Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashishkumarrajpo7490
  • 97Stories
  • 3.1KFollowers
  • 2.4KLove
    4.5KViews

Ashish kumar

Kanpur up Whn-9555589550

  • Popular
  • Latest
  • Video
73327752a79b18ebeb644e371d13ae79

Ashish kumar

उम्मीद न छोड़, मंजिल मिलेगी,
संघर्ष कर सफलता जरूर मिलेगी,
अभी तो वक़्त का पहिया चलना शुरू हुआ है,
घबराना मत मेरे दोस्त , कामयाबी जरूर मिलेगी,
हार कर भी थकना मत , मेहनत कर विजय जरूर मिलेगी।

©Ashish kumar Safalta👆👆

Safalta👆👆 #Quotes

73327752a79b18ebeb644e371d13ae79

Ashish kumar

सुकून की बात मत कर ऐ दोस्त,,

बचपन वाला इतवार अब नही आता..

©Ashish kumar childhood 

#friends

childhood #friends

73327752a79b18ebeb644e371d13ae79

Ashish kumar

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है.

©Ashish kumar motivational 

#Childhood

motivational #Childhood

73327752a79b18ebeb644e371d13ae79

Ashish kumar

पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है!
GOOD MORNING🌹COPY
Good Morning Wishes In Hindi
Hindi Good Morning Wishes

जितना मन से पवित्र रहोगे उतना ही
भगवान से करीब रहोगे, क्यूंकि सदैव
पवित्रता में ही भगवान का वास होता है !
🌹सुप्रभात आपकी दिन शुभ हो🌹COPY
Suprabhat Quotes For Status
Suprabhat Quotes
धर्म केवल रास्ता दिखाता है,
लेकिन मंजिल तक तो कर्म 
ही पहुँचाता है!
सुप्रभात! जय श्री कृष्णा।COPY
Suprabhat Suvichar in Hindi
ताकत बढ़ती है जब हम हिम्मत करते हैं,
एकता बढ़ती है जब हम एकजुट होते हैं,
प्यार बढ़ता है जब हम साझा करते हैं,
और रिश्ते बढ़ते है जब हम परवाह करते है!
इसी सकारात्मक सोच के साथ आपको
कहते हैं गुड मॉर्निंग!COPY
जीवन मे प्रयास सदैव कीजिए
“लक्ष्य” मिले या "अनुभव"
दोनों ही अमूल्य है!COPY
Suprabhat Suvichar in Hindi
Suprabhat Suvichar

जब विचार, प्रार्थना और इरादा सब
सकारात्मक हो तो जिंदगी अपने
आप सकारात्मक हो जाती है।COPY
Inspiring Good Morning Quotes in Hindi
Morning Quotes in Hindi
Also Read >> Good Morning Shayari

उम्मीद से भरी सुबह में आपका स्वागत है
ईश्वर आपको सदा खुश और स्वस्थ रखें!
आपका दिन शुभ हो! सुप्रभातCOPY
प्रतिदिन की गई छोटी सी
कोशिश एक दिन बड़ा
परिणाम लाती है! गुड मॉर्निंग!COPY
Motivational Suprabhat Suvichar Hindi For Status
Suprabhat Suvichar
कोशिश करो कि जिंदगी का हर
लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे क्योंकि
जिंदगी नहीं रहती मगर अच्छी यादें
हमेशा जिंदा रहती हैं!COPY
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही जागने पर मिलती है।COPY
मुस्कुराहट ही हमे जिन्दगी
जीने का अहसास दिलाती है!COPY
सुप्रभात सुविचार हिंदी
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुजरे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको!
Good Morning Have A Nice Day!!COPY
एक खुशहाल जीवन जीने के लिए
यह स्वीकार करना ज़रूरी है कि जो
कुछ भी हमारे पास है वो ही सबसे अच्छा है!COPY
HD Good Morning Quotes Images
ये मत पूछना की जिंदगी खुशी कब देती है
क्योकि शिकायते तो उन्हें भी है जिन्हें
जिंदगी सब कुछ देती है! गुड मॉर्निंग!COPY
Good Morning Quotes Images
Good Morning Quotes
Motivation Good Morning Quotes Hindi

आजमाती है जिंदगी उसी को,
जो कठिन रास्तों पर चलना जानता है,
जिंदगी में जीत उसी की होती है,
जो मेहनत से कभी घबराते नहीं।COPY
Motivational Good Morning Quotes Hindi
Inspirational Good Morning Quote
शानदार रिश्ते चाहिए तो उन्हें
गहराई से निभाइये "लाजवाब मोती"
कभी किनारों पे नहीं मिलते!COPY
बहुत खूबसूरत है ये दुआ हमारी
फूलों की तरह महके ये जिंदगी
तुम्हारी मुझे क्या और चाहिए
जिंदगी में बस कभी खत्म न हो
ये दोस्ती हमारी! सुप्रभात!COPY
हर सुबह तेरे और करीब ले आती है
क्यूं जिंदगी तेरे एहसास से,
इतनी महकती है! Gd Morning Dear!COPY
Best Good Morning Wishes In Hindi
वक्त और हालात हमेशा
बदलते रहते हैं,
लेकिन अच्छे रिश्ते और
सच्चे दोस्त कभी नही बदलते!COPY
प्यार वो जो जज़्बात को समझे
मोहब्बत वो जो आपके एहसास को समझे
मिल तो जाते हैं सब अपना कहने वाले
पर अपना वो जो बिना कहे
हर बात को समझे! Good Morning!COPY
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही..
कभी खुशी कभी गम है!
गुड मॉर्निंग खुल के जियो!COPY
Good Morning Suprabhat Suvichar
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए
सारी खुशियां आपके पास हो!COPY
बेवजह ही सही याद कर लिया करो
हमें तो आदत है आपको रोज याद
करने की कभी आप भी कर लिया करो!
Good Morning Ji आपका दिन शुभ हो!COPY
Good Morning Suprabhat Suvichar
Good Morning Wishes in Hindi
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती।
गुड मॉर्निंग! दोस्तCOPY
प्यार मे जुदाई भी होती है
प्यार मे बेवफाई भी होती है
थाम के देख मेरा हाथ,
पता चलेगा प्यार मे सच्चाई
भी होती है! गुड मॉर्निंग!COPY
सभी का सम्मान करना
बहुत अच्छी बात है,
पर आत्मसम्मान के साथ
जीना खुद की पहचान है।COPY
इन फूलों की तरह आपके जीवन की
महक कभी कम ना हो!
स्वस्थ रहें, मस्त रहें!COPY
आपके जीवन की खुशी आपके
विचारों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।
इसलिए सकारात्मक सोचें और खुश रहें।
गुड मॉर्निंग! दोस्त आपका दिन शुभ हो।COPY
एक Rose उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज।
जैसे की आप Good MorningCOPY
Good Morning Quotes in Hindi with Rose
Good Morning Quotes in Hindi
Good morning Suvichar for WhatsApp
सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा
है पर उससे भी जरूरी है
असफलता से सीख लेना!COPY
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए..
सारी खुशियां आपके पास हो!COPY
रिश्ते प्यार और मित्रता
हर जगह पाए जाते है,
परन्तु यह ठहरते वही है
जहा पर इन्हे आदर मिलता है,
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं,
हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है!COPY
क्या हुआ जो कल अच्छा नहीं था,
बुरा जो देखा सपना वो सच्चा नहीं था।
नयी सुबह लायी है उम्मीदों का पिटारा,
मेहनत बदल देगी जीवन ये सारा।।
🌹सुप्रभात!🌹COPY
हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा,
ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि
ये प्रकृति का उपहार है!COPY
डाली पर चिड़िया कब से चहचहा रही हैं,
सागर की लहरें शोर यूँ मचा रही हैं!
कब तक इंतज़ार करागे हमारे मैसेज का,
ये प्यारी सी सुबह आपको बुला रही है!COPY
सुनहरे सुबह की शुरूआत हुई हैं
बड़ी मुस्किल से हमारी आपसे बात हुई हैं
अब फिर पहले की तरह न भुला देना हमे
बड़ी दुआओं के बाद फिर एक मुलाकात हुई हैं।COPY
Inspirational Good Morning Suvichar Hindi
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।COPY
आज सुबह का प्यारा सा
गुलाब 🌹आपके लिए...💤!COPY
जिसको याद करने से होठों पे
मुस्कराहट आ जाये..
ऐसा एक खूबसूरत ख़याल हो तुम!COPY
Beautiful Good Morning Shayari For Love
Beautiful Good Morning Shayari
तुम हमें याद करो या न करो हमें तो
आदत है हर सुबह तुम्हें याद करने की।COPY
आपकी हर सुबह इन फूलों सी
खिल खिलाती और मुस्कुराती रहे।
गुड मॉर्निंग 🌷🌹🌄COPY
Good Morning Status in Hindi
Good Morning Status
कुछ लोग हमारे लिए इतने
स्पेशल होते है कि उन्हे याद भी
करो तो चहेरे पर स्माइल आ
जाती है जैसे कि आप!
गुड मॉर्निंग आपका दिन शुभ हो।COPY
जिन्दगी में इतना खुश रहो कि
आप को देख कर किसी और की
सुबह खुशनुमा हों जाए !COPY
Hindi Good Morning Quotes For Love
Hindi Good Morning Quotes
याद वही करते है जो आपको
अपना समझते है, जैसे कि हम
Good Morning 💐🌹COPY
Good Morning Thoughts In Hindi
पंछियों के शोर के साथ,
प्यारे से एहसास के साथ,
एक सच्चे विश्वास के साथ,
हो शुरुवात आपके दिन की,
एक प्यारी सी मुस्कान के साथ!COPY
कलियों के खिलने के साथ,
एक प्यारे एहसास के साथ,
एक नए विश्वास के साथ,
आपका दिन शुरू हो एक मिठी
मुस्कान के साथ… Good Morning!COPY
Suprabhat Quotes For Status
Suprabhat Quotes Status
Inspirational Good Morning Suvichar

उस दिन हमारी सारी परेशानियां खत्म हो
जायेंगी जिस दिन हमें यकीन हो जायेगा कि
हमारा सारा काम ईश्वर की मर्जी से होता है।COPY
दूसरों ने हमारे लिए क्या किया,
इससे अधिक महत्वपूर्ण होता है
हमने दूसरों के लिए क्या किया।COPY
जो रास्ता भगवान हमारे लिए
खोलता है उसे कोई भी बंद नही कर
सकता इसलिए मुश्किल और बुरे
समय में खुद पर विश्वास बनाये रखे!COPY
बेहतरीन गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में
हमेशा धैर्य रखना चाहिए।
जब अच्छा वक्त हमेशा नहीं रह सकता,
तो बुरा वक्त हमेशा कैसे रह सकता है!COPY
"अंहकार" और "संस्कार" में फर्क है"
अंहकार" दूसरों को झुकाकर खुश होता है,
"संस्कार" स्वयं झुककर ख़ुश होता है!
Good Morning Have A Nice DayCOPY
हमेशा मुस्कुराते रहिए कभी अपने
लिए तो कभी अपनों के लिए!COPY
ये फूल उनके लिए
जो मेरे लिए बेहद खाश है
और वो कोई और नहीं,
सिर्फ आप हे!COPY
विश्वास जीवन का सबसे बड़ा
खजाना है, क्योकि उसके बगैर
ना तो प्रेम संभव है, ना तो प्रार्थना !COPY
Beautiful Good Morning Shayari
जब कोई आप को अपना समय देता है,
तौ याद रहे कि वह अपने जीवन की
सबसे अमूल्य चीज आप को दे रहा है!COPY
ना जताना जरुरी है, ना बताना जरूरी है
सिर्फ रिश्तों को दिल से निभाना जरुरी है!COPY
सुना है... अच्छे लोगो को
याद करने से, दिन अच्छा गुजरता है
तो मैने आपको याद कर लिया!COPY
माना की आपसे रोज मुलाकात
नहीं होती, आमने-सामने कभी बात
नहीं होती, मगर हर सुबह आपको
दिल से याद कर लेते है, उसके बिना
हमारे दिन की, शुरुआत नहीं होती!COPY
खुद को खुद ही खुश रखें....
ये जिम्मेदारी किसी और को ना दें!COPY
मुश्किलों का आना जिंदगी का
हिस्सा है, उसमें से हंसकर निकल
आना जीने की कला है।COPY
चेहरे पर हमेशा मुस्कान का ये
मतलब नहीं की जीवन में संघर्ष नहीं है
बस उपर वाले पर भरोसा ज्यादा है!COPY
कोयल की कुहू कुहू में हैं जो मिठास,
नदिया के जल में भी है खनकती आवाज,
ऐसा ही सुरीला होगा आपका आज,
दिल से कहते हैं आपको सुप्रभात!
GOOD MORNING🌺COPY
Good Morning Messages For Friends
सुबह के फूल खिल गए,
पंछी अपने सफर पे उड़ गए,
सूरज आते ही तारे भी चुप गए,
क्या आप मीठी नींद से उठ गए?
GOOD MORNING!COPY
Hindi Good Morning Quotes For Friends
Related Post >> Good Morning Images

अर्ज किया है, चाय के कप से
उठते धुए में तेरी सकल नजर आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे खयालों में कि,
अकसर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!
Very Good Morning…COPY
“ख़ूबसूरत हो जाती है वो सुबह”
“जब आपकी Morning wish” “
आ जाती है” “Good Morning” “
Have A Nice Day”🌷COPY
उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा,
हवा है ठंडी और मौसम भी है प्यारा,
सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा।COPY
Good Morning Motivational Quotes Hindi
फूलों की बारिश और प्यार भरे तोहफे के साथ
आपको प्यारी सी सुबह की ढेर सारी बधाई.
सुप्रभात !🌸🌷COPY
एक ताजगी एक अहसास एक खूबसूरती,
एक आस एक आस्था एक विश्वास यही है
एक अच्छे दिन की शुरुआत।COPY
Good Morning Wishes Quotes Hindi
Also Read >> Good Morning Message

दिल का रिश्ता हैं तभी तो शुभा होती ही
पहला खयाल आपका आता हैं।
गुड मॉर्निंग जी आपका दिन शुभ हो।COPY
चाँदनी रात अलविदा कह रही है
थोड़ी सी हवा दस्तके दे रही है
उठकर देखो नजारों को जरा
प्यारी सी सुबह आपको
Good Morning कह रही है!COPY
Good Morning Quotes In Hindi Download
आप का हर लम्हा गुलाब हो जाये,
आप का हर पल शादाब हो जाये,
जिन पर बरसती हैं खुदा की रहमतें,
आपका भी नाम उनमें शुमार हो जाये।
सुप्रभात आपका दिन शुभ हो 🌹COPY
Suprabhat Suvichar Hindi Mein
मेरे लिए आप बहुत अनमोल हो
इसलिए अपना ख्याल रखना !
Good Morning आप हमेशा खुश रहे।COPY
उम्मीद से भरी एक नई सुबह में
आपका स्वागत है..
आपका दिन मंगलमय हो!COPY
फूल खुशबू के लिए
प्यार निभाने के लिए
और हमारा ये मेसेज
आपको Good Morning कहने के लिए!COPY
रहे दूरियां तो क्या हुआ याद
नजरों से नहीं दिल से किया जाता है!
Good Morning ji कैसे हो आप?COPY
कल कि फिक्र मत करो,
जिस रब ने आज तक संभाला हैं,

©Ashish kumar good morning 

#lily

good morning #lily

73327752a79b18ebeb644e371d13ae79

Ashish kumar

जब जब लोगो ने मोहब्बत में अपने महबूब को खुदा कर दिया
खुदा ने अपना वजूद बचाने के लिए उनको जुदा कर दिया

©Ashish kumar Judai 💔
#thought

Judai 💔 #thought #Life

73327752a79b18ebeb644e371d13ae79

Ashish kumar

खैरियत में दुआ नहीं मिलती
मांगने से सुकून नहीं मिलता 
लोग कहते है इश्क एक बीमारी 
तो मेडिकल स्टोर पे इसका दावा क्यों नही मिलता।
🤕🥀🥀🙂🙂🌹🌹🥀🥀💖❤️

©Ashish kumar dard ए ishq 

#lily

dard ए ishq #lily

73327752a79b18ebeb644e371d13ae79

Ashish kumar

Mathematics of life

©Ashish kumar True life 👌

True life 👌 #Life

73327752a79b18ebeb644e371d13ae79

Ashish kumar

जो बदला जा सकें, उसे बदलिये जो बदला न जा सकें, उसे स्वीकारियें
और जो स्वीकारा न जा सकें, उससे दुर हो जाईये लेकिन खुद को खुश रखिये… वह भी एक बड़ी जिम्मेदारी है

©Ashish kumar life 

#bike

life #bike

73327752a79b18ebeb644e371d13ae79

Ashish kumar

😂😂

😂😂 #Comedy

73327752a79b18ebeb644e371d13ae79

Ashish kumar

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile