Nojoto: Largest Storytelling Platform
neetuvaish4617
  • 29Stories
  • 74Followers
  • 308Love
    11.4KViews

Neetu Vaish

writer 📝शौक है मेरा लिखना रूह से पूजा करती हूँ, please like my page Jannante Bahaar https://www.facebook.com/Neetuvaish123/

  • Popular
  • Latest
  • Video
720b557a0366f732baef3eb8d81b32f6

Neetu Vaish

#love

love #लव

720b557a0366f732baef3eb8d81b32f6

Neetu Vaish

बेसब्र रात हो गयी
वो जो हमारे साथ थे
शिकायत भर भर कर
हो गयीं
जब हाथ मे हमारे हाथ थे।

©Neetu Vaish
720b557a0366f732baef3eb8d81b32f6

Neetu Vaish

उसका जाना नामुमकिन था
लेकिन वो चला गया
उसको मोहब्बत थी हमसे
दर्द देकर चला गया
बेवफा कहते नही उसको
उसकी मजबूरी थी
मजबूरी मै भी हमे याद 
करता चला गया।

©Neetu Vaish
720b557a0366f732baef3eb8d81b32f6

Neetu Vaish

तेरा जिक्र मेरी हर बात मे होता हैं
तू न होते हुए भी मेरे साथ होता है।

©Neetu Vaish #DarkWinters
720b557a0366f732baef3eb8d81b32f6

Neetu Vaish

किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है
तड़प कर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया
फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है।

©Neetu Vaish इम्तिहान

इम्तिहान #विचार

720b557a0366f732baef3eb8d81b32f6

Neetu Vaish

खतो से तेरा पैगाम आता रहा
हर पल तू दिल मे समाता रहा
ता उम्र चलता रहा ये सिलसिला
हमारे जाने के बाद ही तू हमसे मिला। 

फिर भी हम तेरी राह तकते रहे
जीते जी न मिले,
मरने के बाद तो मिले
पर खुदा ने यहाँ भी धोखा दिया
तू  मेरा नही था तू किसी और का हो गया। 

अब तो शिकायत भी न कर सके
अकेले थे अकेले ही रह गये
फिर से मागेंगे दुआ में तुमको
खुदा से यही इलतजा करते है।

©Neetu Vaish इंतजार 

#alone

इंतजार #alone #लव

720b557a0366f732baef3eb8d81b32f6

Neetu Vaish

रखा तेरे दरवाजे पर सर अपना
काश! तेरी रहमत हो जाये
ठोकरें बहुत खा ली है जमाने की
अब तो नजरे करम हो जाये। 

मोहब्बत बहुत की जमाने से हमने
कहीं कोई अपना सा ना मिला 
यही आरज़ू  लेकर आया हूँ 
तेरी आशियाना मे बसे घर मेरा। 

धन दौलत की दरकार नहीं 
बस दो बोल सुकून के मिल जाए 
जहर बहुत पिया मैने
अब तो प्यार का अमृत मिल जाए। 

न दिन बीता सुकून से मेरा
रातो बदली करवटे हमने
आंखे भी सोना भूल गयी
जब चैन न मिला मन को मेरे।

©Neetu Vaish दस्तक 

#jail

दस्तक #jail #लव

720b557a0366f732baef3eb8d81b32f6

Neetu Vaish

चली चाँद संग तारो की
बारात हैं 
दुल्हन आज की रात है
 ये सिलसिला हर सजी रात का है
लेकिन दर्द तो बादल का है। 
न धरती है न आकाश है
बीच मझधार में
इनका एहसास हैं।

©Neetu Vaish एहसास
#vacation

एहसास #vacation #लव

720b557a0366f732baef3eb8d81b32f6

Neetu Vaish

ख्यालो मे सजा कर रख लिया है तुमको हमने 
आँखो में सजाने की ख़्वाहिश थी हमारी 
करने लगी आंखें भी शिकायत हमसे
उसके भी तेरे साथ रहना गँवारा जो नहीं

©Neetu Vaish तेरा साथ

#patience

तेरा साथ #patience #लव

720b557a0366f732baef3eb8d81b32f6

Neetu Vaish

तुझसे दोस्ती मेरी
हर सांस में रहता है
तेरा नाम रटता रहूं
यही मेरा मन कहता हैं 
जैसे मीरा थी दीवानी श्याम के लिए 
वैसे मेरा मन भी पागल रहता है
तेरी तस्वीर को देखने की जरूरत भी नही
क्योकि तू ही तो मेरे दिल मे रहता है

©Neetu Vaish #दोस्ती Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile