Nojoto: Largest Storytelling Platform
poojayadav9261
  • 65Stories
  • 49Followers
  • 645Love
    475Views

chanda Yadav

gumnaam lekhika

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7336c9a168c8f179f2b2547e9e5b869c

chanda Yadav

#mohabbatein #pyar ki mithas
7336c9a168c8f179f2b2547e9e5b869c

chanda Yadav

#nojoto
7336c9a168c8f179f2b2547e9e5b869c

chanda Yadav

#nojoto#motivationalpoetry

#Turtle
7336c9a168c8f179f2b2547e9e5b869c

chanda Yadav

ख्वाबों को फलक से
 हकीकत की जमीं पर लाना है;
 मत बिखर ए जिंदगी 
तुझे और भी आगे जाना है...
ब्रह्मांड के धरोहर में,
आकाशगंगा के मानसरोवर में,
 खिले गुलो की जिस्मों से इत्र चुराना है;
 मत ठहर ए जिंदगी
तुझे तारों को आइना दिखाना है....
 जो किया नहीं, 
जो जग में कभी हुआ नहीं,
बहुत बना चुके रेत के टीले 
अब कुछ नया करके दिखाना है;
 मत बिखर ऐ जिंदगी 
तुझे मंजिल के पीठ पर अपनी सवारी कराना है...
 मत बिखर ऐ जिंदगी
 तुझे और भी आगे जाना है!

©chanda Yadav #zindagi
7336c9a168c8f179f2b2547e9e5b869c

chanda Yadav

जिस्मों में क्या रखा है  रूहो से प्यार कर 
चांद तेरे पहलू में है जी भर कर दीदार कर ||

पलभर में ढल जाएगा ,हुस्नो पर ना गुमान कर
 इश्क है गर तो डर मत सरेआम ऐलान कर||

 गैरों में क्या गुम है हमसे कारोबार कर 
देख बाजी कोई और न मार ले जाए जल्द  इजहार कर||
 
फेंक कर खंजर निगाहों का यूं ना वार कर 
जलवा हम भी दिखाएंगे थोड़ा इंतजार कर||

©chanda Yadav #lovetaj
7336c9a168c8f179f2b2547e9e5b869c

chanda Yadav

अगर मैं तुम्हारे पलकों को
 आसमां
 और आंखों को पृथ्वी कहूं
 तो मेरा कहना गलत न होगा;
  आंखों का एक हिस्सा लेंस
 जिसमें असंख्य तस्वीरें, 
 रंग बिरंगी स्मृतियां, 
पहाड़ ,चट्टान ,पेड़ -पौधे
 और मैं रहता हूं ,,,,,
बाकी का  तीन हिस्सा
  गहरा सागर है
 जिसमें से  मोती
 लाल-लाल तटों की
  किनारों से निकला करते हैं,,, 
जो हम दोनों के प्रेम के प्रमाण हैं!

©chanda Yadav #zindagikerang
7336c9a168c8f179f2b2547e9e5b869c

chanda Yadav

...समझदार स्त्री...
 अपने घर की बात
 दीवार के पार नहीं जाने देती; 
वह अपने आंखों की मोतियों को 
सबके सामने जाया नहीं करती,,,,
 वह अपने रिश्ते की डोर को
 विश्वास और प्रेम से
 मजबूत बनाए रखती है... 
क्योंकि वह बचपन से ही
 देखती आ रही है कि
 जैसे ही पतंग कटती है,
 कई बच्चे उसे लूटने के लिए
 दौड़ पड़ते हैं....

©chanda Yadav #wordsofchanda#nojotohindi

#sunkissed
7336c9a168c8f179f2b2547e9e5b869c

chanda Yadav

सदियों से,,,
 अड़हुल की कलियां
 अपने मुख को घुंघट में छुपा कर रखा करती हैं,,,
 उन्हें भी इंतजार रहता है
 अपने ध्येय" धूप" के स्नेह और प्रेम का,,, 
दिन के ढलने पर वे
   विरह का भार वहन नहीं कर पाती,,,, 
अपने प्रियतम वियोग में
 वे शाखों से टूट कर बिखर जाती हैं,,,,
तभी से दुल्हन की ब्याह  के पश्चात
 प्रथम रात्रि में घुंघट करने की
 प्रथा चली आ रही है..

©chanda Yadav #wordsofchanda
7336c9a168c8f179f2b2547e9e5b869c

chanda Yadav

*आवाज एक विधवा की *

समाज की आंखें घूरती है -मेरे लिबास को 
 वो देखना पसंद करती हैं मुझे -सफेद रंगों में
 वो नवाजती है मुझे- विधवा के नाम से
वो रोकती है मुझे-
शुभ कार्यों विधि विधान से 
.......
क्या वो बदल सकती है-
 मेरे नस में बह रहे लहू के रंग को,,,,
 क्या वो चुरा सकती है-
 मेरे पलकों के झरोखों में उमड़ते
 रंग बिरंगी ख्वाबों को,,,,,,
 क्या छीन सकती है मुझसे-
 हरी लहराती चुनरिया को,,,,,
 नीले व्योम में अटके
 रोटी के टुकड़े को,,,
........
 क्या छीन सकती है मुझसे-
 मेरे हाथ के जुगनू को,,,,
 क्या रोक सकती है-
 यह दुनिया उस सूरज की लालिमा को 
जिसका सिंदूरी उजियारा स्पर्श करता है 
हर एक प्राणी को ,,,,,,,,
क्या रोक सकती है-
 इंद्र धनुष के सातों रंगों को,,,,,,
 है किसी के पास जवाब....?????

©chanda Yadav #poetryunplugged
7336c9a168c8f179f2b2547e9e5b869c

chanda Yadav

आहट तेरी आने का गजब ढाया ! 
मीठे जज्बातों का ताल्लुकात ना खुदा को भाया, 
उड़ने लगा था मन, निखरने लगा था तन 
भावनाओ में डूबने लगी थी मैं
मिलन के ख्वाब बुनने लगी थी मैं, 
सजकर निकली थी मैं दुल्हन की तरह 
बरसने लगे नैना सावन की तरह, 
 तिरंगे में लिपटे तेरे जनाजे को कभी भुला ना सकी 
 सालों बाद उकेर दिया दर्द को कोरे पन्ने पर हमने 
क्या करूं दर्द इतना गहरा था कि आज तक छुपा न सकी, 
आहट तेरी आने का गज़ब ढाया
मीठे जज्बातों का ताल्लुकात ना खुदा को भाया। ।

©chanda Yadav #wordsofchanda#sadpoetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile