Nojoto: Largest Storytelling Platform
surajgarg4664
  • 28Stories
  • 444Followers
  • 491Love
    545Views

Suraj kumar

कोशिश करता हूं सच्चाई को कलम के सहारे कागज पर उतारने की।

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7711f8e0bedcc69c61d5ca93691cf05a

Suraj kumar

7711f8e0bedcc69c61d5ca93691cf05a

Suraj kumar

अधरों की प्रीत हो तुम, सांझो का गीत हो तुम।
जीवन भर जो ना बदले, वही भोर रीत हो तुम।
 पल भर ही देख सकता, कोई नीत बतलाओ।
मैं पतझड़ सा हो गया, मेरे ख्वाबो में ही आ जाओ।
 मेरी ये हकीकत है, सुकू दिल को मिल जाता ।
तुम गर होते तो, सावन सा खिल जाता।
 जीवन के भंवर में, हम सफर कोई मिली ।
जब से छोड़कर गई हो तुम, डगर नहीं कोई मिली।
 गीतों के शब्दों में गाता, जो लिखता वही हो तुम।
 मैं पतझड़ सा हो गया हूं, सिर्फ ख्वाब हो गई तुम।
 बेकरार दिल का, करार सिर्फ तुम हो।
 हजारों सवालों के, जवाब सिर्फ तुम हो।
वो पूर्णमासी चांद की, हसी रात तुम हो।
 खो जाता हूं इसमें, क्योंकि  एहसास तुम हो।
 तड़पता ही रहता  हूं, इंतजार हो गई तुम।
मै पतझड़ सा गया हूं, सिर्फ ख्वाब हो गई तुम।🌹🌹🌹
                   -सूरज कुमार #twilight
7711f8e0bedcc69c61d5ca93691cf05a

Suraj kumar

कुछ दोष तुम्हारी यादों का.........

कुछ दोष तुम्हारी यादों का.........

7711f8e0bedcc69c61d5ca93691cf05a

Suraj kumar

😀  हास्य व्यंग  😀
पहला दिन- एक दिन एक कुत्ता आया,
उसकी पीठ को फिर सहलाया। 
वह आराम से सो गया, मधुर सपनों में खो गया।
दूसरा दिन- मैंने पूछा अहसान फरोस, जो तू यहां दिखाता  जोश।
वफादारी कहीं और की, खिदमत हमारी ओर की।
कुत्ता - सुनो मेरे भाई, मै जिसका हूं घर जमाई।
वहा रहते एक लुगाई, और उसका सौदाई।
जो दिन रात भौकते और गुर्राते, एक दूसरे को जली कटी सुनाते।
गर्मी - गर्मी में  हर काम करते,
मै सोता तो नीद मेरी हराम करते।
आदमी- तुम खुशहाल हो मेरे भाई,
तुमने जो नहीं की सगाई।
वरना तुम भी मेरी तरह दुम हिलाते,
खाना तो पाते मगर चैन से ना रह पाते।
   😀😀---------😀😀
"आजकल की बीवियां संवरती ज्यादा घर को कम संवारती  है,
कुछ कह दो तो 440 वोल्ट का करंट मारती है"।    
                🌹🌹  - सूरज कुमार 😀😀😀😀🌹🌹🌹 लॉक डाउन में पत्नी का पति पर ज़ुल्म देख कुत्ता भी हैरान हुआ.....

😀😀😀😀🌹🌹🌹 लॉक डाउन में पत्नी का पति पर ज़ुल्म देख कुत्ता भी हैरान हुआ.....

7711f8e0bedcc69c61d5ca93691cf05a

Suraj kumar

कोरोना कोरोना कोरोना ये कोरोना 
 है बड़ी समस्या किंतु हाथ पहले जोड़ना  
कोरोना कोरोना कोरोना ये कोरोना
इटली से ईरान तक मौत का कहर रहा
स्पेन हो या चीन सब का हौसला है गिर रहा
चारों ओर अंधकार फिर भी हम हैं लड़ रहे 
एक उजाले की किरण की आस से बढ़ रहे
 जीवन अनमोल है खुद को घर में रोकना
  कोरोना कोरोना कोरोना ये कोरोना
 धैर्य और शांति से मिलकर के साथ दे 
हौसले बुलंद करके कोरोना को मात दे 
हराएंगे बीमारी को रहेंगे सावधानी से
बार बार हाथ धोये साबुन और पानी से
कुछ दिनों की बात है इसके बाद और ना 
कोरोना कोरोना कोरोना ये कोरोना
 है बड़ी समस्या किंतु पहले हाथ जोड़ना
 कोरोना  कोरोना कोरोना ये कोरोना
                   -सूरज कुमार कोरोना कोरोना कोरोना ये कोरोना
 है बड़ी समस्या किंतु हाथ पहले जोड़ना.....

कोरोना कोरोना कोरोना ये कोरोना है बड़ी समस्या किंतु हाथ पहले जोड़ना.....

7711f8e0bedcc69c61d5ca93691cf05a

Suraj kumar

"जब लोग प्रेम में होते है और उनके जुड़ने में कठिनाई होती है तब वो क्या सोचते है............ 

 सितम  ये हर जमाने के मै अपने सर उठाउगा,
नदी सा खुद मै बहता हूं तुम्हें कैसे बसाउगा,
     बहुत बदनाम करती हो मोहब्बत को सुनो काफिर,
  मैं फिर बनकर हिमालय सा तुम्हें अपना बनाउगा, मुझे मत ख्वाब में देखो हकीकत बनके आऊंगा, दुपट्टा जो सरक जाए तो खुद आकर उठाउगा,
बहुत जालिम जमाना है कहीं रुखसत ये कर दे,
गर ऐसा हुआ तो फिर भला कैसे बताऊंगा,
                        --सूरज कुमार प्रेम में जब कठिनाई हो तब क्या सोचते है जो प्रेम करते है..........

प्रेम में जब कठिनाई हो तब क्या सोचते है जो प्रेम करते है..........

7711f8e0bedcc69c61d5ca93691cf05a

Suraj kumar

लिखने चले थे कुछ ख्याल,,,

जाने कब वो शायरी बन गई…
     -सूरज कुमार ......

......

7711f8e0bedcc69c61d5ca93691cf05a

Suraj kumar

जय मां भारती"
वतन से प्रेम का रिश्ता, लेकर चले थे हम,
 उसी की आड़ में दुश्मन, के रस्ते खड़े थे हम,
 उन्होंने खूब कोशिश की, मिटाने की वतन को पर,
उनके हर पाक को, "नापाक " करने चले थे हम,
 अभिनंदन का बंदन हो लड़ा था खूब दुश्मन से,
 भारत के जयघोष का नारा दिया था खूब जोरों से,
उन कुत्तों ने घेरा था अकेले शेर को फिर भी,
 अकेले लड़के आया था मूछों पर ताव देकर के,
                                            - सूरज कुमार जय मा भारती।

जय मा भारती।

7711f8e0bedcc69c61d5ca93691cf05a

Suraj kumar

कल्पना से परे मार्ग पर आ गया,
क्या इस मार्ग पर मै चल पाउगा,
मन तो करता कि सपनों में खो जाऊं गर,
क्या हकीकत में फिर लौट आ पाउगा,
                            -   सूरज कुमार एक ध्येय......

एक ध्येय......

7711f8e0bedcc69c61d5ca93691cf05a

Suraj kumar

"श्रीअटल बिहारी बाजपेई की जयंती कोटि कोटि नमन"

"खुशियों के बादल में,एक तारा जगमग आया था,
भारत का भविष्य,आज खुद सूर्य बनकर आया था,
 फासला जितना पर,स्वाभिमान स्वीकार था,
 विधि व्याप्त दीपक,वो खुद ही जानकार था,
 समस्या विकट थी, पर निवारण व्याप्त ज्ञान था,
अटल जी जैसे देवता, जो सर्वोपरि महान था,
 वाचाल भाव व्याप्त, पर चतुर चालाक थे,
साहित्य राजनीति थे, वो सर्वोपरि महान थे,
 नई चेतना लिए, वह जग को ढालने चले,
खुद संभलते रहे,और सब को संभालते चले,
 कुछ पीड़ा भी  रही, जिसको टालते चले,
ऐसे शौर्य का प्रतीक बन, सबको संभालते चले, 
ऐसे शौर्य का प्रतीक बन सबको संभालते चले।।
             - सूरज कुमार कोटि कोटि नमन........

कोटि कोटि नमन........

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile