Nojoto: Largest Storytelling Platform
anshul3848075147043
  • 10Stories
  • 32Followers
  • 31Love
    0Views

Anshul

  • Popular
  • Latest
  • Video
77b3ca3c62861e975b9b3c121f3980b7

Anshul

   आखिर क्या है "पिता"? 
 बच्चो की सबसे ज्यादा फिक्र करने वाला इंसान हैं, "पिता"...
बच्चो का सुनहरा भविष्य बनाने के लिए, खुद का वर्तमान दांव पर लगाने वाले इंसान का नाम है, "पिता"..
जो इंसान बच्चो को युग संग चलाने के लिए, खुद को  पीछे धकेल लें वो है, "पिता"...
  जब खुद कुछ बच्चो को लाकर दें तो हँस देता है..पर जब बच्चे लाकर दे तो रो देता है वो है, "पिता"...
और अपनी गुड़िया जैसी बेटी के विदा होने पर अंदर से टूट जाने पर भी, बाहर से मजबूती के साथ खड़े होने वाले इंसान का  नाम है, "पिता"...
अपने बच्चो की सुरक्षा के लिए ढाल बन जाएं वो इंसान है, "पिता"...
कभी ना कभी, जिस इंसान ने खुद का पसीना बहाया है, तब जाकर हमें आज शुद्ध पानी मिल पाया है, उस इंसान का नाम है," पिता"...
पर जब अपने  दूरी बना लें, फिर भी उनके लिए अच्छे की कामना करने वाले इंसान का नाम है, "पिता"...
मैं मेरी इन चंद लाइनों में "पिता" जैसे विरले शब्द का बखान नहीं कर सकता, क्योंकि मेरे पास वो क्षमता ही नहीं। पर इतने सारे रोल अदा करने वाला इंसान "आम", तो नहीं हो सकता, पर वो अपने आप को "खास" नहीं समझता, और  यही इस इंसान की महानता हैं।  पिता

पिता

77b3ca3c62861e975b9b3c121f3980b7

Anshul

खिल जा, वरना खुल नहीं पाएगा...
चल जा, वरना दौड़ नहीं पाएगा...
भूल जा, वरना याद नहीं रख पाएगा...
और सुख वाले घोंसले से निकल जा, वरना संसार में उड़ नहीं पाएगा... खिल जा... #quote #poetry

खिल जा... #Quote #Poetry

77b3ca3c62861e975b9b3c121f3980b7

Anshul


आखिर क्या है  ये जिंदगी और कहां हैं ये जिंदगी
मां का वो बेइंतेहा प्यार उस मां के लिए है जिंदगी... और उस बच्चे के लिए उस प्यार के अहसास में हैं जिंदगी।
डॉक्टर के लिए इलाज के संतोष के अहसास में है जिंदगी...
और मरीज के लिए दर्द  को कम कर देने वाली मरहम का अहसास हैं जिंदगी।
स्टूडेंट के लिए पढ़ाई में किया गया संघर्ष है जिंदगी...
और फिर सवालों में उलझ कर सुलझ जाने के अहसास में हैं जिंदगी।
राहगीर के लिए राह की वो दूरी कम के लिए किए गए प्रयास है जिंदगी...
और फिर लक्ष्य मिलने की खुशी का अहसास हैं जिंदगी।
नौजवान का पसीने से लथ-पथ होते हुए भी आगे बढ़ना है जिंदगी...
और फिर अपने प्रयासों के संतोष के अहसास में हैं जिंदगी।
तो बहुत ही सरल शब्दों में,
                       आखिर क्या और कहां हैं ये जिंदगी...
कर्म को निभाने में नहीं, बल्कि उससे प्यार कर अलग मुकाम तक पहुंचाने में हैं जिंदगी....
जीवन को ढोने में नहीं, बल्कि अपने अनुसार बनाने में हैं जिंदगी...
जवाबो के पीछे भागने में नहीं, बल्कि सही प्रश्नों को पहचानने में हैं जिंदगी...
बात करने में नहीं, बल्कि उन्हें महसूस करने में हैं जिंदगी...
लोगों को देखने में नहीं, बल्कि समझने में हैं जिंदगी...
और अपने आस - पास के वातावरण से तालमेल नहीं, 
प्यार करने में हैं जिंदगी...(2)

 what is life???

what is life???

77b3ca3c62861e975b9b3c121f3980b7

Anshul

है.... मैं, कभी समय मिले, तो उन बूढ़े लोगो का हाल पूछ (उनकी तरफ भी देख लेना -2)...
है.... मैं, कभी अपने लिए ब्रांडेड कपड़े लाने से पहले उन गरीब निर्वस्त्र (बच्चो की ओर देख लेना -2)...
है.... मैं, कभी नई कार लाने से पहले उस जमी आसमां के बारे में भी सोच लेना (जिसके बीच तुम रहते-2)...
है.... मैं, कभी पक्का मकान बनाने से पहले सहज (पानी के बारे में भी सोच लेना -2)....
है.... मैं, कभी थाली में झूठन छोड़ने से पहले उस(सूखे पेट के बारे में भी सोंच लेना -2)...
है.... मैं, कभी नंबरों में उलझने से पहले 
        (सही शिक्षा पर भी ध्यान दे लेना -2)....
है.... मैं, कभी खुद के रोटी, कपड़ा, मकान से अलग 
(दूसरों के बारे में सोच लेना -2)...
है.... मैं, कभी सहेजने से मुक्ति मिले तो 
            ( बांटने पर भी गौर कर लेना -2)...
है.... मैं, कभी socialize से ध्यान हटाकर 
        (Characterize पर भी ध्यान लगा लेना -2)....
है.... मैं, कभी दूसरों से निगाह मोड़ 
        (अपने अंदर देख लेना -2) mein

mein #Poetry

77b3ca3c62861e975b9b3c121f3980b7

Anshul

Simply achieve it, and live it...
77b3ca3c62861e975b9b3c121f3980b7

Anshul

#womensday है सहनशक्ति की मूर्ति वो , बेटी वो --(2) साहस है जिसके कदम है चूमता, बहादुरी से लड़ती वो , बेटी वो --(2) ममता जिसकी आंखो में छलकती , हर जिंदगी को प्राण देती वो , बेटी वो --(2) ज्ञान की है किरण , अन्धकार को मिटाती वो , बेटी वो --(2) #Poetry

#womensday है सहनशक्ति की मूर्ति वो , बेटी वो --(2) साहस है जिसके कदम है चूमता, बहादुरी से लड़ती वो , बेटी वो --(2) ममता जिसकी आंखो में छलकती , हर जिंदगी को प्राण देती वो , बेटी वो --(2) ज्ञान की है किरण , अन्धकार को मिटाती वो , बेटी वो --(2) #Poetry

77b3ca3c62861e975b9b3c121f3980b7

Anshul

#6words खुद को न बेंच जमाने में..

#6words खुद को न बेंच जमाने में..

77b3ca3c62861e975b9b3c121f3980b7

Anshul

 परख

परख #Quotes

77b3ca3c62861e975b9b3c121f3980b7

Anshul

मैने उसे बनाया खुद अपना भविष्य गढ़ने के लिए , पर वो हाथ की रेखाओं में उलझकर रह गया...
मैने बनाया उसे हर जीवन पर परोपकार के लिए , पर वो स्वार्थी बन कर ही रह गया....
मैने बनाया उसे असीमित क्षमताओं वाले शरीर के साथ, पर वो मुलायम सी जमी पर किस्मत अाज़माता रह गया...
मैने उसे दिया ज्ञान और चिन्तन के लिए मन, पर उसने भविष्य की चिंता में ही उसे खपा दिया...
मैने उसके लिए बनाई ये प्रकृति और नियम, पर वो उसी के सामने खड़ा हो दिया...
मैने उसके जीवन के लिए उपहार में दी वेदास, कुरान, बाईबल, पर उसने  समय मानव के कर्मो को अपनाने में ही गंवा दिया...
आज इस कलयुग में क्या हुआ इस मानव को आज उस पर विचार राज करते है और वो उनका दासी,
 बन कर रह गया...(2) kyo
77b3ca3c62861e975b9b3c121f3980b7

Anshul

नादान हूं, नादानियां कर जाता हूं, दुनिया के चक्कर में तुझे भूल जाता हूं.. नादान

नादान #Quotes

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile