Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinaykumar1567
  • 88Stories
  • 5Followers
  • 699Love
    104Views

Vinay Kumar

Will power

  • Popular
  • Latest
  • Video
71d0e207788a3462f27a6b63264353f8

Vinay Kumar

naa samajh samajh gaye woh mujhe,
samajh ki kuch kamee see hai mujhmein
unakee samajhbharee baaton ko,
samajhne ki tanik see samajh nahi mujhmein....✍️💓🕊️💓

©Vinay Kumar #Vinay@Kumar
71d0e207788a3462f27a6b63264353f8

Vinay Kumar

हो रिद्धि सिद्धि के दाता तुम गौरी तुम्हारी माता, 
शिव तुम्हारे पिता और कार्तिकेय तुम्हारे भ्राता,
हर कार्य के शुभारंभ पर प्रथम तुम्हें पूजा जाता, 
हो रिद्धि सिद्धि के दाता तुम गौरी तुम्हारी माता,
 तिथि आती अनंतचतुर्दशी की जब
सकल संसार में धूम धाम से
तुम्हारा विसर्जन किया जाता,
हो रिद्धि सिद्धि के दाता तुम गौरी तुम्हारी माता....✍️🌹🌺🌹🙏🙏

©Vinay Kumar
71d0e207788a3462f27a6b63264353f8

Vinay Kumar

मैं पागल प्रेमी पुस्तकों का,
वो प्रिय प्रियतमा हैं मेरी।
मैं जब होता नींद में गहरी,
मैं लेकर सोता उन्हें अपने संग।
तब मैं दूल्हा बन जाता उनका,
वो दुल्हन बन जाती मेरी।
मैं पागल प्रेमी पुस्तकों का,
वो प्रिय प्रियतमा हैं मेरी.....✍️💓📚💓

©Vinay Kumar
71d0e207788a3462f27a6b63264353f8

Vinay Kumar

जब तक हम गुलाम थे अंग्रेजों के
उन्हीं की चाल चलन में चलकर खां रहें थे हम हरदम धोखे
हम अपने ही हाथों अपनी आजादी के गंवा 
रहें थे हर मौके, जब आजाद न हुआ कुछ भी हिंसा-से
तब अंग्रेजों के संग अपनाया तुम्हारा वो अहिंसात्मक रवैया हमनें,
 जब जाकर कहीं हमनें अपनी आज़ादी के बीज चखें
मिली आजादी मगर 
 जब एकमत न हो रहें थे राजन् के
खण्ड-खण्ड हों रहें थे भारत के
तब कुटनीतिज्ञ सरदार ने
एक-एक कर मतभेद किए दूर उनके
फिर एकमत कर उन्हें
मिला दिया भारत में तब जाकर कहीं 
सपने साकार हुए अखण्ड भारत के......✍️💓🇮🇳💓

©Vinay Kumar
  #vinay@kumar
71d0e207788a3462f27a6b63264353f8

Vinay Kumar

मन वेग से तेज वेग थारो
प्रभु अरज सुन लिजो मारो
मारे समस्त शत्रुओं रो संहार कर
माने अजातशत्रु बना दीजो...🙏🙏

©Vinay Kumar @vinay#शायरी
71d0e207788a3462f27a6b63264353f8

Vinay Kumar

श्याम वर्ण जिनके तन पर चढ़ा है, 
अधर पर धर मुरली,
जो राधिका संग खड़ा है,
 वह बंसी बजैया सबसे बड़ा है ....🎊🌻🎊🙏

©Vinay Kumar @विनय#शायरी

@विनय#शायरी

71d0e207788a3462f27a6b63264353f8

Vinay Kumar

ना केवल अधरों पर तुम्हारे
आंखों में भी तब्ब़सूम दिख रही
सच कहूं तो मुझे तुम
इस फोटो में और भी मासूम दिख रही ....✍️💕💋💕

©Vinay Kumar @विनय#शायरी

@विनय#शायरी

71d0e207788a3462f27a6b63264353f8

Vinay Kumar

न केवल अधरों पर तुम्हारे
आंखों में भी तब्ब़सुम दिख रही
सच कहूं तो मुझे तुम
इस फोटो में मासूम दिख रही....✍️💕💋💕

©Vinay Kumar @विनय#शायरी

@विनय#शायरी

71d0e207788a3462f27a6b63264353f8

Vinay Kumar

इस नए साल में नया क्या है?
पेड़ वहीं पुराने पर्ण-लिबास में खड़े हैं
बीते पतझड़ में खड़े पेड़ों-से
जो पर्ण धरा पर गिरे थे
वे आज भी वहीं पड़े हैं 
इस नए साल में नया क्या है?
वहीं पुराना गंगन हैं
खग खग जहां विचरण में मग्न हैं
इस नए साल में नया क्या है?
वहीं चांद वहीं सूरज
फिर वहीं चांदनी रात हैं
फिर भी लोग दे रहे बधाइयां
आंग्ल,नव-नूतन वर्ष की
इसमें नूतनी क्या बात है?
इस नए साल में नया क्या है...✍️💕🌻🌹🌻

©Vinay Kumar #विनय@शायरी

#विनय@शायरी

71d0e207788a3462f27a6b63264353f8

Vinay Kumar

मैं,इक रोज उसे एक रोज़ दे
उसकी उदासीनता लबों पर-से, दूर कर दूं।। 
तनिक भी इजाजत दे अगर वो 
तो,उसके रोज़-से उन लाल लबों पर
मैं,अपने अधरों का बसर कर दूं।। ✍️💕💋💕

©Vinay Kumar #vinay@shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile