Nojoto: Largest Storytelling Platform
anuj5009765614358
  • 121Stories
  • 734Followers
  • 4.2KLove
    557Views

अनुज

लखनऊ, भारत

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
75f60300d54b120a7c5d84cfede66492

अनुज

फिर तुम्हारी बातें और मुलाकातें
चलो आगे बढ़ते हैं....
आंसू आंखों में है, ऊपर से बरसातें
चलो आगे बढ़ते हैं....
आखिर कब तक छिपकर तुमसे 
यूं मिलना हो पायेगा
कोई  देख न‌ ले आते जाते
चलो आगे बढ़ते हैं....

©अनुज 
  #Remember #nojohindi
75f60300d54b120a7c5d84cfede66492

अनुज

हर चेहरे का वो नूर जमीं पर रह गया
सारे मन का फितूर जमीं पर रह गया
जो कहते थे मिला देंगे खाक में तुझको
जलकर वो गुरूर जमीं पर रह गया

आसमा से बहुत दूर जमीं पर रह गया
बिन पर के एक मजबूर जमीं पर रह गया
जिनके तेवर थे शैलाबो से बगावत वाले
शीशे सा चुकनाचूर जमीं पर रह गया

मेरे दिल का नासूर जमीं पर रह गया
वो हुस्न का शुरूर जमीं पर रह गया
नफरतो के ढेर पर वो पा गया मुकाम
मोहब्बत में बेकसूर जमीं पर रह गया

©अनुज 
  #nojohindi
75f60300d54b120a7c5d84cfede66492

अनुज

हिमाकत जुगनुओं के जैसे जरा सी की गई

अंधेरों में, उजालों की तलाशी ली गई

जहां तहां बिखरी, दम तोड़ती खुशियां

इस कदर, उधार कुछ उदासी ली गई

©अनुज #nojohindi #Poet
75f60300d54b120a7c5d84cfede66492

अनुज

जीवन और मृत्यु के मध्य एक पल

कभी सफल !!

कभी असफल !!

©अनुज
75f60300d54b120a7c5d84cfede66492

अनुज

कैसा है परिवार आजकल
कैसे बहू और बेटे....


(कृपया अनुशीर्षक पढ़ें)

©अनुज कैसा है परिवार आजकल
कैसे बहू और बेटे
सास ससुर उपहास बने
इज्जत स्वयं समेटे...
बेटा बाप के आंगन‌ में
उनको इक कोना देता है
जिनके महलों में राज किया
उनको फटा बिछौना देता है

कैसा है परिवार आजकल कैसे बहू और बेटे सास ससुर उपहास बने इज्जत स्वयं समेटे... बेटा बाप के आंगन‌ में उनको इक कोना देता है जिनके महलों में राज किया उनको फटा बिछौना देता है #Poetry #Reality #Hindi #poem #bittertruth

75f60300d54b120a7c5d84cfede66492

अनुज

मुश्किल है सफर...
(कृपया अनुशीर्षक पढ़ें)

©अनुज मुश्किल है सफर लेकिन
नामुमकिन तो नहीं,
डगर कोई भी हो लेकिन
कांटों के बिन तो नहीं
छोड़कर सर्वस्व अपना
एक दांव खेला जाए,
भीड़ से हटकर कोई,
कहीं तो अकेला जाए,

मुश्किल है सफर लेकिन नामुमकिन तो नहीं, डगर कोई भी हो लेकिन कांटों के बिन तो नहीं छोड़कर सर्वस्व अपना एक दांव खेला जाए, भीड़ से हटकर कोई, कहीं तो अकेला जाए, #Poetry #Drown

75f60300d54b120a7c5d84cfede66492

अनुज

मिला नही जो दिल अगर
आप मिल सके तो क्या....

(कृपया अनुशीर्षक पढ़ें)

©अनुज मिला नहीं जो दिल अगर
जो अब आप मिल सके तो क्या

चांद में सब्र जो तुमको मिला नहीं
जो अब आफताब मिल सके तो क्या

डुबी नहीं तुम नशें में मेरे
फिर शराब मिल सके तो क्या

मिला नहीं जो दिल अगर जो अब आप मिल सके तो क्या चांद में सब्र जो तुमको मिला नहीं जो अब आफताब मिल सके तो क्या डुबी नहीं तुम नशें में मेरे फिर शराब मिल सके तो क्या #Shayari

75f60300d54b120a7c5d84cfede66492

अनुज

जो लिखूं वो ही पढ़ो
तो ठीक है....

(कृपया अनुशीर्षक पढ़ें)

©अनुज जो लिखूं वो ही पढ़ो तो ठीक है
सब भूलकर आगे बढ़ो तो ठीक है
छोटे छोटे टीलो पर चलने से क्या
जो ऊंचे पर्वत पर चढ़ो तो ठीक है

कुछ को पाकर कुछ को खोना ठीक है
मुश्किल में होना और रोना‌ ठीक है
अब कहां वो बात गद्दो में रही

जो लिखूं वो ही पढ़ो तो ठीक है सब भूलकर आगे बढ़ो तो ठीक है छोटे छोटे टीलो पर चलने से क्या जो ऊंचे पर्वत पर चढ़ो तो ठीक है कुछ को पाकर कुछ को खोना ठीक है मुश्किल में होना और रोना‌ ठीक है अब कहां वो बात गद्दो में रही #Poetry #बस

75f60300d54b120a7c5d84cfede66492

अनुज

अकेला ही कुछ दूर तक चलकर.....

(कृपया अनुशीर्षक पढ़ें)

©अनुज अकेला ही कुछ दूर तक चलकर
खामखां आंसुओं से तर-बतर

बेवजह ही मंजिलों की ख्वाहिशें
जाने आगे कहां तक मेरा सफ़र

सोचता हूं कि रूकूं और ठहरू जरा
जी लूं अपनी जिंदगी इस कदर

अकेला ही कुछ दूर तक चलकर खामखां आंसुओं से तर-बतर बेवजह ही मंजिलों की ख्वाहिशें जाने आगे कहां तक मेरा सफ़र सोचता हूं कि रूकूं और ठहरू जरा जी लूं अपनी जिंदगी इस कदर #Poetry #Travel

75f60300d54b120a7c5d84cfede66492

अनुज

चलो चलें.....
(कृपया अनुशीर्षक पढ़ें)

©अनुज चलो चलें...
छोड़ के घर अपना
फिर से भागादौड़ी
फिर से आंख मिचौली
अपनो के नयन हो भीगे
घूंट मोह का पीके
कदम बढ़ा के आगे
                   चलो चलें...

चलो चलें... छोड़ के घर अपना फिर से भागादौड़ी फिर से आंख मिचौली अपनो के नयन हो भीगे घूंट मोह का पीके कदम बढ़ा के आगे चलो चलें... #Poetry #Hindi #poem #LastNight #nojohindi

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile