Nojoto: Largest Storytelling Platform
desirock6852
  • 36Stories
  • 131Followers
  • 321Love
    487Views

पंकज चौरसिया

  • Popular
  • Latest
  • Video
70a640a3c485af19bf29d1c83b4c685f

पंकज चौरसिया

साजिशें कुछ यूँ हुई हैं साथ हमारे 
गमों में कोई नही रहा पास हमारे..

खंजर से जख्म जिसने भी दिए हमको
वो सभी लोग कभी थे खास हमारे..

हमसे जुबानी जंग ठीक नही साहब 
तुम्हे जुबान नही आएंगे रास हमारे...!

©पंकज चौरसिया #lonely
70a640a3c485af19bf29d1c83b4c685f

पंकज चौरसिया

बात  इधर  उधर  तो   बहुत  घुमाई जा  सकती है
पर सच्चाई  भला  कब तक  छुपाई  जा सकती है  

खून से बना  कर   मां   जो  बच्चे   को पिलाती है 
उस  दूध की कीमत  कैसे   चुकाई  जा सकती  है

मुश्किल  है  लड़ना अकेले   गर  किसी  बुराई  से 
उसके खिलाफ मुहिम भी तो चलाई जा सकती है

सहरा   की   प्यास   तो  समंदर   बुझा  सकता  है 
पर समंदर  की प्यास  कैसे  बुझाई  जा सकती  है

नहीं   हल  निकलता   गर  तोप  और   बंदूकों   से 
लड़ाई   प्यार  से  भी  तो  सुलझाई जा  सकती  है

खींच  दी   है   दिलों   में   गर   दीवार   मजहब  ने  
उसमें कोई  खिड़की भी तो  बनाई  जा  सकती  है

किसी बेबस पे ज़ुल्म देख गर कुछ नहीं कर सकते
तो शर्म  से  यह   गर्दन  तो   झुकाई   जा सकती है 

दुनिया  भर  के  वैद्य  जब बेबसी  से  हाथ जोड़ दें
तो  दवा  ए  दुआ  भी तो  आजमाई जा सकती  है 

अपनी  असलियत  तो  दौलत  से छुपा लेगा  कोई
पर   औकात  भला कब तक छुपाई  जा सकती है 

राह  मुश्किल  होती  है  ज़रा   वक़्त  लग  जाता  है 
दौलत तो  ईमानदारी   से  भी कमाई  जा  सकती है

चलो   मान   लिया  हमने   कि   बेगुनाह   है  ' राज ' 
पर उस पर कोई तोहमत  तो  लगाई  जा  सकती है

©पंकज चौरसिया
  #Stars
70a640a3c485af19bf29d1c83b4c685f

पंकज चौरसिया

बात सह गए तो
रिश्ते रह गए,
         
         बात कह गए तो
           रिश्ते ढह गए...

©पंकज चौरसिया #chaurasiya_samajwadi
70a640a3c485af19bf29d1c83b4c685f

पंकज चौरसिया

दोस्त बन बन के मिले मुझको मिटाने वाले,

मैंने देखे हैं कई रंग बदलने वाले.

©पंकज चौरसिया
  #chaurasiya_samajwadi
70a640a3c485af19bf29d1c83b4c685f

पंकज चौरसिया

दिल के बहलाने का सामान न समझा जाए ... 

मुझ को अब इतना भी आसान न समझा जाए...

©पंकज चौरसिया #chaurasiya_samajwadi
70a640a3c485af19bf29d1c83b4c685f

पंकज चौरसिया

सीख जाते जो हम भी चापलूसी का पैंतरा न जाने कितने पदों से नवाजे जाते, 
पर हमें मंजूर न थी जमीर बेच कर जमींदार कहलाना।

©पंकज चौरसिया
70a640a3c485af19bf29d1c83b4c685f

पंकज चौरसिया

हम हार्डवेयर थे, हार्डवेयर ही रह गए
तुम सॉफ्टवेयर थी, अपडेट होती रही
मैं इतिहास सा था विवादित रहा,
वो भूगोल सी थी बदलती रही ।

©पंकज चौरसिया #my
70a640a3c485af19bf29d1c83b4c685f

पंकज चौरसिया

रिश्ते तोड़ देना 
हमारी फितरत में नही !!

हम तो बदनाम हैं 
रिश्ते निभाने के लिए !!

©पंकज चौरसिया #Walk
70a640a3c485af19bf29d1c83b4c685f

पंकज चौरसिया

हर किसी  के पास अपने अपने मायने है ,

खुद को छोड़ सिर्फ दुसरो के लिए आईने है

©पंकज चौरसिया #Suicide
70a640a3c485af19bf29d1c83b4c685f

पंकज चौरसिया

ये मेहबूब की खूबसूरती है,या मौहब्बत का असर है,
सारी कुदरत नज़र आये उन्हीं में जो खुद से बेखबर हैं ।

©पंकज चौरसिया #MusicLove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile