Nojoto: Largest Storytelling Platform
roshanpyare2776
  • 40Stories
  • 86Followers
  • 362Love
    62Views

Roshan Pyare

माँ दरवाजा "तकती" रह गयी .......😭 बेटा बॉर्डर से ही "स्वर्ग" चला गया 😭!!

  • Popular
  • Latest
  • Video
6f9d8c17e83bd8ea6da8f11675ed96ee

Roshan Pyare

क्यों एक साथ एक पल में सारी उलझने सुलझ नहीं सकती मेरी
....??
 क्या जरुरी है हर बार मेरा उलझ उलझ कर जीना.. 
खुशियां दस्तक भी देती है तो मैं खुल के जी नही पाती उन्हें। 
जाने क्यों जी भरा सा रहता है..

प्यारे🙁 #StreetNight
6f9d8c17e83bd8ea6da8f11675ed96ee

Roshan Pyare

भैया💥
अपनी कमियों को दुनिया से छिपाइए, 
परन्तु अपनी कमियाँ कभी भी स्वयं से मत छिपाइए क्योंकि 
अपनी कमियाँ स्वयं से छिपाने का मतलब होता है, 
अपने आप को स्वयं तबाह करना।

प्यारे🖤 #opensky
6f9d8c17e83bd8ea6da8f11675ed96ee

Roshan Pyare

किसी को प्रेम करना अलग बात है और किसी को 
चाहना अलग।
क्योंकि यह जरूरी  नहीं जिसे आप चाहते हों 
उससे प्यार भी करते हो, मगर यह आवश्यक है 
कि जिससे प्यार है उसे चाहते जरूर होगे.


प्यारे🖤 #opensky
6f9d8c17e83bd8ea6da8f11675ed96ee

Roshan Pyare

देखो भैया💯
जो इंसान बीती यादों को याद करके दुखी होता रहता है 
वह अपने जीवन में आने वाली
      नई खुशियों को भी खो देता है.....!!  

प्यारे🖤 #opensky
6f9d8c17e83bd8ea6da8f11675ed96ee

Roshan Pyare

लो जी महान अमिताभ बच्चन जैसी दीवार को भी कोरोना हो गय
और यहां तुम सब हेरा फेरी करके बिना मास्क 
पहने बाजार में मर्द बने घूम रहे हो
अरे सुधर जाओ कमीनो🙏🏻
बेटा ये अग्निपथ है जो घर पर रुकेगा वही शहंशाह बनेगा
नहीं तो सोच लो कहीं डॉन बनने के चक्कर में लावारिस न बन जाओ
कोई सूर्यवंशम बचाने नहीं आएगा


इसीलिए घर में रहो स्वच्छ रहो
(प्यारे)🙏🏻 #piano
6f9d8c17e83bd8ea6da8f11675ed96ee

Roshan Pyare

मगर भाई यह तब आसान हो जाता है 
जब उस शख्स ने उसे भुला देने के लिए
 याद रखने से ज़्यादा वजहें दी हो
तब शायद भूलना आसान होता है और ज़रूरी भी

प्यारे🙏🏻 #opensky
6f9d8c17e83bd8ea6da8f11675ed96ee

Roshan Pyare

भूलना बहुत जरूरी तो हो जाता है मगर ये असंभव होता है
 क्योंकि तब तो भुला देने से ज्यादा याद रखने की वजहें हो जातीं हैं
 बेशक वो यादें आपको तकलीफ ही क्यों न दें 
तब भी नहीं निकल पाओगे उन यादों के दायरे से बाहर


प्यारे #opensky
6f9d8c17e83bd8ea6da8f11675ed96ee

Roshan Pyare

१



भूलना इसलिए भी मुश्किल होता है 
क्योंकि भूलना सिर्फ एक इंसान को नहीं होता
उसके साथ ही भूलना होता है वो एक दौर,
वो साथ जिये पल, वो खूबसूरत यादें, 
वो कभी खत्म न होने वाली बातें
, वो लड़ना झगड़ना और उसके बाद रूठना मनाना, 
वो प्यार...जिस'को भूलने लिए शायद एक उम्र कम व जिंदगी छोटी है!


प्यारे🖤 #opensky
6f9d8c17e83bd8ea6da8f11675ed96ee

Roshan Pyare

जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे। 
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल
 और सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।

प्यारे💔 #opensky
6f9d8c17e83bd8ea6da8f11675ed96ee

Roshan Pyare

लोग कुछ बनना चाहते है, 
कुछ हासिल करना चाहते है, 
लेकिन कुछ करना नहीं चाहते।
ऐसे कैसे चलेगा भैया

प्यारे💔 #opensky
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile