Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishalsingh3979
  • 32Stories
  • 204Followers
  • 311Love
    448Views

Vishal Singh

insta ..rudra_shohamofficial

  • Popular
  • Latest
  • Video
73ce0efd0cc9a33a39e5a25df63a2832

Vishal Singh

वो नाराज है कि मुझे तमीज नही है
जबकि उन्हे मालुम ही नही है
कि आखिर मुझे बद्तमीज
तुमने ही बनाया  है ।

©Vishal Singh #badttmiz
73ce0efd0cc9a33a39e5a25df63a2832

Vishal Singh

जी चाहता है बस तुम्हें युँ ही लिखता रहुँ
फिर सदियों तक अमर हो जाये 
ये किस्सा
ना जानें कितने लबों से एक एक
शब्द गुजरेंगे
जो जज्बात है सीने में
वो एक मंजर है बेइंताह मुहब्बत का
और ईससे बडा़ क्या सजदा होगा
ईश्क के पन्नों पर तेरी मेरी चाहत होगी
जैसे हर एक रांझा और हीर की बगवात होगी
जिसे कोई सरमद ही समझेगा
ये वो आग का दरिया है
बस ईतना समझ लिजिये
ईश्क डुब के जाना है✍️

©Vishal Singh #my. love kasak

#my. love kasak

73ce0efd0cc9a33a39e5a25df63a2832

Vishal Singh

कोई रूठा है इस कदर आखरी सांस हो जैसे
भीगे पलको पर बरसात हो जैसे
दर्द फिर हरा हो गया जैसे 
तनहाई का फिर दौर हो
मैं तो था उसका मगर पर फिर भी 
उसके लिये मेरा प्यार अब भी गैर हो...
मिटा दूँ ये दुरियाँ मगर उन्हे खुद पर भरोसा न था
तभी तो शिशे को उन्होने बहरूपिया कह दिया😓

©Vishal Singh #bahrupiya
73ce0efd0cc9a33a39e5a25df63a2832

Vishal Singh

वफा की बहुत सी बातें तुमने की थी
क्या आज भी कुछ याद है तुम्हे?
छुप -छुप कर बाते तुमने बहुत की थी,
क्या तुम्हे याद है
वो पल जब साथ जी रहे थे हम एक लम्हों को 
जिस पर सि्र्फ तेरा हक है ऐसा कहा था तुमने,
अब आ भी जा सामने और छीन ले मेरा वक्त क्युकि  सिर्फ तेरे लिये ही तो मैं जिंदा हूँ।

©Vishal Singh #wafa

#rayofhope
73ce0efd0cc9a33a39e5a25df63a2832

Vishal Singh

कभी ख्वाबों सा जलता रहा हूँ
तनहा तनहा बुझ सा गया हूँ
आ अब लौट आ ऐ जिंदगी
बिन तेरे खुद से बिछड़ सा गया हूँ
और लोग कहते है कि मैं बदल सा गया हूँ ।

©Vishal Singh #तनहा

#BengalBurning
73ce0efd0cc9a33a39e5a25df63a2832

Vishal Singh

वो जो तुमको मुझें मेरी यादों से बाँधते है,
कितने अच्छे वो धागें है"
मैं नही था घर पर लेकिन फिर भी
मेरी कितनी यादें तुमने दिवारों पे देखी होंगी,
तुमने देखा होगा, मुझे कभी दिवारों से झाँकती 
हुयी खिड़कियो से,
कभी खाली पडी़ कुर्सियों से,
कभी रौशनदान से छन के आती हुयी धुप में,
आँगन के हर धूल में भी,
तुम्हारे हर लम्हों में मैं ही तो हूँ शामिल
ले जाना पलकों पे उन यादों को तुम"
फिर ना कहना कभी मुझसे कि अकेला हूँ मैं,
तुम्हारे हर यादों में हूँ मैं शामिल ।

©Vishal Singh #Yadein
73ce0efd0cc9a33a39e5a25df63a2832

Vishal Singh

Vo jo tumko mujhe meri yadon se 
Bandhtey hai 
Kitne achhe vo dhage hai'
Mai nahn tha ghar par lekin
Meri kitni yadeyen tumne diwaro pe dekhi 
hongi  .... tumne dekha hoga mujhe
Kabhi diwaro se jhankti hui khidkiyo se
Kabhi khali padi kursiyo se
Kabhi roshan dan se chhan k aati hui dhoopo me
Angan k har dhool me bhi 
Tumhare har lamho me hu mai shamil,
Le jana palko pe un yadon ko tum"
Fir na kahna mujhse  ki akela hu mai,
Tumhare  har yadon me hu mai shamil......

©Vishal Singh #yaaden
73ce0efd0cc9a33a39e5a25df63a2832

Vishal Singh

किताबें फिर मोहब्बत के,
 
कोई किस्सा तुमने सुना होगा

बेकरारी के चरागों वाली रौशनी में 

ईश्क तुमने पढा़ होगा....

हमें भी कुछ सुना दो

वो अल्फाजे प्यार वाले...

के कभी हीर और राँझे की मस्ती ...

तुमने दफा सौ बार सुना होगा...

कभी राधा कभी मीरा के गीतो से

कोई  फिर से कान्हा  हुआ होगा...
किताबें फिर मोहब्बत के कोई किस्सा तुमने सुना  होगा ...

©Vishal Singh ईश्क

#Light

ईश्क #Light

73ce0efd0cc9a33a39e5a25df63a2832

Vishal Singh

मिट्टी तेरे हाथों की मिट्टी तेरी पहचान बनें...           सांसो मे तेरे घुल के मेरे वतना तू मेरी जान बनें....                                                             मैं झूमूँ मैं नाचुँ गांऊ तेरा बचपन मेरा ईमान बनें.....                                                             वक्त की हवाओं ने तुम्हें तराशा है ........                   मेहनतों ने तुम्हें चलना सिखाया है................... तेरी मुस्कुराहटों ने मेरे हर गम को हराया है......      बचपन की दहलीज पर एक नयी आशा है.......   तारों तक हो सफर तेरा मेरी यही गुजारिश.....     हर गमों से दूर होके खुशियो की हो बारिश....   के आशमां में आयेगा फिर सवेरा तेरे वास्ते.....    गाँऊ मैं कोई गीत तेरे वास्ते...                            हो ऊजले पन्नों पर होगा सिर्फ तेरा ही नाम........ ऐ मेरे प्यारे बचपन करता हूँ मैं तुम्हे सलाम...    कि   मिट्टी तेरे हाथों की मिट्टी तेरी पहचान बनें...           सांसो मे तेरे घुल के मेरे वतना तू मेरी जान बनें....    ✍️       #

©Vishal Singh bachpan
#Smile

bachpan #Smile

73ce0efd0cc9a33a39e5a25df63a2832

Vishal Singh

#mahadeva_returns
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile