Nojoto: Largest Storytelling Platform
timsithakur9254
  • 139Stories
  • 158Followers
  • 8.5KLove
    5.9KViews

Timsi thakur

An Artist nd writer

https://youtu.be/OvhnoHqqQ0A

  • Popular
  • Latest
  • Video
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

परीक्षा परिश्रम परिणाम..... 
यही सोचते हो ना ?
तुम विद्यार्थी जीवन.......

©Timsi thakur
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

New Year 2024-25 
उसे नादानियां करने दीजिए उसे खेलने दे...घर में भाग दौड़ उसकी आवाज गूंजने दे... घर में बच्चा हैं इस बात का अहसास होने दीजिए ... उसे शैतानियों का पिटारा खोल खिल खिलाने दे ... ये हर बात में चीख कर डांट कर उसकी नादानियां उसकी शैतानियों पर रोक लगाना अच्छा नहीं.... 
आठ साल की बच्ची को हार्ट अटैक का केस तो आपने सुना ही होगा... बड़ी बात नहीं है इसमें कोई जब नन्हे इन फूल से बच्चों को जिम्मेदारों और वक्त से पहले अनुशासन और जरूरत से ज्यादा सही गलत का पाठ पढ़ा दिया जाए..... नन्हे से उस दिल पर अब इतना बोझ डाला जाए वो सह कैसे पाएगा....
 आखिर टूट कर बिखर ही जाएगा ना 
.... बोझ उनके कंधों पर उतना दे जितना वो सह पाए..... भागती दौड़ती सी इस जिंदगी में रुक कर अपने नन्हे से बच्चों को प्यार से सहलाए कभी खुद भी संग उनके बच्चे बन जाए... यूं चीख कर चिल्ला कर उस नन्हे दिल को आघात ना लगाए....... और हो सके तो उनको सुधारने से पहले थोड़ा खुद सुधर जाए... और हां ये गलत फहमी की आपकी पेरेंटिंग औरों से बेहतर हैं तो थोड़ा अपना इलाज कराए..... आप मानसिक रोगी हो सकते है क्योंकि दुनिया में परफेक्ट जैसी कोई चीज नहीं होती आप भी नहीं ....तो किसी पर तंज कसने से पहले दो बार सोचे.....

                                      ओस की कलम ✍️

©Timsi thakur #NewYear2024-25
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

New Year 2024-25 परवरिश....
क्या आप भी उन लोगों में से है जो किसी दूसरे की परवरिश पर सवाल उठाते है बिना अपने खुद के गिरेबान में झांके...
देखा जाए तो आज कल दो तरह के लोग पाए जाते है एक वो जो अपने बच्चों को जरूरत से ज्यादा आजादी दे देते है लाड़ प्यार में उन्हें इतना सर चढ़ा लेते है कि वो बच्चे कब हाथ से चले जाते हैं पता ही नहीं चलता ... तो दूसरे वो है जो अपने बच्चों पर अनुशासन का ऐसा पहरा लगा कर रखते है कि बच्चा सांस लेने से पहले भी आज्ञा मांगने लगेगा.... अरे नहीं ये तीसरे प्रकार के लोग तो रह ही गए जो केवल दूसरे पर तंज कसना जानते हो बढ़ी आसानी से कह दिया करते है फला इंसान की परवरिश ही अच्छी नहीं हैं ..... आपको नहीं लगता ये कहना किसी पर प्रहार करना जैसा है शब्दों के घाव आत्मा तक चीरने का काम कर जाते है .... आज के वक्त में दूध का धुला तो कोई नहीं होता पर हां सब लगे हैं एक दूसरे पर कीचड़ उछालने में.... ये छोड़िए ये बात तो औरो की हुई आप खुद तो कहीं अपने बच्चे को वो बनाने पर नहीं तुले है जो आप खुद कभी नहीं बन सके ... यहां बात अच्छी आदतों की नहीं हो रही हैं बात है आप खुद कुछ भी हों लेकिन आपका बच्चा आपको हीरा बनाना हैं. ... आप कीचड़ में कमल खिलाने का प्रयास कर रहे हैं.... एक छोटा बच्चा तो केवल अनुकरण करना जानता है आप जैसा उसके साथ पेश आयेंगे वो सब सीख लेगा... आपने देखा होगा नन्हे से बच्चे को जो सिखाओ वो सब दोहराता है .... अब क्या होता हैं कि नन्हे से बच्चे की बोली इतनी भाती हैं कि कई बार घर के कुछ लोग या पड़ोस कोई भी हो सकता हैं मजे मजे में गाली देना सीखा देते हैं या बच्चा ऐसी चीजों को खुद बहुत जल्दी पकड़ लेता है अब उसने तो अनजाने में पकड़ी वो बात अब घर के सदस्यों के लिए वही खेल बन जाता है वो बार बार उसी बात को बच्चे से दोहराने के लिए कहते... तोतली बोली में जो गाली भी अच्छी लगती है अब सोचो बच्चा बड़ा होगा उसकी जुबा कभी तो साफ होगी और उसी साफ आवाज में वो भी गाली आप पर भी दोहराएगा उसके लिए गाली कोई बड़ी बात नहीं ये तो उसके ही घर के लोग आपस में यूं ही चलते फिरते हंसी मजाक में एक दूसरे को दे देते कोई बड़ी बात थोड़ी ही है बड़ी बात तब लगती है जब वहीं बच्चा अपने स्कूल या आस पास हर जगह आय ही की तरह सामान्य बोल चाल की तरह इन शब्दों का इस्तेमाल करता है और अब उसकी बोली तोतली नहीं रही की सुन कर मजा आएगा .. अब तो सुनने वाला तिलमिला उठता है कि ये बच्चा कहां सीख कर आया है. ..... खुद में चाहे बोलने की तमीज ना हो पर अपने बच्चों को तमीज और अनुशासन का ऐसा पाठ पढ़ाते है कि बच्चे की आवाज ऊंची ना हो ..... आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आदर्श बने तो पहले उसे सुधारने से पहले क्यों ना आप एक नज़र अपने किरदार की ओर घुमाए... देखे की आप खुद कितने झंडे गाड़ कर आये है और अगर नहीं तो पहले खुद को सुधार लीजिए अपनी गलत आदतों को सुधार लीजिए... हर बच्चे की क्षमताएं अलग है माहोल अलग है आप अपनी बेबुनियादी उम्मीदों का बोझ उनके नन्हे कंधों पर कैसे डाल देते हैं ये भूल कर कि आप खुद कभी बच्चे थे याद कीजिए क्या आप खुद भी इतने सक्षम थे जो अपने बच्चे को बनाना चाहते है.…. आपका बच्चा बड़ा होकर नाम कमाए ये उम्मीद रखना कोई गलत बात नहीं पर उसे वो माहौल देना वो सब सिखाना तो आप ही का काम हैं ... बाकि बेबुनियादी उम्मीदों का आधार क्या है..... अनुशासन के नाम पर उन्हें इतना मजबूर ना बनाए कि वो अपनी तकलीफ कहने तक को कतराने लगे.... ट्यूशन पढ़ाई एक्स्ट्रा एक्टिविटी बस आपका बच्चा सबसे आगे होना चाहिए इस होड़ में उससे उसका बचपना ना छीन लीजिएगा l

©Timsi thakur #NewYear2024-25
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

Unsplash  फिर क्यों??????????
हर सपना धूमिल सा होने लगा था 
मानो मुझसे मेरा ही अस्तित्व अब खोने सा लगा था 
उधेड़बुन ज़िंदगी की नहीं...नहीं .. मुझसे सहन हो रहा था 
ना जाने मुझसे ऐसा भी क्या गुनाह हो गया था 
............
हर क्यों का जवाब ढूंढने निकलीं हूं अब 
नए सिरे से खुद को लिखने लगी हूं अब 
डर तो है अब भी कहीं डगमगा ना जाए कदम फिर मेरे 
पर अपने ही डर से लड़ने  चली हूं मैं l
                                                 

ओस की कलम✍️

©Timsi thakur #traveling
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

White नाकारा होते तो समझा लेते खुद को 
अपनी नाकामयाबियों का सबब 
काबिल थे और आज भी हैं 
अफसोस इसी बात का सताता हैं l

©Timsi thakur #life_quotes
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

White लोग कहते तूने आवाज ऐसी पाई 
जो सुनने वाले को अपना कायल बना दे....
 हाथों में हुनर ऐसा जो रंगों से पट तो क्या जीवन में भी उमंग भर दे... 
सोच एक कवि के जैसी जो अंधेरों में भी सूर्य का उजाला कर दे.......
 फिर क्यों??????????
हर सपना धूमिल सा होने लगा था 
मानो मुझसे मेरा ही अस्तित्व अब खोने सा लगा था 
उधेड़बुन ज़िंदगी की नहीं...नहीं .. मुझसे सहन हो रहा था 
ना जाने मुझसे ऐसा भी क्या गुनाह हो गया था 
............
हर क्यों का जवाब ढूंढने निकलीं हूं अब 
नए सिरे से खुद को लिखने लगी हूं अब 
डर तो है अब भी कहीं डगमगा ना जाए कदम फिर मेरे 
पर अपने ही डर से लड़ने  चली हूं मैं l
                                                 

ओस की कलम✍️

©Timsi thakur #good_night
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

Unsplash मन में दृढ़ निश्चय होना चाहिए ...
हर कार्य समय पर और कुशलता के 
साथ किया जा सकता हैl

©Timsi thakur #library
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset सही होता हैं हर कोई अपनी जगह..
किंतु विभिन्न विचार धाराओं में
 टकराव निश्चित हैं .......



ओस की कलम ✍️

©Timsi thakur #SunSet
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

White मैं रोई आज के दिन 
मेरी मां मुसकाई होंगी 
मेरी किलकारियों से मेरे भी घर 
रौनक उस रोज आई होगी 
सर्द भरे दिसंबर की 
जिद्दी सी एक कली मैं 

                                        आंखों पर बल्ब दिखा 
                                      मुझे दुनिया दिखाई गई
                                     हर धूप हर छांव हर तूफान से ज़िंदगी 
                                  के लड़ना सिखाती हैं 

जो मैं रखूं गर 
नंगे पांव जमीं पर 
मुझे डांट डांट कर मुझसे प्रेम लड़ाती हैं
मेरी मां मेरे सामने नहीं 
पर औरों के आगे मेरी तारीफों के 
पुल बांधती जाती हैं ....
बात बात पर तंज कसती सास की तरह😂😂
 पर मेरी एक छींक पर भी 
परेशान हो जाती हैं 
                                                     मां सिखाती कह कर एक कहावत 
                                                           बाप की बेटी गुदड़ लपेटी 
                                                      जितनी चादर उतने पैर पसारना .....
                                                      खैर पल्ले ये बात अपने कहां पड़ती हैं 
       पापा जो हैं ... मैं रखूं हाथ ....
      जिस चीज पर भी 
    हर ख्वाहिश पूरी कर देते हैं


                                                       मम्मी की समझदारी
                                                        पापा की नादानियां 
                                         
      दोनों का मिला जुला दर्पण सा मेरा रूप......
         इस दिन की बदौलत जग में 
              चम चमाता है 😂😂😊

©Timsi thakur #GoodMorning
71ba81fdd603dee1da4df6d7047cd4d6

Timsi thakur

हर लड़का खुबसुरती पर मरता है हर लड़की पैसे पर मरती है ये मानसिकता यदि आप भी रखते है तो बहुत सी कहानियाँ है जो आप से अनछुई है उन्हें खोजिए , पढ़िए जिन्दगी के
अच्छे बुरे हर पहलू का सही विश्लेषण करने के बाद नतीजे पर पहुंचाएगा और खाकीन ना आए तो श्रीजना के प्रयासों की एक वीडियो आप भी जरूर देखे

 आंखों से आँसू ना छलके  तो आप सही है जीवन में प्रेम और इंसानियत की कोई जगह नहीं है....

इस दौर में भी ऐसा प्रेम संभव है
 कोई आपको ना दे सके तो आप खुद ही किसी के जख्मों का मरहम बन
जाए...

" प्रेम अपनों के प्रति समर्पण है । "

शिकायतें करना आसान है पर खुद को किसी और को  और अपने हालातों को समझकर , अपनी मुश्किलों को सुलझाकर सही राह पर चलना आपके अपने बस में है ।
जीने की बस एक वजह ढूंढ लीजिए , रुकावटें बहुत आएगी , पर मंजिले खुद आप तक पहुँचना  चाहेंगी | सफर अधूरा रह भी जाए फिर... पर आपकों गर्व होगा कि आप आखिरी दम तक लड़े ।

जीत का फैसला तो ईश्वर करता है ,
आप कोशिश करना कभी ना  छोड़े....
स्वस्थ रहिए खुश रहिए...

धन्यवाद......  
                    ओस की कलम✍️😊

©Timsi thakur
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile