Nojoto: Largest Storytelling Platform
juhi2003951561866
  • 5Stories
  • 8Followers
  • 45Love
    253Views

juhi

  • Popular
  • Latest
  • Video
7803f988274a08c40fef38048c1a6ade

juhi

White मिट्टी की मूरत से डरते हो ! 
क्यों , 
क्या वो नही दिखती 
धरती की जीवित नारियों में ! 
करते बहुत हो तुम सम्मान उनका , 
चढ़ाते फूल, माला और प्रसाद उनको ,
कभी हाथ जोड़, कभी घुटने टेक,
और कभी कभी शष्टांग करते 
हो प्रणाम उनको ! 
जब उनके लिए है सम्मान ,
जिनको मानते हो भगवान, देवी , नारी स्वरूप समान !
तब क्यों नही , उनके लिए 
जो चलती फिरती है धरती पे,
है सामने , तुम्हारे आस - पास
देवी , माता , नारी के रूप में ,
होती है , मां ,बहन समान ! 
क्या फर्क है इनमे ??
क्यों दे नही पाते , समान सम्मान ? 
पुछती हूं ? 
क्या फर्क है मिट्टी की मूरत "माता" में 
और आपने घरों की "मां" में ? 
क्यों ऐसा भेद भाव 
क्यों दे नही पाते समान सम्मान ?
     
○             #एहसास
                     #नेहाç

©juhi
  #न्याय  #नारीशक्ति
7803f988274a08c40fef38048c1a6ade

juhi

कुछ शब्द!

कुछ शब्द! #विचार

7803f988274a08c40fef38048c1a6ade

juhi

#IndiaFightsCorona
7803f988274a08c40fef38048c1a6ade

juhi

शब्दों की आश ! 
धेर्य रख - सब्र रख 
जो तू बिखरा है ना वो भी सिमट जाएगा 
वक़्त की लिहाज कर वक़्त फिर तेरी ओर आएगा,,...
हं थोड़ा खुद को संभाल कर रख 
जंग तो तुझे ही लडनी है 
जो तू सोच रहा -------
सहारा कोई नहीं यहां !
पराया क्या अपना भी कोई नहीं यहां-
खुद -टूटी सही दर्द से भरी सही !
अपनी ही हिम्मत पे फिर खड़ा उतरना तुझे 
मरहम की आश मे- ना तोड़ हिम्मत को अपने !
हनन अभी जो तू बिखरा है वो भी सिमट जाएगा !!!!!!
वो भी सिमट जाएगा !
धर्य रख - सब्र रख 
यह वक़्त भी गुजर जाएगा !!!!
         @जूही_ऎहसस

©juhi #standAlone

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile