुनगुनाती रही,
कुछ इस कदर तिरी याद को भुलाती रहीं...✍🏻❤️

©Nandini shukla
  #Titliyaan #यादआतेहो  Lalit Saxena advocate SURAJ PAL SINGH Rakesh Srivastava Anjali Yadav अहिरानी Lucknow Rekha Ratnani

#Titliyaan #यादआतेहो Lalit Saxena advocate SURAJ PAL SINGH Rakesh Srivastava Anjali Yadav अहिरानी Lucknow Rekha Ratnani #कविता

6f938b34e1bcd452aeb33e639d21e198

Nandini shukla

भाई बहन के प्रेम की गाथा मैं शब्दों में कैसे ढालूॅं,
प्रसिद्ध हैं अनगिनत कहानियां इक पन्नों में मै क्या- क्या कह डालूं,
मां -बाप के बाद इक यार हमारा होता है,
भाई जैसे चिराग़ से रौशन परिवार हमारा होता है।
बहन तो प्रवाहित अविरल नदी,
 भाई धार नदी का होता हैं।
थोड़ी दोस्ती, थोड़ी शरारतें, खुशियां साझा करना, तो गम खुद ही साझा होता हैं।
वेद, पुराण, भगवत गीता में भी भाई बहन के प्रेम की गाथा गाई जाती हैं,
रक्षाबंधन के महापर्व पर बहन राखी को प्रतीक बनाती हैं,
यह अवसर मिले हमको जन्मों तक यह कहके त्यौहार मनाती हैं,
भाई भी इस बन्धन में बंधकर शपथ यह तो लेता है,
करूंगा जन्मों तक बहन की रक्षा,कर्तव्य हमारा होता हैं।
वो भाई होता किस्मत वाला,जिसकी बहना होती हैं,
वो बहना होती किस्मत वाली जिसका भाई होता है।
दुआ करती हूं उनके खातिर, जिस बहना का हैं भाई नहीं,
हां दुख उसको भी होती होगी, जब पर्व लोग मनाते होंगे,
दुखी ना हो तू बहना, तू उस ईश्वर को भाई मान ले,
देगा वो सारी खुशियां तू उसको राखी बांध दें।
हां दुख उस भाई को भी होता होगा, 
जिसकी हैं बहना नही,
प्रार्थना करती हूं मैं ईश्वर से,
 मुझे ऐसे भाई का भी साथ मिले, 
अहसास ना होने दूं उसको इक बहन से ज्यादा उसको हमसे प्यार मिले।
ये खून से बना रिश्ता है, ये रक्त में बंधा बन्धन है,
ये रिश्ते इक दूजे में सिमटे,ये अपार प्रेम का संगम हैं।
आओ संग खुशियां बांटें, राखी जैसा त्योहार मनाए,
भाई -बहन के प्रेम की गाथा इक स्वर में संग -संग गाए।
चलो रक्षाबंधन जैसा महापर्व त्यौहार मनाए- 2
             ~~नंदिनी शुक्ला ~~~

©Nandini shukla
  #rakshabandhan  Sethi Ji advocate SURAJ PAL SINGH Rakesh Srivastava Lalit Saxena Rekha Ratnani

#rakshabandhan Sethi Ji advocate SURAJ PAL SINGH Rakesh Srivastava Lalit Saxena Rekha Ratnani #कविता

6f938b34e1bcd452aeb33e639d21e198

Nandini shukla

खोल उन पन्नों को
जहां प्रेरणाओं की बातें हुईं थीं।
खोल उन पन्नों को,
जहां व्यथित हृदय की व्यथाएं हुई थी।
पढ़ लें उन पन्नों को भी,
जहां व्यक्त मनोदशाएं हुईं थीं।

अब कर आलोचना तू स्वयं की,
किस पथ पर चल रही तू पथिक,
हौसले अब भी तुम में,
फासले को दूर कर।
निभा लें इस मनमीत के संग प्रीत को,
अनंत, अविभाज्य है जो।
सर्वज्ञ तू कहां? 
अल्पज्ञ है, अज्ञान है,
अबोध हैं, अंजान है।
जोड़ मुझसे नाते तू,
ये पहला प्रेम प्रतिपल तेरे साथ हैं।
अब खोल पलके अपनी,
सोच किस्से अपनी,
भूल इन लम्हों को अपनी दिवानगी लिख,
जोड़ कुछ उन पन्नों को जिसमें अपनी कहानी लिख।।

©Nandini shukla
  #womenlife  Rakesh Srivastava Lalit Saxena Pooja Udeshi Niyaz siddiqui Chhavi

#womenlife Rakesh Srivastava Lalit Saxena Pooja Udeshi Niyaz siddiqui Chhavi #कविता

6f938b34e1bcd452aeb33e639d21e198

Nandini shukla

बनते -बनते बिगड़ गई
जो कहनी थी बातें सारी।
लबों पे आके ठहर गई,
जो कहनी थी बातें सारी 
 बनते - बनते बिगड़ गई,
 जो दिल में दबी थी जज्बातें सारी।।

©Nandini shukla
  #batein
6f938b34e1bcd452aeb33e639d21e198

Nandini shukla

बस कुछ सपने हैं,
पूरा करने दो ना,
पंख कट चुके हैं मेरे,
पर जख्म को भरकर,
 उड़ने का हौसला दो ना।।

 जीत तेरी हमेशा हो आई,
चल मान लिया, तू शतरंज में माहिर बहुत था,
बस इसी गुरूर में मुझे भी इक बार,
लड़ने का मौका दो ना।।

कई बाजी तू जीत आई,
ये आतिशबाजी मेरी होने दो ना।
इतिहास में अब भी कुछ पन्ने कोरे हैं,
उन पर कलम की स्याही मेरी होने दो ना।।
               ~~नंदिनी शुक्ला
    ******बस यूं ही*******

©Nandini shukla
  #girl #life #hard  Anupriya Sujata jha Uday Kanwar Lalit Saxena Rakesh Srivastava

#girl life #Hard Anupriya Sujata jha Uday Kanwar Lalit Saxena Rakesh Srivastava #कविता

6f938b34e1bcd452aeb33e639d21e198

Nandini shukla

ख्वाहिशें खुशियों की रख,
भले ही ये दर्द कितना ही क्यों ना आजमाएं तुम्हें,
मुस्कुराहटें सजाएं अधरों पर रख,
भले ही ये दर्द क्यों ना रुलाए तुम्हें,
हौसला अफजाई बनाएं तूं रख,
भले ही ये दर्द मुकाम हासिल करने में बाधाएं अनगिनत लाए ही क्यों ना,
भरोसा ईश्वर पर रख,
बस याद इतना रहें,
दर्द से रिश्ता ना रख।।

©Nandini shukla
  #दर्द_और_खामोंशियाँ 
#दर्द_भरे_दिल_की_आवाज 
#दर्द से रिश्ता ना रख
6f938b34e1bcd452aeb33e639d21e198

Nandini shukla

हाँ मानती हूं साहब,
मैं भी*वैलेंटाइन डे*को "ब्लैक डे" के रूप में,
क्योंकि इश्क, इबादत और शहादत
सब कुछ मुझे अपने तिरंगे की हिफाज़त में ही नज़र आता है।।😥🇮🇳

©Nandini shukla
  #ValentinesDay 
#pulwama_attack 
#भारत_माता_की_जय 
#आर्मी_हिंदुस्तान_के_शान
6f938b34e1bcd452aeb33e639d21e198

Nandini shukla

अहसास, जज़्बात, तेरे साथ होने का आभास,
हर दिन, हर वक्त, हर पल होता हैं साहब,
हम हिंदुस्तानी "वेलेंटाइन डे" ही नहीं मानते।।❤️

©Nandini shukla
  #ValentinesDay
6f938b34e1bcd452aeb33e639d21e198

Nandini shukla

#Friend
6f938b34e1bcd452aeb33e639d21e198

Nandini shukla

#DearGOD
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile