Nojoto: Largest Storytelling Platform
annuyadav8692
  • 75Stories
  • 12Followers
  • 686Love
    0Views

Annu Yadav

Kolkata ❤️ A happy soul❤️ insta I'd (annu_veer1015)

  • Popular
  • Latest
  • Video
78f66e35174dbd23bbaf4cea8eaf6440

Annu Yadav

दुनिया में बनाये इश्क़ के
 रंग न जाने कितने अतरंगी है.

किसी के लिए लाल ,किसी के लिए सफ़ेद
  तो किसी क लिए ये इश्क़ सतरंगी है.

🌸🌸

©Annu Yadav #MereKhayaal
78f66e35174dbd23bbaf4cea8eaf6440

Annu Yadav

ये कैसा इश्क है उनका जो जताते नहीं
नज़र तो रखते है मगर नज़र में आते नहीं

🌸🌸

©Annu Yadav #Independence2021
78f66e35174dbd23bbaf4cea8eaf6440

Annu Yadav

इश्क़ में वफ़ा वो कुछ इस 
कदर निभा  रहे थे.
आगोश में भर मुझे नज़र
 रक़ीब पे रख रहे थे.

🌸🌸

©Annu Yadav #Independence2021
78f66e35174dbd23bbaf4cea8eaf6440

Annu Yadav

मेरे पनाहो में अपनी ठौर ढूँढता
देखो आज एक फ़क़ीर आया है.

तेरे यादों से रिहाई की दुआ मांगता
देखो आज मेरा रकीब आया है.

मैं लापता हू कहीं , मेरा पता पूछता
देखो आज मेरा हबीब आया है.

है कोई जो खुद से ज्यादा है मुझे चाहता  
देखो शायद मेरा आज नसीब  लौट आया है.

जो कभी था मुझसे दूर भागता
देखो आज मेरे करीब आया है.

🌸🌸

©Annu Yadav

78f66e35174dbd23bbaf4cea8eaf6440

Annu Yadav

ज़िन्दगी ने दिए इतने तजुर्बे मुझे,
 की अब खुद को एक पहेली बना लिया मैंने. 
 
 कठपुतलियों के इस दौर में 
 खुद को ही खुद की सहेली बना लिया मैंने.

🌸🌸

©Annu Yadav

78f66e35174dbd23bbaf4cea8eaf6440

Annu Yadav

बिताए लम्हे जो संग तेरे वो 
 सारी सुहानी हो गयी.
देखते देखते तुझे न जाने कब इश्क 
तुझसे रूहानी हो गयी.

🌸🌸

©Annu Yadav

78f66e35174dbd23bbaf4cea8eaf6440

Annu Yadav

एक ढलती शाम हु मैं,
मगर तू मेरा नया सवेरा नहीं लगता.

एक गुमशुदा मुसाफिर हु मैं,
मगर तू मेरा बसेरा नहीं लगता.

अपने आलम में डूब रही हु मै,
मगर तू मेरा सहारा नही लगता.

अपने आगोश में भरु तुझे,
अब तू इतना ग्वारा नही लगता.

तेरे आँखों की मदहोशी में खो जाऊ,
अब तू इतना प्यारा नही लगता.

तूने बनाया तमाशा जो ज़िन्दगी का,
उससे बेहतर अब कोई नज़ारा नहीं लगता.

तू कहता तू मेरा है,
फिर क्यों तू मुझे मेरा नही लगता.

🌸🌸

©Annu Yadav #WorldOrganDonationDay
78f66e35174dbd23bbaf4cea8eaf6440

Annu Yadav

तुझे पाकर जिसकी सारी ज़रूरते खत्म हो गयी.
अफ़सोस तेरी ख्वाईशो की हदे उस तक न थी.

🌸🌸

©Annu Yadav #WorldOrganDonationDay
78f66e35174dbd23bbaf4cea8eaf6440

Annu Yadav

इश्क़ हो जाये दुबारा हमसे,
तुम कौन सा बताने वाले को.
मैं बुला लूँ तुमको मिलने,
तुम कौन सा आने वाले हो.


कितने अज़ीज़ हो तुम मैं बता भी दू,
तुम कौन सा मानने वाले हो.
माँग लूँ तुमसे सारे खोये अपने हक़,
खैर छोड़ो तुम कौन सा देने वाले हो.
🌸🌸

©Annu Yadav

78f66e35174dbd23bbaf4cea8eaf6440

Annu Yadav

टहनियां टूट चुकी है रिश्तों की ,
मगर जड़ें अब भी ज़िंदा है
तो क्या हुआ गर प्यार खत्म हो गया, 
परवाह तो अब भी ज़िंदा है.

🌸🌸.

©Annu Yadav #MyJourneyWithNojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile