Nojoto: Largest Storytelling Platform
irfanansari6963
  • 945Stories
  • 38Followers
  • 8.1KLove
    6.2KViews

Irfan Ansari

  • Popular
  • Latest
  • Video
77624fbf238de4c13e59b6be347c835a

Irfan Ansari

तुमसे मिलकर खुशियां बेशुमार मिली है
अगर तुम मिल जाते तो सोचो क्या क्या होता
कुछ होता ना होता ये तो रब जानता है बेहतर 
मगर हर रात खुशनुमा और हर दिन जवां होता

©Irfan Ansari
  #merikHushi
77624fbf238de4c13e59b6be347c835a

Irfan Ansari

अगर समझ लेता मैं प्यार को तो प्यार कभी करता नही 
ये इरफ़ान दिलों जान से तुमपे कभी मरता नहीं 
हर नशा चढ़कर उतर जाता है अकसर 
मगर इस प्यार का नशा कभी उतरता नहीं

©Irfan Ansari
  #Rose
77624fbf238de4c13e59b6be347c835a

Irfan Ansari

कुछ ना समझ आया कि ये मैं क्या कर बैठा
एक संग दिल से अपना दिल लगा बैठा
अब समझ आया कि इस्क एक बीमारी है
जिसने भी किया अपना सबकुछ गवां बैठा

©Irfan Ansari
  #tanha
77624fbf238de4c13e59b6be347c835a

Irfan Ansari

रफ्ता रफ्ता ये वक्त भी गुजर रहा है
ये दिल आज भी तुमपे ही मर रहा है
तुम्हारे हर फरेब को जानने के बाद भी
इरफ़ान आज भी तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है

©Irfan Ansari
  #Sawera
77624fbf238de4c13e59b6be347c835a

Irfan Ansari

बड़े आराम से बैठा है वो अपने मकान में
जिसकी वजह से मेरा आशियाना ऊजड़ गया
जो कभी साथ जीने मरने की दुहाई देता था
ऐ इरफ़ान वही शख्स तुझसे बिछड़ गया

©Irfan Ansari
  #Nightlight
77624fbf238de4c13e59b6be347c835a

Irfan Ansari

तुमसे रुबरू होना अब मुमकिन नहीं शायद 
मगर हमने तुम्हारी यादों को सीने से लगा रखा है
लोग अक्सर पूछते हैं तुम कौन हो मेरे
तो हमने सबसे तूमको अपनी जान बता रखा है

©Irfan Ansari
  #RanbirAlia
77624fbf238de4c13e59b6be347c835a

Irfan Ansari

हम भी किसी के प्यार में लिपटे थे इस क़दर
ना होश था खुद का ना दुनियां की थी ख़बर
फिर उसकी बेवफ़ाई ने ऐसा किया असर
हम टूटकर इरफ़ान गए हैं अब बिखर

©Irfan Ansari
  #cycle
77624fbf238de4c13e59b6be347c835a

Irfan Ansari

मैं उनके दयार में अक्सर जाता रहा
उनसे बेशूमार प्यारा हरदम पाता रहा
एक रोज़ उनकी जिन्दगी में कोई और आगया 
फिर वो मुझसे बात करने से भी कतराता रहा

©Irfan Ansari
  #ArjunLaila
77624fbf238de4c13e59b6be347c835a

Irfan Ansari

मैं उसको कुबूल था और वो मुझको कुबूल थी
मगर उससे दिल लगाना मेरी सबसे बड़ी भुल थीं
वो बेवफा थीं बेरहम थी मुझे अब पता चला
और ये भी पता चला उसकी मोहब्बत फिजूल थीं

©Irfan Ansari
  #mohabbat
77624fbf238de4c13e59b6be347c835a

Irfan Ansari

उनको देखते ही दिल मेरा मचलता चला गया
उनके साथ साथ मैं भी चलता चला गया
उनके आने से एक नई सुबह तो आई थी इरफान 
मगर उनके जानें से मैं साम जैसा ढलता चला गया

©Irfan Ansari
  #sunrays
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile