Nojoto: Largest Storytelling Platform
poonamsingh1949
  • 65Stories
  • 587Followers
  • 2.1KLove
    30Views

poonam singh

मैं पगली इस दुनिया की भूल से मैं आ गई । गुण तो नहीं है मुझमें कुछ भी, फिर भी लोगों के दिलों में,जगह बना गयी । मस्त रहती हूँ अपने धुन में, सुख हो चाहे दुख, अपनी किस्मत ऐसी ही है, मैने ऐसा मान लिया । ऊपर वाले से क्या करूँ शिकायत,जितना है,बस खुशी उसी में, उसकी कृपा यूँ बनी रहे,फिर तो सब अच्छा ही होगा। कोशिश यही होती है मेरी,दिल ना दुखे किसी का मुझसे, थोड़ा किसी के काम आ जाऊँ,तो ये जन्म सफल हो जाए। ऐसे ही बस हँसते-हँसते,प्यार सभी से बना रहे, यही तमन्ना है बस मन की,शेष जीवन भी कट जाए।

  • Popular
  • Latest
  • Video
778f8e1e85d8e1998170690e94fb911e

poonam singh

 मैंने कब कहा कि दर्द मुझे होता है,
मुझे दर्द पीने कि आदत सी हो गई है।
मन से कहती हूं रोते क्यूं हो,
फिर चेहरे पर एक मुस्कान सी आ जाती है।।

©poonam singh
  #outofsight
778f8e1e85d8e1998170690e94fb911e

poonam singh

जिंदगी गुज़र जाए,बस उसी की तलाश में है!
फिर लौट के ना इस जहां में,रब से यही दुआ है!!

©poonam singh
  #snowpark
778f8e1e85d8e1998170690e94fb911e

poonam singh

धरती के भगवान हो तुम 
हर उम्मीदों की फरियाद हो तुम 
हर रोगों की दवा हो तुम 
अगर कर दो इबादत दिल से तुम
 Happy Doctor's day

©poonam singh #Doctors
778f8e1e85d8e1998170690e94fb911e

poonam singh

ना अगले जनम की कोई इच्छा है
ना पिछले जन्म की कोई बात है याद
जब तक जीये तेरे साथ रहे
मेरे माथे की बिंदिया लाल रहे।

डोली चढ़ कर तेरे साथ मैं आई
तेरे कांधों पर चढ़ कर मैं जाऊं
चिर निंद्रा में पड़ी चिता पर
बस आग तुम्हीं से मैं पाऊं
यही अभिलाषा है मेरे मन की
फिर दुनिया से रुखसत हो जाऊं।

खुशियों से मेरी झोली भरते
दुःख में साथ सदा साथ निभाते तुम
मेरी हर उस ख्वाहिश को पूरी करते
जो मेरी आंचल में आ जाते
बस एक और इच्छा मेरे मन की पूरी हो 
अन्त समय मेरा सिर तेरे गोदी में हो।

सात फेरों के साथ वचन का साथ तुने निभाया
सात जन्म का साथ तुम्हारा एक जनम में पाया
इस जनम में यही है प्रभु से विनती
हाथ तुम्हारा छुटे ना साथ तुम्हारा बना रहे।
Happy marriage anniversary my love 🎉💝🎉💝

©poonam singh #shaadi
778f8e1e85d8e1998170690e94fb911e

poonam singh

दिन भर दूसरों की बुराई करना 
कोई अच्छी बात नहीं है ।

खुद में कितनी काबिलियत है
 यह भी देख लेना जरूरी है।

©poonam singh #Nofear
778f8e1e85d8e1998170690e94fb911e

poonam singh

इस संसार की यही सबसे बड़ी विडंबना है 
कि आज Mother's Day पर सभी की मां घर आ गई है 
और फेसबुक पर छा गई है ।
कल कब सभी मां वृद्धा आश्रम में पहुंच जाएंगी 
किसी को कानों कान खबर भी नहीं होगी।
काश!
Mother's Day रोज होता 
और सभी मां अपने घर में रहती,
तो शायद कोई मां वृद्धा आश्रम मे नहीं रहती।

आप सभी को Mother's day की हार्दिक शुभकामनाएं।    ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

©poonam singh #MothersDay
778f8e1e85d8e1998170690e94fb911e

poonam singh

चटक गुलाबी पहन के साड़ी डाल कमर में गागर जी,
गांव की छोरी बन कर गोरी पनिया भरन को जावे जी।।

आंख में काजल बाल में चोटी पैर में पायल बाजे जी,
गांव की छोरी बनकर गोरी पनिया भरन को जावे जी।।

हाथ में चूड़ा माथ पर बिंदी कमर में करधनी साजे जी ,
गांव की छोरी बन कर गोरी पनिया भरन को जावे जी।।

नाक में बूंदा गले में हंसली पैर में बिछुआ पहने जी ,
गांव की छोरी बनकर गोरी पनिया भरन को जावे जी।।

पहन के घाघर डाल के चादर हवा में लहरे चुनरिया जी ,
गांव की छोरी बन कर गोरी पनिया भरन को जावे जी।।

हवा से बातें आंख नचाते हिरनी जैसी चाले जी,
गांव की छोरी बनकर गोरी पनिया भरन को जावे जी।।

आंख कटीली ओंठ गुलाबी मंद मंद मुस्काए जी ,
गांव की छोरी बन कर गोरी पनिया भरन को जावे जी ।।

©poonam singh kuch अल्फाज़

kuch अल्फाज़ #कविता

18 Love

778f8e1e85d8e1998170690e94fb911e

poonam singh

चल शाम शहर फिर घूम के आएं
पिछली यादें कुछ ढूंढ के लाएं
उलझन का अन्धेरा गहरा है
चल फिर से करें रौशन हम इसको

कुछ भूली बिसरी यादों को
जो मन को सुकून देती थी
इन बातों को हम याद करें 
चल फिर से करें एक पहल हम इनकी

©poonam singh #L♥️ve

L♥️ve

17 Love

778f8e1e85d8e1998170690e94fb911e

poonam singh

तेरे साथ ही तो सफ़र में निकली थी मैं,
तुने बीच रास्ते में हाथ छोड़ दिया!!!!
बहुत से लोग साथ-साथ चल रहे थे,
तुने उनमें से किसी एक हाथ पकड़ लिया!!!!!

©poonam singh #alone

15 Love

778f8e1e85d8e1998170690e94fb911e

poonam singh

मैंने तो सबके दुःख को अपना सुख समझा 
सोचा मंजिल तो मिल ही जाएगी एक दिन
मगर अफसोस ऐसा कुछ नहीं हुआ!!!!!!

©poonam singh संघर्ष

#Confusion

संघर्ष #Confusion #विचार

16 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile