Nojoto: Largest Storytelling Platform
alfaazdilse9173
  • 222Stories
  • 606Followers
  • 2.9KLove
    1.0KViews

Alfaaz dil se

https://www.instagram.com/alfaaz_dil_se_jitender/

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
77d52eb7407770754d3acfbb1e6c881f

Alfaaz dil se

महफिल तेरी थी और हम दिल अपना गवां बैठे थे,
मेरे हर लफ्ज़ में तेरे दिल को शामिल कर अपना बना बैठे थे,

पसंद आ जाए तुझे मेरा संग कर खुदा से दुआ बैठे थे,
तेरी ही महफिल में पैगाम ए रूह तेरे लिए बुला बैठा थे,

तेरे दिल के अंधेरे को हम तो अपना उजाला बना बैठे थे,
तेरे ही इश्क के तरीके को हम अपना इश्क तरीका बना बैठे थे,

तू होकर इश्क में गुम महफिल ए इश्क को तबाह बता बैठे थे,
तेरे कतरे भर इश्क से हम मधुशाला को अपना हिस्सा बना बैठे थे,

साथ जब तेरा था तो एक उम्मीद से तेरा हाथ हम थामे बैठे थे,
रूह ए इश्क में हम तो तेरी सादगी को बंदगी बनाए बैठे थे,

तुम तो मिली नही पर तेरे इश्क की महफिल को सजाए बैठे थे,
रहम दिली को तेरी हम ए सनम इश्क अर्जी बनाए बैठे थे,

ज़ख्म ए इश्क को भरने के लिए रूह ए मरहम लाए बैठे थे,
जाना तो मेरा आखिरी रास्ता था तेरे लिए धड़कन धड़काए बैठे थे,

तेरे नाम को हम आज भी ना जाने क्यों होंठो पे सजाए बैठे थे,
मेरी महफिल में तो बस तेरा नाम लिए बदनाम हुए बैठे थे,

इश्क ए कमल की स्याही में हम तेरा नाम छुपाए बैठे थे,
हाल देख तेरा हम अपनी पलकों को भिगाओ बैठे थे,

तेरे ऊपर हम अपना सारा इश्क बरसाए बैठे थे,
हम तो तेरे इश्क में अपने लाल खून को तड़पाए बैठे थे

©Alfaaz dil se #WallTexture
77d52eb7407770754d3acfbb1e6c881f

Alfaaz dil se

Life Like रहने दिया अगर नाम तेरा मैने दिल में तो हम तन्हा रहेंगे,
इसीलिए इस खूबसूरत ख्वाइश को दफन रहने दो,

हुए गुमनाम अगर हम इस जहां ए इश्क में तो कैसे रहेंगे,
नादान दिल की गुस्ताख़ मोहब्बत के हिस्से कफन रहने दो,

आरज़ू अगर पूरी हुई तेरी तो सुन लो हम पहले से ना रहेंगे,
गुज़ारिश है मेरी तुझसे आरजूओं को अब हरफन रहने दो,

तेरे तस्सावुर के खयालों में बन अनकहा वजूद हम आते रहेंगे,
तुम मुझे भी संग अपने, खुद के खयालों में अब मगन रहने दो,

रिमझिम बारिश में अंग तेरे गज़ल से खूबसूरत खिलते रहेंगे,
मेरे अधरो पे तेरी खुबसूरती की अनकही एक कहानी रहने दो,

मुस्कान आती रहेगी जब तक तेरे ज़हन में बन याद हम रहेंगे,
तमन्नाओं को बना ख़्वाब अपनी आंखो अब सजा रहने दो,

जिंदगी है जहां इंसान ताउम्र अपने वजूद में गलती करते रहेंगे,
सफ़र ए जिंदगी को खुशनुमा बना एक अमिट याद रहने दो,

अक्सर तुझे अपना कहने वाले लोग तुझसे नाराज़ होते रहेंगे,
संभल जाए रूह यहां अब तो खुद को इतनी ठोकरें लगने दो,

मन मोहक तेरी अदाओं के सैलाब में हर दफा हम बहते रहेंगे,
 तक़दीर जब इश्क दिखाए बन आंसू तब अधरों को मुस्काने दो,

चांद है बहुत खुबसूरत इतना लफ़्ज़ों में ज़िक्र तेरा करते रहेंगे,
लम्हे खूबसूरत है इतने की खुशबू तेरी मेरे एहसासों में कैद रहने दो।।
                                                                         _जितेंद्र

©Alfaaz dil se #Lifelike
77d52eb7407770754d3acfbb1e6c881f

Alfaaz dil se

"whenever you will try to fly high,
 storm of society will block your path"

"You should have some courage towards, 
problems that you face in your path"
                                                           -Jitender

©Alfaaz dil se #Aansu
77d52eb7407770754d3acfbb1e6c881f

Alfaaz dil se

"superior to everything a light in the dark
Looks like simple personality but work as spark,

You do enlightened the every ignored soul,
 by giving very sharp knowledge sword,

When we born here we don't know anything
All were like a blank book of white papers,

You became writer of my blank book and
Fill the all papers with ink of true wisdom,

I have no words to describe a teacher really well,
but a teacher is always wish for disciples well"

©Alfaaz dil se
77d52eb7407770754d3acfbb1e6c881f

Alfaaz dil se

"Run behind all desires are now fashionable,
 Desires changes every moment and uncountable,

What you have now be greatful and stay comfortable,
work hard for make your life unforgettable,

Try to find your inner self which is achievable,
Stay connect to the nature till life available"

©Alfaaz dil se #chandrayaan3
77d52eb7407770754d3acfbb1e6c881f

Alfaaz dil se

" The new begining of the day is a symbol of something new will come to you"

Now it's your turn to remain same or will take some different steps to bring small change in you"

©Alfaaz dil se #andhere
77d52eb7407770754d3acfbb1e6c881f

Alfaaz dil se

हर सुबह तू देता है एक नई जिंदगी का अहसास मुझे,
तेरे ही रहमो कर्म से मिली है हर एक सांस मुझे तेरा शुक्राना,

मिलता नहीं है वजूद यहां हर किसी को मैं हूं मौजूद यहां,
मेरे वजूद में और मेरी ही मौजूदगी में आज तेरा शुक्राना,

तड़प उठते हैं लोग यहां लाखों हर रोज़ भूख से सुना है,
मुझे मिलता है जो हर एक दाना अन्न बस उसका शुक्राना,

चली गई हैं जिंदगी लाखों लिए अश्क मुस्कुराहट की चाहत में,
मैं हर रोज़ जो मुस्कुराता हूं तेरी रहमतों से उसका शुक्राना,

आते रहेंगे उम्र भर यूं ही गमों के मंजर उनका क्या कहना,
तुम खड़े हो हमेशा जो ढाल बनकर मेरी ए रब उसका शुक्राना,

एक उम्र गुजर जाती हैं अपने अंदर छिपे हुनर को तलाशने में,
वक्त रहते थमा दिया तुमने हाथ में कागज़ कलम उसका शुक्राना।।

©Alfaaz dil se #holihai
77d52eb7407770754d3acfbb1e6c881f

Alfaaz dil se

चला गया जो छोड़ कर उसे अब याद क्या करना,
है जो मेरे पास अब बचा बस उसका शुक्राना,

कर गया जो टुकड़े मेरे है अब उसको ठुकराना,
जोड़ रहा है जो वक्त मुझे धीरे बस उसका शुक्राना,

क्यूं सोचूं मै अब बता बिना तेरे क्या रहा है पास मेरे,
सांस हैं और मैं बस जिंदा हूं ए रब बस तेरा शुकराना,

क्या कहूं अब ए खुदा सुन मैं यहां क्या मैने सीखा है,
आता नही ज्यादा मुझे बस लफ्जों का शुक्राना,

बीत रही है जिंदगी ए रब सब कुछ भुला है ज़माना,
याद हैं जो बाकी कुछ अपने बस उनका शुक्राना,

था अजनबी मैं खुद से कभी तूने मुझसे मिलवाया,
शिकायतें तो बहुत हैं पर जो है नसीब में उसका शुक्राना।।

©Alfaaz dil se #phool
77d52eb7407770754d3acfbb1e6c881f

Alfaaz dil se

सोचता हूं मैं कभी शिकायत करूं या शुक्राना,
जो मिला नही या जो है बस उसका शुक्राना,

जरूरी नही जो हम चाहते हैं वो ही हो अच्छा,
बना लो खुद को पानी सा और कर रास्तों का शुक्राना,

खिलता है फूल और फिर पल भर में उसका मुरझाना,
अब होना है दुखी या कर उसकी खुशबू का शुक्राना,

सोच बैठते हैं हम कभी क्या मिला है जिंदगी से,
जो भी है संग साथ तेरे पास तेरे बस कर उसका शुक्राना।।

©Alfaaz dil se #holihai
77d52eb7407770754d3acfbb1e6c881f

Alfaaz dil se

दुनिया मुक्कमल करनी हैं संग तेरे,
तुम बाद शादी के मेरी दोस्त बनोगी क्या?

जिंदगी का हर लम्हा जियूंगा साथ तेरे,
तुम भी एक एक लम्हा साथ मेरे जियोगी क्या?

मैं अगर बांट लूं साथ तेरे मेरी हर परेशानी सुन,
मेरी हर परेशानी का तुम भी मरहम बनोगी क्या?

जब जब जाऊं मैं बाहर कहीं संग तेरे बन तेरा हमसफर,
क्या तुम भी मेरे साथ मुस्कुराहट लेकर चलोगी क्या,

डूब जाता है जैसे एक बिस्कुट चाय में मिलते ही,
तुम भी संग मेरी मोहब्बत में ऐसे ही डुबोगी क्या,

हो जाए अगर कभी लड़ाई मैं तुम्हे मनाऊं भी,
तो क्या तुम एक पल में मान जाओगी क्या,

मैं तुम्हे समझाऊं गृहस्थी तुम मुझे समझाना,
बीत जाएगी यूं ही सारी उम्र अपनी संग,
तुम सफर में ऐसे ही साथ दोगी क्या?

©Alfaaz dil se
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile