Nojoto: Largest Storytelling Platform
meenamallavarapu5808
  • 30Stories
  • 69Followers
  • 174Love
    0Views

meena mallavarapu

  • Popular
  • Latest
  • Video
74a8fb86bc3b55b0d7b459bb36b51fa1

meena mallavarapu

मेरे रंग रूप से
   क्यों जोड़ दी ,
ऐ दुनिया 
तूूने मेरी पहचान!
अपने वजूद का
  इतना बड़ा अपमान -
कैसे कर लूं बर्दाश्त मेरी पहचान...

मेरी पहचान... #कविता

74a8fb86bc3b55b0d7b459bb36b51fa1

meena mallavarapu

पंख और आसमाँ 


पंख हैं मेरे छोटे छोटे- आसमान विशाल
फैलाव इसका कर देता है मुझे हताश
कैसे पहुंचूंगी तेरे करीब
तन मन शिथिल, हुई हर श्वास निराश
पेड़़ की टहनी पर बैठी,करती हूं ख़ुद से सवाल
बैठी रहेगी गर ऐसे ,आएगी क्या मंज़िल पास
मंजिल पानी है गर,फड़फड़ाना ही होगा पंखोंको-
उड़ना ही तो है जीवन का नाम
पंख मिले हैं उड़ने के लिए
तिरस्कार न कर इनका
आस न होने देना धुंधली
 छूना है तुझे आसमान
बाहें पसारे जो,दे रहा तुझे अाव्हान पंख और आसमान....

पंख और आसमान.... #कविता

74a8fb86bc3b55b0d7b459bb36b51fa1

meena mallavarapu

किस्मत किस्मत तूने भी क्या नाच नचाया
उम्र गुज़र गई मगर आज भी
 हम बेचारों पर तुझे, तरस न आया
कठपुतली तेरे हाथों की
खुल कर सांस लेना भी हमें न आया
क्या मिला तुझे ज़रा बता मुझे
तार तार कर के रख दी हमारी काया
घुट घुट कर सूख गए
कर ही दिया तूने हमें ख़ुद से पराया!
खड़े हैं मंझधार में
साथ देने कोई भी नहीं आया!
क्या तूने खेल रचाया किस्मत....

किस्मत.... #कविता

74a8fb86bc3b55b0d7b459bb36b51fa1

meena mallavarapu

अलविदा उन सपनों को 
हो न सके जो पूरे -
ग़म नहीं मगर
जानती हूं
लौटेंगे फिर एक बार-
होंगे प्रस्फुटित
 समय की कोख से
नए रंग में नए रूप में
कर लूंगी इंतज़ार
अब जुदाई कैसी
अलविदा का क्या काम ! अधूरे सपने

अधूरे सपने #कविता

74a8fb86bc3b55b0d7b459bb36b51fa1

meena mallavarapu

मेरे प्यारे अधूरे सपनें अलविदा उन प्यारे सपनों को
 जो पूरे न हो सके
ग़म उसका नही हमें !
जानते हैं
,एक बार फिर
 समय की कोख से होंगे प्रस्फुटित
यही सपने ,नए रंग नए रूप में
नए हौसलों के साथ
फिर जुदाई कैसी
अलविदा कैसी! मेरे अधूरे सपने....

मेरे अधूरे सपने.... #कविता

74a8fb86bc3b55b0d7b459bb36b51fa1

meena mallavarapu

सामने मंज़िल थी और,   हमें पता भी न चला..
जिंदगी निकल गई 
पता ही न चला-
आंख खुली मगर
देर हो चुकी थी-
अब पता चला भी
तो क्या पता चला!
मुकाम गुज़र गया
दास्तानें बदल गईं
हमें पता ही न चला! सामने मंज़िल थी....

सामने मंज़िल थी.... #कविता

74a8fb86bc3b55b0d7b459bb36b51fa1

meena mallavarapu

हूं उदास ,यह सच है
मजबूरियों का दे कर हवाला
क्यों ताक पर रख दी
हम सब ने
अपनी ज़िम्मेदरियां
क्या हो गया हैं हमे
कि हो गए हैं यूं उदासीन
अपनों से ,अपने रिश्तों से!
जात पात ,धर्म, रंग वर्ण ने 
क्यों कर दिया अंधा हमें
निर्मल,संवेदनशील हृदय जल रहे
अविश्वासऔर नफ़रत से,
छूट रही है विवेक की पतवार अपने हाथों से
गुलशन उजड़ गया हमारा 
बरस रहे हैं अंगारे
जहां कभी बहते थे अमृत के धारे
उदास हूं,यह सच है! उदास हूँ,यह सच है.....

उदास हूँ,यह सच है.....

74a8fb86bc3b55b0d7b459bb36b51fa1

meena mallavarapu

ख़्वाहिशें

कौन सी होगी पूरी रब जाने
मगर सच कहूं?ख़्वाहिशे बोझ नहीं
 ख्वाहिशों ने ज़िंदा रखा मुझे
मेरे कदमों को दी स्फूर्ति
मेरे सपनों को उड़ान
पंख फड़फड़ाने की
दी इजाज़त
पंछी उन्मुक्त मैं
पंख मेरे अधीर
ले जाने मुझे
क्षितिज के उस पार ख़्वाहिशें....

ख़्वाहिशें....

74a8fb86bc3b55b0d7b459bb36b51fa1

meena mallavarapu

धोखे में रही मैं कब से
क्यों बांधी आंखों पर पट्टी मैंने
कैसे कर लिया भरोसा
तेरी झूठी मीठी बातों पर मैंने
क्या देखा उस नज़र मे
 न थी जिस में
 उस मुस्कान की परछाई
जो थी तेरे लब पर! धोखा

धोखा #कविता

74a8fb86bc3b55b0d7b459bb36b51fa1

meena mallavarapu

सूझे न जब राह कोई 
हो अंतर्द्वंद अपनी चरम सीमा पर
हो जाएं जब अपने,,पराए-
पड़ जाएं जब अकेले-
भूलना नही 
उंगली पकड
प्यार से
  ले जा रहा है हमें,हमारे घर ,
हमारा सबसे बड़ा तलबगार!
डाल दो उसपर बोझा अपना
भुला दो हर डर, हर चिंता
अब अपना घर दूर नहीं! सूझे न जब राह कोई.....

सूझे न जब राह कोई..... #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile