Nojoto: Largest Storytelling Platform
khushboojain9237
  • 27Stories
  • 9Followers
  • 294Love
    2.1LacViews

Khüśhßôô Jâiñ

My thoughts my poetry

https://youtube.com/@jainkhushboo733

  • Popular
  • Latest
  • Video
7808a6ae61baac78e75543197d521423

Khüśhßôô Jâiñ

lovefingers तू कभी सामने आ
नजरों से नजरें मिला
हाल दिल का बताऊँ तुम्हें
महोब्बत हैं या नफरत हैं
सामने आओ तो बताऊँ तुम्हें

©Khüśhßôô Jâiñ #lovefingers #love❤️ #mhobbat_ke_rang🖤

#lovefingers love❤️ mhobbat_ke_rang🖤 #Poetry

117 Views

7808a6ae61baac78e75543197d521423

Khüśhßôô Jâiñ

अंधकारमय जीवन को प्रकाशित करते हैं शिक्षक
राह भटक जाते हैं सही राह पर चलाते हैं शिक्षक
क,ख,ग,घ से शुरुआत कराते हैं शिक्षक
सबको ज्ञान देकर सबल बनाते हैं शिक्षक
शब्दों को पहचानने का बोध कराते हैं शिक्षक
हमारे उज्जवल भविष्य के लिए
कठिन परिश्रम करतें हैं शिक्षक
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं देते शिक्षक
जीवन जीने का ढंग सिखाते हैं शिक्षक
सच तो ये हैं स्कूलों में हमें
एक अच्छा इंसान बनाते हैं शिक्षक

©Khüśhßôô Jâiñ
  #teachersdayspecial #Poetry #guru_ji
7808a6ae61baac78e75543197d521423

Khüśhßôô Jâiñ

गुलामी की बेड़ियों में बंधा था हिंदुस्तान
अग्रेजों के षड्यन्त्र में फंसा था हिंदुस्तान
पल-पल सांपो के दंश से मर रहा था हिंदुस्तान
जब अपनों से लड़ रहा था हिंदुस्तान
आजादी के लिए सघर्ष कर रहा था हिंदुस्तान
अनगिनत शूरवीरों के खून से
जब रंगा हुआ था हिंदुस्तान
जब स्वतंत्र हुआ भारत देश
हिंदुस्तान उत्साहित हुआ सारा
जश्न ओर खुशियां भरपूर थीं
जब आजादी की खुशबू फैली
नमन हैं उन शूरवीरों को
जिनकी वजह से ये आजादी मिली
🇮🇳🧡🤍💚🇮🇳

©Khüśhßôô Jâiñ
  #हिन्दुस्तानहमारा #जय_भारत #जय_जय_राजस्थान
7808a6ae61baac78e75543197d521423

Khüśhßôô Jâiñ

पहली बार पढ़ने जाते हैं
कहा किसी को जान पाते हैं
कुछ दिन बाद में अध्ययन कक्ष से
फिर कुछ दोस्त खास बनाते हैं
लड़ना-झगड़ना, एक दूसरे की परवाह करना
जब तक शिक्षक मिसाल ना दें किसी की 
वो दोस्ती भी दोस्ती नहीं कहलाती हैं
दोस्त के साथ ही हँसना हैं
दोस्त साथ है तो खुशियां हैं
दोस्तो के संग सुकून हैं
दोस्तो के साथ ही जुनून हैं
दोस्तों के साथ मस्ती-मजाक भरपूर हैं
जब सब दोस्त एक साथ मिल जाते हैं
यादों के पिटारे खुल जाते हैं
लड़ाई झगड़े ओर गालियां भरपूर हैं
दोस्ती एक आस ओर विश्वास हैं
दोस्ती ही सबसे ज्यादा खास हैं
लाख कोशिशों के बाद भी
दोस्तों में छिपी कोई बात नहीं रहतीं
दोस्ती एक बेमिसाल आगाज हैं
सब दोस्त एक दूसरे की ताकत हैं
दोस्ती-दोस्ती नहीं एक अहसास हैं
दोस्त हैं अपनो से बढ़कर
दोस्ती ही हमारी जान हैं
पढ़ाई पूरी होने के बाद
वो समय ओर दोस्त बहुत याद आते हैं

©Khüśhßôô Jâiñ
  #FriendshipDay #Dostiforever #SchoolDays #schoolfriends
7808a6ae61baac78e75543197d521423

Khüśhßôô Jâiñ

जब चलने लगीं तेज आंधी हवा के साथ,
धूल खूब इतराकर उड़ने लगी!
बारिश की कुछ बूंदे धरा पर क्या गिरी,
मिट्टी को जमीं पर बिठा गई!!

©Khüśhßôô Jâiñ
  #Barsaat #insaano_ki_fitrat #sad_emotional_shayries
7808a6ae61baac78e75543197d521423

Khüśhßôô Jâiñ

महीना बड़ा पावन चल रहा हैं
मेरे महादेव का श्रावण चल रहा हैं
ॐ नमः शिवाय चारों ओर गुंजायमान हैं
महादेव से होती मेरी सुबह और शाम हैं
भगवान की भक्ति जैसे सबसे बड़ा काम हैं
बेलपत्र ओर धतूरे से होता शिवलिंग का श्रृंगार हैं
लम्बी कतारों में उमड़ा भक्तो का सेलाब हैं
मेरे महादेव का सब पर बरस रहा प्यार हैं
आँखों में उम्मीद मन में अटूट विश्वास हैं
होगी पूरी मनोकामनाएं सबकी 
ऐसी सब भक्तों की आस हैं
जटाओं में गंगा और मस्तक पर चाँद हैं
महादेव पर चढ़ जाए जिसकी भस्म
उसके लिए खुल जाते मुक्ति के द्वार हैं
नशेड़ी कहकर करते बदनाम हैं
विष का प्याला पीकर महादेव ने
पूरी सृष्टि को दिया जीवनदान हैं
गौरीशंकर नाम नहीं एक अभिमान हैं

©Khüśhßôô Jâiñ
  #श्रावणमास #हरहरमहादेव🙏 #शिवशक्ति❤🌿 #जयश्रीमहाकाल #राधे_राधे #शिवकीलेखनी
7808a6ae61baac78e75543197d521423

Khüśhßôô Jâiñ

इस एक पल के लिए पल-पल इंतजार किया हैं
निकलेंगे जब नगर भ्रमण को बाबा महाकाल
 शिव दर्शन के लिए पलकें बिछाये बैठे हैं

©Khüśhßôô Jâiñ
  इस एक पल के लिए पल-पल इंतजार किया हैं
निकलेंगे जब नगर भ्रमण को बाबा महाकाल
 शिव दर्शन के लिए पलकें बिछाये बैठे हैं
#shivshakti

इस एक पल के लिए पल-पल इंतजार किया हैं निकलेंगे जब नगर भ्रमण को बाबा महाकाल शिव दर्शन के लिए पलकें बिछाये बैठे हैं #shivshakti #Poetry

87 Views

7808a6ae61baac78e75543197d521423

Khüśhßôô Jâiñ

जानवरों को पहले खिलाते हो पिलाते हो
खूब ध्यान रख उनका पोषण करते हो
त्योहार के नाम पर उस जीव की हत्या करते हों

©Khüśhßôô Jâiñ
  #जियो_और_जीने_दो ,अमुक जीवो की हत्या ना करो

#जियो_और_जीने_दो ,अमुक जीवो की हत्या ना करो #Poetry

364 Views

7808a6ae61baac78e75543197d521423

Khüśhßôô Jâiñ

अनकहे अल्फाज भी समझ जाती हैं माँ
चहरे में छिपी उदासी को भी देख लेती हैं माँ
तपते बदन को देखकर अपने अनुभव से
बिना थरमामीटर के बुखार नाप लेती हैं माँ
तुम दर्द में रहते हो तो बेचैन-सी हो जाती हैं माँ
मंदिर-मस्जिद में भी माथा टेक आती हैं माँ
अनसुना देख ईश्वर और खुदा की बातों को
फिर किस्मत से लड़ जाती हैं माँ
ये एक ऐसा आँचल हैं दुनिया में
उसकी गोद में सोने से बच्चे को
आराम ओर सुकून मिलता हैं
माँ के चरण ही ऐसे हैं इस दुनिया में
जहाँ झुक जाने मात्र से ही
भगवान का आशीर्वाद मिल जाता हैं
अच्छे कर्मों के फल से हमें 
माँ का प्यार मिलता हैं
ईश्वर ने ये सृष्टि बनाई हैं 
माँ शब्द में सारी सृष्टि समाई हैं

©Khüśhßôô Jâiñ
  #MothersDay #maa #lifeline
#माँ_मेरी_दुनिया #माँ_की_ममता
7808a6ae61baac78e75543197d521423

Khüśhßôô Jâiñ

ध्यान की मुद्रा में बैठे है कैलाश पर
ज्ञान की गंगा बहती हैं जटाओं में
शीतल चन्द्र विराजित हैं मस्तक पे
समस्त सृष्टि सजी हैं निगाहों में
ललाट पर भस्म की जो रेखा
जैसे तीन-लोकों का समतोल रखा हैं
तीसरे नेत्र में अखंड तेज रोका
शिव का स्वरूप ये अदभुत अनोखा हैं
आंसुओ से रुद्राक्ष हैं उगता
गले में जो सर्प लपेटा है
भीतर तो उससे भी भयानक
गले में हलाहल विष समेटा हैं
ये मेरे शिव भोले बाबा हैं

©Khüśhßôô Jâiñ
  #Shiva #shivshakti #har_har_mahadev🙏

#Shiva #shivshakti har_har_mahadev🙏 #Poetry

144 Views

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile