*रक्षाबन्धन*
● रक्षाबन्धन 11 अगस्त को रात 8.51 के बाद रात में ही मनाएँ
*12 अगस्त को नहीं* (शास्त्र सम्मत निर्णय)
● इस वर्ष 11 अगस्त 2022 गुरुवार को भद्रा होने से रात्रि 08.51 भद्राशुद्धि बाद रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा ।
रक्षाबंधन में रात्रि दोष नहीं होता है-
*भद्रान्ते प्रदोषे रात्रौ वा कार्यम्।*
● पूर्णिमा 12 अगस्त को पूरे भारत में पूर्णिमा उदयकाल में त्रिमहूर्त से कम है
अतः 12 को रक्षाबंधन एवं श्रावणी नहीं करना चाहिए। #Hill#पौराणिककथा
पण्डित राहुल पाण्डेय
*ना हारते हैं वक़्त से,ना जीतते हैं वक़्त से,*
*सफल वहीं होते हैं,जो सीखते हैं वक़्त से!*
*महादेव*
*🌹🙏🌹🌻🌸🌸*
#flowers MALLIKA #विचार
पण्डित राहुल पाण्डेय
*🌹🪷आज का सुविचार🪷🌹*
*"अकेलापन" इस संसार में सबसे बड़ी सज़ा हैं और "एकांत" सबसे बड़ा वरदान! ये दो समानार्थी दिखने वाले शब्दों के अर्थ में जमीन आसमान का अंतर हैं।*
*अकेलेपन में छटपटाहट हैं, एकांत में आराम!*
*अकेलेपन में घबराहट हैं, एकांत में शांति।*
*जब तक हमारी नज़र बाहर की और हैं तब तक हम अकेलापन महसूस करतें हैं। जैसे ही नज़र भीतर की ओर मुड़ी, तो एकांत अनुभव होने लगता हैं।*
*ये जीवन और कुछ नहीं, वस्तुतः अकेलेपन से एकांत की और एक यात्रा ही हैं। ऐसी यात्रा जिसमें, रास्ता भी हम हैं, राही भी हम है #alone#पौराणिककथा
पण्डित राहुल पाण्डेय
*🌹आज का विचार🌹*
*मुस्कुराहटें झूठी भी हुआ करता हैं,*
*इसीलिए इंसान को देखना नहीं समझना सीखो......!*
*महादेव*
*🌹🙏🌹🌻🌸🌸* Poonita Sharma
पण्डित राहुल पाण्डेय
*इस दुनिया में हर सफल व्यक्ति ने सफल होने से पहले असफलता का स्वाद जरूर चखा हैं.. महादेव✨*
#Walk#विचार