💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
वक्त बेवक्त याद आते हो,
तन्हाइयों में अक्सर रुलाते हो,
माना बहुत प्यार करते हो,
लेकिन सिर्फ सताकर ही क्यों जताते हो...✍🏻
#ek_panchi_diwana_sa#Love
azad satyam
तुझे छूना, महसूस करना चाहता हूं,
इतना दूर ले जाना चाहता हूं,
जहां से आने को मन आतुर ना हो
मुझ संग तू व्याकुल ना हो
शिकन कोई तेरे माथे पर ना हो
बहुत रह चुका परेशां इस जहां में
अब बस तुझमें समाना चाहता हूं
हां मैं तुझे पाना चाहता हूं #Love#ek_panchi_diwana_sa
azad satyam
अनकहे अल्फ़ाज़ो का लफ्ज़ हो तुम,
दिल की धड़कन पर काबिज़ नब्ज़ हो तुम,
अब क्या सजदा करना किसी के आगे,
आज़ाद हो गया पाकर जिसे वो हसीन शख्स हो तुम...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa#Love
azad satyam
हां मुझे चलना है तेरे साथ,
घूमने, हसीन लम्हे बिताने और हां खाने पर भी,
करनी है तुझसे बेवजह की बातें
चाय की चुस्कियां लेते हुए निहारता रहूंगा,
जी भर के तुझे देख के आंखों में समा लेना है
हां एक लम्हा सिर्फ तेरे संग बिताना है...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #Love#ek_panchi_diwana_sa
azad satyam
मैं तुम्हे सहेजना चाहता हूं,
समेटना चाहता हूं अपने में,
बस खोना नहीं चाहता...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa#Love
azad satyam
बेताब धड़कते दिल को सम्हाल ले
ऐसा दिलबर चाहिए
कदम दर कदम चलकर, दिखला दे जो मंजिल-ए-इश्क
दिल-ए-आज़ाद को ऐसा रहबर चाहिए
हां तुझ सा ही एक हमसफर चाहिए...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#Love#ek_panchi_diwana_sa
azad satyam
छुपा के रखना पड़ता है
अपने पसंदीदा शख्स को,
खुशियों को जमाने की नजर
बहुत जल्द लगती है...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa#Love
azad satyam
बांधा नहीं तूने किसी डोर से,
लेकिन कुछ तो है,
जो मुझे तुझसे बांधे रखता है...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa#Love
azad satyam
अम्बर में चांद को देख
जैसे चकोर सुख पाता है,
वैसे ही तुम्हे देख कर
मेरे दिल को सुकून आता है...✍🏻
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa#Love
azad satyam
लिखना चाहता हूं तुम्हे,
दिल के कोरे कागज पर
लेकिन बयां कर सके जो तारीफ तेरी,
वो अनकहे अल्फ़ाज़ कहां से लाऊं
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞
#ek_panchi_diwana_sa#Love