Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravina4751165105235
  • 134Stories
  • 411Followers
  • 1.5KLove
    84.4KViews

Ravina Rajput

meri pehchan is mitti se judi h... Jitna tum is mitti ko jaanoge uske jariye tm mujhko pehchanoge

manchalawriting.blogspot.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
7775d7551d85a4f35ebf12f6d207e3b7

Ravina Rajput

White मेरे पास साथी के नाम पर केवल मेरा साथ है
खुदी ही को सुनाती हूं फिर खुद को ही सुन लेती हूं
खुदी को रुलाती हूं फिर खुद के लिए रो लेती हूं
खुदी को चुप कराती हूं फिर खुद ही चुप हो जाती हूं
खुदी को गुस्सा करती हूं फिर खुदी पर गुस्सा हो जाती हूं
खुदी को मैं मानती हूं फिर खुदी के लिए मान जाती हूं
खुदी को हंसाती  हुं फिर खुदी के लिए हस जाती हुं
खुदी को शर्मिंदा करती हूं और फिर खुदी पर शर्मिंदा हो जाती हूं
मेरे पास और कोई नहीं साथी के नाम पर केवल मेरा साथ है 
केवल मेरा साथ है
और कोई नहीं...

©Ravina Rajput
  #Moon
7775d7551d85a4f35ebf12f6d207e3b7

Ravina Rajput

क्या तुम इतना नहीं कर सकते

मैने हमेशा तुम्हारे साथ रहने के सो बहाने बनाये
100 बार रिश्ता तोड़ा 100 बार जोड़ कर फिर निभाये
और तुम 100 बार रिश्ते तोड़ने की वजह बनाते रहे
बस बनाते रहे और बनाते ही रहे...

क्या यही तकदीर है मेरी क्या इसी मैं उलझ कर रह जाऊंगी
तुम वजह देते रहोगे क्या मैं इसको तोड़ती या जोड़ती रह जाऊंगी
क्या तुम इस सिलसिले को बंद नहीं कर सकते मेरे घावो पर मलहम नहीं रख सकते
इस रिश्ते को या तो तोड़ दो या वो वजहों को छोड़ दो जिसमें मुझे पहले खुद टूट कर खुदी को जोड़ना पड़ता है

क्या तुम इतना नहीं कर सकते...

©Ravina Rajput
  #raindrops
7775d7551d85a4f35ebf12f6d207e3b7

Ravina Rajput

विलुप्तीकरण केवल पशु ,पक्षी और पौधों तक सिमित नहीं रहा बल्कि अब समाज में वह इंसान भी ख़तम होते जा रहे हैं जिनके पास भावनाओं का भंडार हुआ करता था |

और इसका कारण केवल और केवल दिशाविहिन,असीमित इच्छाओं का होना है |

जो समाज की नैतिक भावना और पर्यावरण को भी ख़तम कर रही है |

©Ravina Rajput
  #Grayscale
7775d7551d85a4f35ebf12f6d207e3b7

Ravina Rajput

खुद के द्वारा 
किए गए "संकल्पो" को पूरा करना ही
  "सफलता" है

©Ravina Rajput
  #mountainsnearme #Social #life #love #patience #bharat #me #you #us
7775d7551d85a4f35ebf12f6d207e3b7

Ravina Rajput

क्या मेरे आजाद ख्याल मेरे लिए जंजीर बन जाते हैं तो उत्तर मिला नहीं 

बल्कि समाज को यह सहन नहीं होता कि उसके पिंजरे से एक पक्षी उड़ रहा है

©Ravina Rajput
  #swiftbird
7775d7551d85a4f35ebf12f6d207e3b7

Ravina Rajput

जो मा बाप अपने बच्चों की खुशियों के लिए जमाने से नहीं लड़ पाते 

वो जमाने की खुशी के लिए अपने बच्चों से लड़ जाते हैं क्योंकि वो आसान है...

©Ravina Rajput
  #Childhood 
लेकिन क्या सच मैं ये आसान  हैं उन बच्चों के लिए जो दुनिया से डर कर केवल अपनी मां बाप की  तरफ देखते हैं की उनको वहां भी सहारा ना मिला..

#Childhood लेकिन क्या सच मैं ये आसान हैं उन बच्चों के लिए जो दुनिया से डर कर केवल अपनी मां बाप की तरफ देखते हैं की उनको वहां भी सहारा ना मिला.. #समाज

7775d7551d85a4f35ebf12f6d207e3b7

Ravina Rajput

"सेवा" ही हमें हमारे जीवन की 
सार्थकता का बोध कराती है 
 
चाहे वह माता पिता की सेवा हो 
राष्ट्र सेवा हो
 विश्व सेवा हो 
या लोक सेवा हो

©Ravina Rajput
  #Dark
7775d7551d85a4f35ebf12f6d207e3b7

Ravina Rajput

खुद से प्यार करना सीखो क्योंकि यह वही इंसान है
 जिसके साथ आपको अपनी पूरी जिंदगी बितानी है

खुद को पहचानो, खुद को जानो , खुद को समझो 
   क्योंकि और कोई तुमको नहीं समझेगा इस दुनिया में

©Ravina Rajput
  सिर्फ तुम्हारे खुद के सिवा

सिर्फ तुम्हारे खुद के सिवा #प्रेरक

7775d7551d85a4f35ebf12f6d207e3b7

Ravina Rajput

केवल "सत्य" ही इंसान को प्यार विश्वास और सम्मान दिला सकता है जो एक इंसान की नैतिक मौलिक जरूरत होती है

©Ravina Rajput
  #KiaraSid
7775d7551d85a4f35ebf12f6d207e3b7

Ravina Rajput

"अब ढूंढकर कर भी क्या लोगे तुम "

जब मैं रोती रही, तड़पती रही, सिसकती रही , कराहती रही
उस वक्त खुद ही को मैंने खुद से ही संभाला था

उस वक्त मशरूफ थे तुम अपनी बेहोशी के गुमान में, स्वार्थों में बेईमानीयों में , नादानियों में

अब मत ढूंढना मुझे अब मैं यहां नहीं रहती

©Ravina Rajput
  #Foggy
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile