Nojoto: Largest Storytelling Platform
parulsharma3727
  • 1.8KStories
  • 2.8KFollowers
  • 45.6KLove
    16.6KViews

Parul Sharma

तन मन में बहती है शब्दों की धारा

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7691b1db9cd16b5e5efea724666922d4

Parul Sharma

इंतजार के लिफाफे में
यादों के गुलाब
प्रेम पत्र नहीं
प्रेम ग्रंथ है

©Parul Sharma

17 Love

7691b1db9cd16b5e5efea724666922d4

Parul Sharma

सुबह की सारी ताजगी चाय के प्याले में भरी
आग में तपकर उफनी हर शिप सोने सी खरी

©Parul Sharma #Tea

17 Love

7691b1db9cd16b5e5efea724666922d4

Parul Sharma

माँ के हाथ से निवाला प्रसाद है
 हाथ है जो माँ का मेरे सर पर
यही ईश्वर का आर्वाशिवाद है

©Parul Sharma #MothersDay

11 Love

7691b1db9cd16b5e5efea724666922d4

Parul Sharma

गमजदा होकर बुझा सा है मन
निष्प्राण हो गया जीवन
उदासीनता का प्रादुर्भाव है
क्या देखूँ मैं ऐसे में दर्पण
उठे टीस जो रूह तड़पती है
विरह यादों का है अनूठा संगम
तैर रहे है कुम्हलाये प्रेम पत्र
 गिरते नहीं आँशू कहीं 
न बह जाये अक्षर स्वर्णिम
बिखर के भी प्रेम सहेजा है
तुम बिन अधूरे है मेरे हर क्षण
तेरे नाम के आसरे साँसे चलती है
तेरी तस्वीर में दिल का स्पंदन
अँगुलिया लिखे बस तेरा ही नाम
शब्दों की शदा पुकारे 
अब तो आ जाओ हमदम

©Parul Sharma #roshni
7691b1db9cd16b5e5efea724666922d4

Parul Sharma

फूँक के अपनी साँसें धड़कन भर देती है
माँ  चार  दिवारी  को  घर  कर  देती  है

©Parul Sharma #MothersDay

15 Love

7691b1db9cd16b5e5efea724666922d4

Parul Sharma

पल पल चीखती है यादें 
तिल तिल मरता है इंतजार

©Parul Sharma #bekhudi

19 Love

7691b1db9cd16b5e5efea724666922d4

Parul Sharma

जला कर हमें आह के धुँए में राख देखते हो
जख्म कुरेदते हो या फिर तुम खाक देखते हो
पंखुड़ियाँ नहीं,ये तेरी चाह की मुरझाई मंन्नतें है
तुमने दिया नहीं किसने दिया ये गुलाब देखते हो

©Parul Sharma

12 Love

7691b1db9cd16b5e5efea724666922d4

Parul Sharma

मौन बैठा था 
एकान्त में 
लोगों ने कहा...
 किताब कोरी है

©Parul Sharma #Likho

16 Love

7691b1db9cd16b5e5efea724666922d4

Parul Sharma

जब शब्द कहानी बताते है
मन में रोशनदान बनाते है
रौशन करते हर कोनों को
दिल को हीरों की खान बनाते है
आहटें जीवन की थिरकती
दरवाजों पर बंधनवार बनाते है
द्योतक है ह एक दूजे के
ऐसे जीवन आसान बनाते है
खुद को गढ़ने के लिये कहानियाँ
शब्द अपना को मेहमान बनाते है
आईना है पुस्तकें सभी जरा देखों 
सबके चेहरे पर मुस्कान बनाते है

©Parul Sharma #Likho

13 Love

7691b1db9cd16b5e5efea724666922d4

Parul Sharma

कहीं गाली ( कुत्ता ) में
कहीं अपशगुन (काली बल्ली) में
कोई मूर्ख (गदहा) पर्याय बना
किसी को आलस की मिसाल (अजगर) कहा
किसी को मजाक का पात्र ( उल्लू ) कहा
कोई को विश्वासघाती ( सपोला ) माना
जीव को लेकर तूने क्यों कहा
क्या तू शतप्रतिशत पूर्णत: विकार मुक्त है
जो तूने सबका आँकलन कर तुक्ष कहा
मानव तूने अपनी विकृति को 
क्यों औरो पर उड़ेल दिया
भूल गया ईश्वर ने ही जीव, वायुमंडल, 
आकाश धरत  ग्रह,तार ब्रह्मांण रचा
परमात्मा की परखी में कमी देखकर
कैसा ज्ञान पा रहा, तू क्या खोज रहा
इसलिये तू मतिभ्रति होकर
भनवान ने दी जो सुंदर सृष्टी
प्रदूषण उसमें घोल रहा
खुद को भगवान की 
श्रेष्ठ कृति कहकर तू
धरती व आकाश का अतिक्रमण कर रहा
ईश्वर को भी नकारे तू
साइंस को जरिया बना
तूने चंद मशीनों का आविस्कार कर
खुद को विजता कह प्रमाण मागा ईश्वर का
तुझसे पहले सृष्टी फिर जीवन 
फिर उसक संचालन कैसे आया तू ही बता,

©Parul Sharma

12 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile