Nojoto: Largest Storytelling Platform
adilalikhan2680
  • 91Stories
  • 716Followers
  • 1.2KLove
    405Views

Adil Ali Khan

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6fbf87c0d742b57f72c90c6c90b160b4

Adil Ali Khan

में   इतना  क्यूं   तड़पने लगा हूं
मिट्टी का पुतला बिखरने लगा हूं
तेरी तस्वीर दिखती है मेरी आंखों में
आईना  देखने से  डरने लगा हूं!

©Adil Ali Khan Heartbroken

Heartbroken

6fbf87c0d742b57f72c90c6c90b160b4

Adil Ali Khan

लूटा है मुझे गैरों नें
अपने ही कहाँ कम थे यारों
नासूर बन कर दिल में उतरे 
मोहब्बत के ज़ख्म थे यारों

 जिनकी जुल्फों में मगन थे
वो सौदागर निकले 
  सब आंसुओ में धुल गए,  
बे वजह के वहम थे यारों

©Adil Ali Khan #meltingdown
6fbf87c0d742b57f72c90c6c90b160b4

Adil Ali Khan

इक और बीत गया रे सावन
मानू बीत गया इक जीवन
बीत गए हैं पावन कितने
ऐसे  बीत ना जाए यौवन

बेठा हूं मालिक के दर पे 
लेकर अपना तन और मन
बेठी है वो दर पे किसके 
सूना कब से  मेरा आंगन 

तारे गिनते गिनते अब तो 
खुद ही तारे हो गए नैयन 
मेरा भी हिस्सा हो जन में 
इतनी ही  कृपा हो राजन 

कालू, बिट्टू, सोना, मोना
सब हो भर दिया रे मन
कहीं खो गई भूलभुलैया 
कैसे काटू में इक तन 

आदिल खान

©Adil Ali Khan #standAlone
6fbf87c0d742b57f72c90c6c90b160b4

Adil Ali Khan

जब आंसू बन जाते हैं लफ़्ज़ों के परिंदे
उनकी उड़ान की कोई हद नहीं होती!

Unknown

©Adil Ali Khan #Olympic2021
6fbf87c0d742b57f72c90c6c90b160b4

Adil Ali Khan

बर्बाद करती है जिन्हें अँधेरों से प्यार है
 बदल ए शाद किताबें चिराग मांगती है!
शब को बेठे अल सुबह हो गई आदिल 
चश्म कहां बीनाई का हिसाब मांगती है! 
     
          
                         (शाद - खुशी (सफलता) , चिराग - रोशनी) 
                           (रात को पढ़ना मुराद है)                
                         (शब - रात, चश्म - आंखे, बीनाई - देखना )

©Adil Ali Khan #fourlinepoetry
6fbf87c0d742b57f72c90c6c90b160b4

Adil Ali Khan

हज़ारों ख्वाहिशें सज़ा हो गई    
फकत अब दर्द की इन्तहा हो गई 

दिल चाक देता है मर्ज़ रफ्ता रफ्ता
कुछ इस तरह हस्ती तबाह हो गई 

इस बुरे में अपनों को जाना
कुछ गैरों से सुलह हो गई 

बाहर निकलना अब नहीं मुनासिब    
ज़हरीली आदिल फिज़ा हो गई

©Adil Ali Khan #covid19
6fbf87c0d742b57f72c90c6c90b160b4

Adil Ali Khan

फिर  वहीं खिलखिलाता जहां हूं
उम्मीद हूं में अहल ए हिन्दुस्तां हूं 

दस्तूर देखा है मेरे मुल्क मिल्लत का 
में खुशतरीन इबारत का निशाँ हूं 

फकत ऊंचा है बहोत आखिर सिरा 
परवाज़ ए हद में आखिर आसमां हूं 

मिट्टी नहीं है दौलत मेरे कदमों में 
हस्ती है फानी के मिट्टी का आईना हूं 

डोर बड़ी कच्ची लगती है जिंदगी की 
फ़ौलादी मगर हिम्मत का कारवाँ हूं

©Adil Ali Khan #ilovemyIndia
6fbf87c0d742b57f72c90c6c90b160b4

Adil Ali Khan

खूबसूरत नहीं थे ये बागों के पहरे
तेरे आने से ही रौनक हुई है

अगर तुम ना आते ये रौनक ना होती
फूलों में एसी रंगत ना होती

अगर तुम ना आते ये चाहत ना होती
तेरे फिर ना जाने की हसरत ना होती 

अगर तुम ना आते ये हसीं पल ना होते 
हम मकतुल ना होते तुम क़ातिल ना होते 

दिलकश नहीं थे ये चांद से चहरे 
तेरे आने से ही रौनक हुई है

©Adil Ali Khan #wetogether
6fbf87c0d742b57f72c90c6c90b160b4

Adil Ali Khan

रोक ले दिल को, गिरने  से पहले
हजार दफ़ा मरोगे, मरने से पहले
ये दरिया ए इश्क़ है, बड़ा गहरा है 
अच्छा है नाप ले ,उतरने से पहले

©Adil Ali Khan #standAlone
6fbf87c0d742b57f72c90c6c90b160b4

Adil Ali Khan

उनसे दूर किनारों से समंदर की गहराई नज़र नहीं आती
 अंधेरों में कभी कोई परछाई नज़र नहीं आती
दिल ओ जान, दौलत सब उनपर कुर्बान कर बेठे 
उन्हें फिर हम में कोई अच्छाई नज़र नहीं आती

©Adil Ali Khan #PoetInYou
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile