Nojoto: Largest Storytelling Platform
azadsatyam2309
  • 117Stories
  • 765Followers
  • 1.9KLove
    541Views

azad satyam

ek panchi diwana sa....

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
78c352f32fdf1bdf3d181a06eb24fa1c

azad satyam

White जाना मुझे भी था आज़ाद उस राह पर,
 फिर कभी लौट कर न आने को,
कमबख्त जाने कौन सी खता हुई,
जो इश्क की राह भूल गया

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

©azad satyam जाना मुझे भी था आज़ाद उस राह पर,
 फिर कभी लौट कर न आने को,
कमबख्त जाने कौन सी खता हुई,
जो इश्क की राह भूल गया

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

#ek_panchi_diwana_sa

जाना मुझे भी था आज़ाद उस राह पर, फिर कभी लौट कर न आने को, कमबख्त जाने कौन सी खता हुई, जो इश्क की राह भूल गया 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa #Love

78c352f32fdf1bdf3d181a06eb24fa1c

azad satyam

White हर बार दिल तेरा दुखाया मैंने
हर बार बहुत सताया है मैंने 
जबकि मेरे दिल में ऐसे भाव नही
तू जानती है मेरा ऐसा स्वभाव नही
बस बोलना जताना नही आता
हर बार तुझे सताना नही भाता
लेकिन हर बार खुद से हार जाता हूं
दुःखी कर के तेरे अरमान मार जाता हूं
कोशिश करूंगा खुद में सुधार की
उस सांस तक साथ दूं जो तूने उधार दी
मन में प्रेम बहुत है बस जता नही पाया
दिल की बात तुझे बता नही पाया
कर देना माफ बस यही कहना है
बसा के तुझे खुद में और करीब तेरे दिल के रहना है

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

©azad satyam 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

#ek_panchi_diwana_sa

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa #Love

78c352f32fdf1bdf3d181a06eb24fa1c

azad satyam

Dear पंडिताईन 
बातो बातो में शादी के 13 साल बीत गए
 लड़ाई झगड़ा करते प्रेम के ये पल भी बीत गए।
तुम रूठती रही पर मुझे मनाना ना आया,
शायद एक यही स्वभाव मेरा तुमको ना भाया।
अभाव के भाव चेहरे पर छलकने न दिए,
मन में रखा बहुत कुछ झलकने न दिए।
बहुत सी बाते बीते सालों में मेरी चुभी होगी,
कुछ वजह वाली तो कुछ बेवजह यूं भी होगी।
खैर लड़ना झगड़ना मेरा स्वभाव में है,
पर प्रेम भरपूर अंतर्मन के भाव में है।
तुझे बताना नही आता,
मुझे जताना नही आता।
हसीन पलों को कैमरे में कैद करने की तेरी चाहत,
पर मेरा रूखापन तेरी चाहत की राहत को करता आहत।
ना जाने कब मैं सुधर पाऊंगा,
जैसा तू चाहती वैसा हो पाऊंगा।
आने वाला वक्त प्रेम भरा हो यही दिल के अरमान है,
कोई शिकवा गिला न हो यही तेरा सम्मान है।
अब तक है आगे भी रहना जब तक है मुझे तू सहना,
जो भी आए दिल में जुबान से कहना, बस हर वक्त तू खुश रहना।
शादी की वर्षगांठ पर क्या तुझे उपहार हूं,
प्रेम जो दिल में है सारा तुझ पर वार दूं।
तेरा मेरा प्रेम बना रहे यही मन की कामना,
हर जन्म तु मुझे मिले
दिल से तुम्हे शादी की सालगिरह की शुभकामना।

©azad satyam Dear पंडिताईन 
#anniversary #ek_panchi_diwana_sa

Dear पंडिताईन #anniversary #ek_panchi_diwana_sa #Love

78c352f32fdf1bdf3d181a06eb24fa1c

azad satyam

चाहत में इम्तेहान कहाँ होता
तभी तो
तुम्हे निहारने की गुस्ताखी कर बैठे
माफ करना अगर ये दिल लगा बैठे
पसंद आया सिर्फ एक गुलाब फूलों के बगीचे में
बस उसी गुलाब की महक पर जां निसार कर बैठे

#ek_panchi_diwana_sa

©azad satyam चाहत में इम्तेहान कहाँ होता
तभी तो
तुम्हे निहारने की गुस्ताखी कर बैठे
माफ करना अगर ये दिल लगा बैठे
पसंद आया सिर्फ एक गुलाब फूलों के बगीचे में
बस उसी गुलाब की महक पर जां निसार कर बैठे

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

चाहत में इम्तेहान कहाँ होता तभी तो तुम्हे निहारने की गुस्ताखी कर बैठे माफ करना अगर ये दिल लगा बैठे पसंद आया सिर्फ एक गुलाब फूलों के बगीचे में बस उसी गुलाब की महक पर जां निसार कर बैठे 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #Love #Pyar #nojotohindi #mohabbat #Chaahat #ek_panchi_diwana_sa

78c352f32fdf1bdf3d181a06eb24fa1c

azad satyam

जब जब भी प्रेम ने सत्यता की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश की
हर बार उलाहना दी गई, उपहास का पात्र बनाया गया
अरे प्रेम, प्रेम होता है उसे प्रमाण देने की आवश्यकता नही होती
सत्य प्रेम तो निश्छल होता है
बस उसे अंगीकार करने का सामर्थ्य तुम में होना चाहिए

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

©azad satyam जब जब भी प्रेम ने सत्यता की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश की
हर बार उलाहना दी गई, उपहास का पात्र बनाया गया
अरे प्रेम, प्रेम होता है उसे प्रमाण देने की आवश्यकता नही होती
सत्य प्रेम तो निश्छल होता है
बस उसे अंगीकार करने का सामर्थ्य तुम में होना चाहिए
💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

#ek_panchi_diwana_sa

जब जब भी प्रेम ने सत्यता की कसौटी पर खरा उतरने की कोशिश की हर बार उलाहना दी गई, उपहास का पात्र बनाया गया अरे प्रेम, प्रेम होता है उसे प्रमाण देने की आवश्यकता नही होती सत्य प्रेम तो निश्छल होता है बस उसे अंगीकार करने का सामर्थ्य तुम में होना चाहिए 💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞 #ek_panchi_diwana_sa #Life

78c352f32fdf1bdf3d181a06eb24fa1c

azad satyam

जो राज़ राज़ है उन्हें राज़ ही रहने दो
आज़ाद हुए तो तबाही मचा देंगे

पंडित की कलम से 🖋️

©azad satyam जो राज़ राज़ है उन्हें राज़ ही रहने दो
आज़ाद हुए तो तबाही मचा देंगे

पंडित की कलम से 🖋️

#ek_panchi_diwana_sa

जो राज़ राज़ है उन्हें राज़ ही रहने दो आज़ाद हुए तो तबाही मचा देंगे पंडित की कलम से 🖋️ #ek_panchi_diwana_sa #Life

78c352f32fdf1bdf3d181a06eb24fa1c

azad satyam

उन्होंने कहा - हम आप से बढ़े है।
हमने कहा- आप प्यार थोड़ा ज्यादा कर लीजियेगा।
एक गीत में भी कहा है-
ना उम्र की सीमा हो ना प्रेम का हो बंधन
जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन
सच में प्रेम मन में हो और मन से हो
तो तन और धन कोई मायने नही रखता
प्रेम प्रतीक्षा है मंजिल की, तो प्रेमी प्रतीक्षारत राही
प्रेम मन में उठती जिज्ञासा है तो प्रेमी जिज्ञासु
प्रेम चांद है तो प्रेमी एक टक निहारता चकोर
प्रेम दिनकर की लालिमा तो प्रेमी उसकी आस में बना भोर
प्रेम रैना है तो प्रेमी प्रतीक्षा में बना सितारा
बस ऐसे ही निश्छल प्रेम है हमारा तुम्हारा

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

#ek_panchi_diwana_sa

©azad satyam उन्होंने कहा - हम आप से बढ़े है।
हमने कहा- आप प्यार थोड़ा ज्यादा कर लीजियेगा।
एक गीत में भी कहा है-
ना उम्र की सीमा हो ना प्रेम का हो बंधन
जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन
सच में प्रेम मन में हो और मन से हो
तो तन और धन कोई मायने नही रखता
प्रेम प्रतीक्षा है मंजिल की, तो प्रेमी प्रतीक्षारत राही

उन्होंने कहा - हम आप से बढ़े है। हमने कहा- आप प्यार थोड़ा ज्यादा कर लीजियेगा। एक गीत में भी कहा है- ना उम्र की सीमा हो ना प्रेम का हो बंधन जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन सच में प्रेम मन में हो और मन से हो तो तन और धन कोई मायने नही रखता प्रेम प्रतीक्षा है मंजिल की, तो प्रेमी प्रतीक्षारत राही #Love #LoveStory #ek_panchi_diwana_sa

78c352f32fdf1bdf3d181a06eb24fa1c

azad satyam

दर्द
हां दर्द मुझे भी होता है तब
जब कोई कहता है कि सहारा देकर छोड़ दिया है
कोई कहता तूने अपना कर मुँह मोड़ लिया है
उसे लगता मन में मेरे भाव नही
दिल पर प्यार की छांव नही
चांद को क्या मालूम की उसे चकोर कितना चाहता है
जुगनू कहाँ अपनी चमक दिखाने को भोर चाहता है
काश उसे समझा पाता कि प्यार मैंने भी किया
जता पाता कि दिल उसे मैंने भी दिया
तेरे करीब आने पर दिल मचल जाता है
पर तेरे दूर जाने का गम हर पल सताता है
हां दर्द मुझे भी होता है
#ek_panchi_diwana_sa

©azad satyam दर्द
हां दर्द मुझे भी होता है तब
जब कोई कहता है कि सहारा देकर छोड़ दिया है
कोई कहता तूने अपना कर मुँह मोड़ लिया है
उसे लगता मन में मेरे भाव नही
दिल पर प्यार की छांव नही
चांद को क्या मालूम की उसे चकोर कितना चाहता है
जुगनू कहाँ अपनी चमक दिखाने को भोर चाहता है

दर्द हां दर्द मुझे भी होता है तब जब कोई कहता है कि सहारा देकर छोड़ दिया है कोई कहता तूने अपना कर मुँह मोड़ लिया है उसे लगता मन में मेरे भाव नही दिल पर प्यार की छांव नही चांद को क्या मालूम की उसे चकोर कितना चाहता है जुगनू कहाँ अपनी चमक दिखाने को भोर चाहता है #Life #ek_panchi_diwana_sa

78c352f32fdf1bdf3d181a06eb24fa1c

azad satyam

प्यार में छोटी छोटी गलतियों को
माफ कर देना चाहिए
क्योंकि गलती मेरी हो या तुम्हारी
रिश्ता तो हमारा है
-Guljar

©azad satyam प्यार में छोटी छोटी गलतियों को
माफ कर देना चाहिए
क्योंकि गलती मेरी हो या तुम्हारी
रिश्ता तो हमारा है
-Guljar

#ek_panchi_diwana_sa

प्यार में छोटी छोटी गलतियों को माफ कर देना चाहिए क्योंकि गलती मेरी हो या तुम्हारी रिश्ता तो हमारा है -Guljar #ek_panchi_diwana_sa #Love

78c352f32fdf1bdf3d181a06eb24fa1c

azad satyam

जीवन जीने का नाम है

जियो खुद के उसूलों पर खुद के वजूद पर
दुसरो के इशारों पर कठपुतली मत बनो
जीवन ईश्वर की दी हुई अमूल्य धरोहर है
इसे दूसरों को खुश करने में मत जियो
खुश करो स्वयं की आत्मा को
ध्यान में सदा याद करो परमात्मा को
जिसने ये मनुष्य जन्म दिया है
जिसने जीवन की चादर को खुशियों से सीया है
खुशी के फूल उसने जीवन की बगिया में लगाये है
रंग बिरंगे फूलो से जीवन को महकाये है
आत्म सम्मान अपना बनाये रखो
क्योंकि खुश तो यह दुनियां भगवान से भी नही
सीता पर कलंक लगाया द्रोपदी का चीर तन से छुड़ाया
लेकिन ईश्वर ने पग पग उन्हें संभाला था
बस उसी को याद कर जीवन में किया उजाला था
सो आत्म सम्मान से खुद के लिए जिया करो
प्रेम की बाती बना, स्नेह के तेल से दिया भरो
करो उजाला हर दम अपने संग दुसरो में भी
बस उसूल जिंदा रहे ऐसे निभा चलो जीवन इन दुखो में भी

#ek_panchi_diwana_sa

©azad satyam जीवन जीने का नाम है

जियो खुद के उसूलों पर खुद के वजूद पर
दुसरो के इशारों पर कठपुतली मत बनो
जीवन ईश्वर की दी हुई अमूल्य धरोहर है
इसे दूसरों को खुश करने में मत जियो
खुश करो स्वयं की आत्मा को
ध्यान में सदा याद करो परमात्मा को

जीवन जीने का नाम है जियो खुद के उसूलों पर खुद के वजूद पर दुसरो के इशारों पर कठपुतली मत बनो जीवन ईश्वर की दी हुई अमूल्य धरोहर है इसे दूसरों को खुश करने में मत जियो खुश करो स्वयं की आत्मा को ध्यान में सदा याद करो परमात्मा को #Life #Her #ek_panchi_diwana_sa

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile