Nojoto: Largest Storytelling Platform
garima8542619456825
  • 15Stories
  • 57Followers
  • 167Love
    5.7KViews

Garima

  • Popular
  • Latest
  • Video
7154262bbe8543713816f0ac55fb6359

Garima

7154262bbe8543713816f0ac55fb6359

Garima

mst jigyasa

mst jigyasa #Memes

7154262bbe8543713816f0ac55fb6359

Garima

एक व्यापारी व्यापर करने के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाता था बिच में रेगिस्तान का कुछ इलाका पड़ता था। वह आदमी एक Negative सोच वाला इंसान था हमेशा शिकायत करता रहता था की मेरे पास ये नहीं है वो नहीं है इसकी कमी है उसकी कमी है।

एक दिन वह रेगिस्तान में से गुजर रहा था तभी उसकी पानी की बोतल खाली हो जाती है उसे बड़ी जोर की प्यास लगती है लेकिन रेगिस्तान में पानी ना मिलने की वजह से उसे बहुत गुस्सा आता है और बोलता है की कितना ख़राब जगह है ना कोई पेड़ ना पानी रास्ता भी लम्बा है रेगिस्तान पार करना पड़ता है।

तभी आसमान की तरफ देख करके कहता है की भगवान ये कैसा जगह बना दी है आप ने। अगर मेरे पास में बहुत सारा पानी होता बहुत सारे संसाधन होते तो इस जगह पर हरियाली कर देता बहुत सारा पेड़ लगा देता। वह आदमी ऊपर देखकर ये सब बाते कह रहा होता है और ऐसा लग रहा था की जैसे ऊपर वाले से जवाब का प्रतीक्षा कर रहा हो की भगवान कुछ कह दे।

अब चमत्कार ये हुआ की वह जैसे ही निचे देखा उसे अपने आँखों के सामने एक कुआ दिखाई दिया वह पूरी तरह से घबड़ा गया क्योकि उसने कभी भी उस रेगिस्तान में कुआ नहीं देखा था।

©Garima
  #ddlj
7154262bbe8543713816f0ac55fb6359

Garima

वह कुए के पास पंहुचा और देखा की कुआ पूरी तरह पानी से भरा हुआ है परन्तु वह आदमी Negative सोच वाला था और हमेशा शिकायत करता रहता था और फिर से आसमान की तरफ देखते हुए बोला भगवान पानी से भरा हुआ कुआ तो दे दिया लेकिन पानी निकलूंगा कैसे। तो इस बार जब वह निचे देखा तो फिर से चमत्कार हुआ उसे कुए के पास रस्सी और बाल्टी दिखाई दी लेकिन आदमी फिर से ऊपर देखा और बोला भगवान अब इस पानी को ले जाऊंगा कैसे।

तभी उसको अहसास हुआ जैसे उसके पीछे कोई है वह पीछे मुड़कर देखा तो एक ऊंट खड़ा हुआ होता है वह पूरी तरह से घबड़ा गया सोचने लगा की ये तो सच में होने लग रहा है मै बातो बातो में कह तो दिया अब मुझे यहाँ हरियाली करनी पड़ेगी और पेड़ लगाने की जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी।

आदमी को पानी से भरा हुआ कुआ मिल गया, बाल्टी और रस्सी मिल गयी, पानी को ले जाने के लिए ऊंट भी मिल गया सब कुछ मिल गया। अब वह आदमी सोच रहा था की ये मै बातो बातो में क्या बोल दिया ये तो गड़बड़ हो गया। अब वह तेजी से दौड़कर भागने लगा। वह भाग रहा था उस जिम्मेदारी से बच रहा था तभी एक कागज उड़ते हुए आया और इसके सरीर से चिपक गया।

उसने जब उस कागज को देखा तो उसपर लिखा हुआ था की मैंने तुम्हे पानी दिया, कुआ दिया, रस्सी और बाल्टी दिया, पानी को ले जाने के लिए साधन दिया फिर भी क्यों बचकर भाग रहे हो। उस आदमी को लगा की मेरे साथ पता नहीं क्या हो रहा है। वह दौड़ते-दौड़ते रेगिस्तान को पार कर लिया लेकिन उस रेगिस्तान को हरा भरा नहीं बनाया।

यह कहानी हमें सिखाती है की हम में से बहुत सारे लोग ये कहते है की बड़े स्कूल में पढ़ लिया होता या बड़े कॉलेज में चला गया होता तो ये कर लेता, अगर मेरे पास बहुत सारा पैसा होता तो ये कर लेता, मेरा बॉस मेरा साथ नहीं देता है नहीं तो मै पता नहीं क्या कर देता। हम हमेशा शिकायते ढूढ़ा करते है, अपनी जिम्मेदारी से बचकर भाग रहे होते है। ये कहानी हमें सिखाती है की लाइफ में हम जो कुछ भी कर रहे है 100 % जिम्मेदारी हमारी है की उस काम को बिना किसी शिकायत के पूरा करे तो दुसरो पर दोष देना उनकी गलतिया बताना बंद कीजिये अपनी गलतियों को सुधारना सुरु कीजिये।

©Garima
  #PriyankaMeme
7154262bbe8543713816f0ac55fb6359

Garima


आज की प्रेरणा

वार्तालाप की वास्तविक कला केवल सही समय पर सही बात कहने मे नहीं है लेकिन उत्तेजित करने वाले समय पर गलत बातें ना करने मे है मौन की शक्ति से सहनशीलता की शक्ति को बढ़ाने का अनुभव करें


The Real Art Of Conversation Is Not Only to Say Right Thing At The Right Time. the power of tolerance.

At The Tempting Moment. Experience the power of silence and increasing

©Garima
  katu satya

katu satya #विचार

7154262bbe8543713816f0ac55fb6359

Garima



1. प्रकृति का पहला नियम : यदि खेत में बीज न डालें जाएं, तो कुदरत उसे घास-फूस से भर देती हैं !! ठीक उसी तरह से दिमाग में सकारात्मक विचार न भरे जाएँ, तो नकारात्मक विचार अपनी जगह बना ही लेती है !!! 2. प्रकृति का दूसरा नियम : जिसके पास जो होता है,

वह वही बांटता है !!

सुखी सुख बांटता है !!

• दुःखी दुःख बांटता है !!

• ज्ञानी ज्ञान बांटता है !!

• भ्रमित भ्रम बांटता है !!

• भयभीत भय बांटता है !!

3. प्रकृति का तिसरा नियम आपको जीवन में जो

भी मिले, उसे पचाना सीखो क्योंकि ; • भोजन न पचने पर रोग बढते है !!

• पैसा न पचने पर, दिखावा बढता है !!

• बात न पचने पर, चुगली बढ़ती है !!

• प्रशंसा न पचने पर, अंहकार बढता है !!

• निंदा न पचने पर, दुश्मनी बढ़ती है !!

• राज न पचने पर, खतरा बढ़ता है !!

• दुःख न पचने पर, निराशा बढ़ती है !!

• सुख न पचने पर, पाप बढता है !!

बात कड़वी बहुत है, पर सत्य है !!!

©Garima
  satyata
7154262bbe8543713816f0ac55fb6359

Garima

वो लोग इस इंसीडेंट से घबड़ा गए थे तक़रीबन 10 मिनट बाद गाड़ी एक पुराने कब्रिस्तान से गुजरती है उस हाईवे पर एक कब्रिस्तान भी पड़ता था गाड़ी जैसे ही उस कब्रिस्तान से गुजरती है उन्हें कब्र के पास वही पुरानी ट्रक दिखती है जो थोड़ी देर पहले उनकी जान की दुश्मन बनी थी।

राजीव – साहिल गाड़ी रोक वो देख।

अमित – अरे ये तो वही ट्रक है जिसने हमें परेशान कर दिया था।

साहिल – मुझे लगता है की हमें एक बार जाकर देखना चाहिए की बात क्या है।

अमित – तू पागल हो गया है क्या.. आधी रात इस तरह कब्रिस्तान में जाने की बात कर रहा है अरे मरना है क्या।

अमित उन्हें वहा जाने से रोकने की कोशिश करता है लेकिन तभी उन्हें उसी ट्रक से एक आदमी उतरता दीखता है जिसने काले कपड़े पहने हुए थे और उसके सर पर एक टोपी था वह लगभग 7 फ़ीट लम्बा और हट्टा-कट्टा था यह देखकर ना जाने क्यो सबकी उत्सुकता और बढ़ गयी और अमित के अलावा सभी उस आदमी के बारे में पता लगाने के लिए उत्सुक हो गए।

सभी उस आदमी के पीछे जाते है और अमित को भी मजबूरन उन तीनो के साथ जाना पड़ता है। चारो जब उस ट्रक के दिवार के पास पहुंचे तो उनका दिल बैठ गया। उन्होंने जो देखा उसे देखने के बाद उनके रोंगटे खड़े हो गए। उन्होंने देखा की एक ट्रक ड्राइवर कब्र खोदकर लाशो को निकाला और उसे बेरहमी से खाये जा रहा था वह जिस्म के हर एक अंग को निकालकर गन्दी तरह से खाये जा रहा था।

अनिकेत – भाई ये कौन सा राक्षस है.. निकलो यहाँ से जल्दी से।

©Garima
  #
7154262bbe8543713816f0ac55fb6359

Garima

Bhutiya Sadak Horror Story in Hindi – 16 जुलाई 2012 कसेड़ी घाट, चार दोस्त अनिकेत, साहिल, राजीव, और अमित सब Holliday Enjoy करने के बाद रात में वापस घर लौट रहे थे।

अमित – अरे यार कब ये रास्ता ख़त्म होगा.. दो घंटे से इसी रास्ते पर भटक रहे है बैठे-बैठे कमर में मोच आ चुकी है।

राजीव – हां यार साहिल तुझे इस रास्ते के बारे में पता भी है या ऐसे ही गाड़ी को भगाये जा रहा है।

साहिल – पता नहीं यार दिन में तो ये रास्ता जल्दी कट जाता है ना जाने इस वक्त ऐसा क्या हो रहा है और वैसे भी मै रात में कभी इस रास्ते से सफर नहीं किया, दिन में दो से तीन बार यहाँ से गुजरा हूँ रात का एक्सपीरियंस तो मुझे भी नहीं है।
वो आपस में बात ही कर रहे थे की तभी उन्हें पीछे से एक ट्रक की तेज हॉर्न सुनाई देती है वो गाड़ी लगातार इनकी गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी।

अमित – कैसा ड्राइवर है पीकर गाड़ी चला रहा है क्या।

इतने में उस ट्रक ने इनकी गाड़ी को एक तेज टक्कर दी और लगातार हॉर्न बजाता रहा।

अनिकेत – साहिल साइड दे उसको वरना ऐसा लगता है की ये हमें मारने के इरादे से आया है।

साहिल उस ट्रक को साइड दे देता है और वो गाड़ी सीधा आगे निकल जाती है।

साहिल – तुम लोगो ने उस गाड़ी को देखा ऐसा लग रहा था की जैसे खंडर से निकाला हो, ऐसा लगता है 200 साल पुरानी ट्रक है।

©Garima
7154262bbe8543713816f0ac55fb6359

Garima

7154262bbe8543713816f0ac55fb6359

Garima

#HappyMusic
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile