Nojoto: Largest Storytelling Platform
vishwanathram8291
  • 145Stories
  • 1.0KFollowers
  • 3.1KLove
    39.0KViews

Vishwanath Ram

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
747333dc12b5a8233aa94624b97d3e56

Vishwanath Ram

अभिव्यक्ति की आजादी छीन ली गयी,
आपके ऊपर हो रहे जुल्म के खिलाफ
आप आवाज उठा नही सकते।

©Vishwanath Ram #paper
747333dc12b5a8233aa94624b97d3e56

Vishwanath Ram

माता- पिता तथा दोस्त ही मन की
बात  पढ़  कर उसके दर्द समझ सकते है
और दर्द मिटा सकते है।

©Vishwanath Ram

747333dc12b5a8233aa94624b97d3e56

Vishwanath Ram

बीमार लोगों को बैक्सीन नही लेना चाहिए  क्योंकि
उसका स्वास्थ्य दिन- प्रतिदिन गिरता चला जाता है
और उसकी मौत हो जाती है।

©Vishwanath Ram

747333dc12b5a8233aa94624b97d3e56

Vishwanath Ram

पेड़-पौधे हमारा भगवान है

पेड़-पौधे हमारा भगवान है

747333dc12b5a8233aa94624b97d3e56

Vishwanath Ram

संगीत  नीरस मन में आस जगाता है।
सारे ग़मों को भुला जाता है।
सुरीली तान सुनकर कही और खो जाते है।
फिर मस्त मग्न हो जाते है।

©Vishwanath Ram #Mic
747333dc12b5a8233aa94624b97d3e56

Vishwanath Ram

गुलाब कितना खूब सूरत है
जिसे देखकर मन खुश हो जाता है
ठीक इसी तरह हमारे विचार अच्छे होने चाहिए।
मूर्खों को प्रिय वाणी से दोस्त को विश्वास से और
रिश्ते को प्यार और मदद से जीतना चाहिए।

©Vishwanath Ram हमारा विचार

हमारा विचार

747333dc12b5a8233aa94624b97d3e56

Vishwanath Ram

अंग्रेजों ने दलितों के गले से हांडी खोलवाया
तथा पैरों से घूंघर और कमर से झाड़ू खोलवाया
और अम्बेडकर ने संविधान में आरक्षण देकर इंसान
बनाया । आज यह दलित संविधान को जलते मिटते
चुपचाप देख रहा है । संविधान अगर खत्म होगा तो यह
दलित मंत्रियों की वजह से।

©Vishwanath Ram अम्बेडकर

अम्बेडकर

747333dc12b5a8233aa94624b97d3e56

Vishwanath Ram

सुबह की किरणें जब फूलों पर पड़े तो
फूल मस्कुराये ऐसे बहारों ने दिल थाम बैठा हो जैसे।

©Vishwanath Ram उषा अम्बेडकर

उषा अम्बेडकर

747333dc12b5a8233aa94624b97d3e56

Vishwanath Ram

लोग कहते है हमें ईश्वर  ने बनाया है
तो फिर हमें ऊँच-नीच क्यो बनाया?

प्रकृति जब हमसे भेद नही करती
हवा पानी धूप सभी समान रूप  से
देती है तो फिर यह भेद कैसा?
इसका मतलब है हम ईश्वर की संतान  नही हैं।

©Vishwanath Ram अपना विचार

अपना विचार

747333dc12b5a8233aa94624b97d3e56

Vishwanath Ram

पापा मेरी उँगली थामे रहना,
जब तक मैं होश न संभालू,
इस जन्म का तू भगवान है,
भगवान का तेरा प्यार बरदान है।

©Vishwanath Ram

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile