Nojoto: Largest Storytelling Platform
manjusharma9220
  • 36Stories
  • 20Followers
  • 557Love
    66.5KViews

Manju Sharma 'kanti'

  • Popular
  • Latest
  • Video
7980890b7972e771221d8ed17c2088ed

Manju Sharma 'kanti'

White तेरे होने से
 दुनिया रंगीन लगती थी,यह 
हवा भी महकी सी लगती थी
 आज तेरे ना होने से
 वही दुनिया आज बेरंग सी लगती है 
तेरे होने से धड़कन  भी सुरीली लगती थी
  तेरे ना होने से यह धड़कन भी चुभने लगी है
 तेरा घंटों इंतजार भी मुझे खुशी देता था
 वह वक्त भी सुहाना लगता था 
जिस  पल तेरा इंतजार होता
वह पल भी मुझे उत्साह से भर देता था
 घंटों बाद भी तेरा आना
 मुझे दुनिया की सबसे बड़ी खुशी दे जाता था
पर,आज घंटों, महीनों, सालों बाद भी 
तेरा ना आना
 मुझे चुभता है
 तेरे न  होने से
 मेरी दुनिया आज सन्नाटे से भरी हैं
जिसमें न कोई उमंग है
न कोई खुशहाली है
तेरे न होने से आज.........

©Manju Sharma 'kanti'
  तेरे न होने से.....

तेरे न होने से..... #कविता

7980890b7972e771221d8ed17c2088ed

Manju Sharma 'kanti'

मैं जैसी दिखती थी ,वैसी ही थी
 पर अपनों ने हीं खेल, खेलकर 
मुझे बदलना सीखा ही दिया 
अंदर कुछ ओर, बाहर कुछ ओर,अपनों के साथ कुछ ओर 
और दुनिया के साथ एक अलग ही चेहरा
 लगाना सीखा ही दिया
मुझे नही भाता था
कपट करना,किसी का मन दुखाना
अपनों ने ,और इस दुनिया ने 
सब सीखला ही दिया
अब मैं खुद  को छिपाना भी  सीख गई 
अपना दर्द छिपाकर
 हँसना भी सीख  गई 
अब कुछ मिला तो भी ठीक 
नही मिला तो भी ठीक 
क्योंकि सब ने मुझे  दुनियादारी
सीखा  ही दी

©Manju Sharma 'kanti'
  #safar सीख ही लिया

#safar सीख ही लिया #कविता

7980890b7972e771221d8ed17c2088ed

Manju Sharma 'kanti'

White मुस्कुराती तो मैं रोज हूं
 मगर खुश हुए जमाना हुआ है
 जिंदगी तो रोज ही होती है
 मगर जिए हुए जमाना हुआ है 
अपनों के बीच में तो रोज होती है
 मगर अपनेपन में जिए जमाना हुआ है
 ख्वाहिशे तो रोज होती है 
मगर पूरी हुई जमाना हुआ है
 सांसे तो रोज लेती हूं
मगर  जी भर  कर जिए  हुए  जमाना हुआ 
नीदं तो रोज आती है
मगर सुकून मिले जमाना हुआ 
सुनाने वाले तो रोज मिलते है
मगर सुन ने वाला मिले जमाना हुआ
समझाने वाले रोज  मिलते है 
समझने वाला मिले जमाना हुआ

©Manju Sharma 'kanti'
  #sad_shayari जमाना
7980890b7972e771221d8ed17c2088ed

Manju Sharma 'kanti'

न जाने क्यू
 मेरी नजर मुझे ही लग जाती है
 एक से दूसरी खुशी के आते ही
 खुद की किस्मत पर ही शक होने लगता है 
कि ये मेरी किस्मत है क्या?
 कहीं ऊपर वाला भूल तो नहीं गया है
 जो एक के बाद एक खुशी दिए जा रहा है
 इतना ख्याल आते ही
 बदकिस्मती जाग जाती है 
और सारी खुशियां
 इस एक झटके में धुंधली हो जाती है 
न जाने क्यों मेरी नजर
 मुझे ही लग जाती है
 यह नजर मेरी है या किसी और की
 जो ऐसी लगती है कि 
सब क्षीण हो जाता है 
न जाने क्यों मेरी या तेरी
 नजर मुझे लग ही जाती है 
ना जाने क्यू
खुशियों पर 
यह ग्रहण लग ही जाता है 
न जाने क्यों......

©Manju Sharma 'kanti'
  #chaand न जाने क्यू....

#chaand न जाने क्यू.... #कविता

7980890b7972e771221d8ed17c2088ed

Manju Sharma 'kanti'

जिंदगी को जिंदगी ही रहने दो
जिंदगी को बेफ्रिक रहने दो
 जितना ज्यादा सोचोगे
 उतना उलझाएगी यह जिंदगी
उतना ही सताएगी यह जिंदगी 
मत करो सोच-विचार ज्यादा
मत करो चिंतन ज्यादा
जितना सोचोगे
उतना ही सताएगी यह  ज़िंदगी 
उतना ही उलझाएगी यह जिंदगी
जिंदगी को जिंदगी ही रहने दो
जिंदगी को फूलों-सा  महकने दो

©Manju Sharma 'kanti'
  #safar जिंदगी

#safar जिंदगी #कविता

7980890b7972e771221d8ed17c2088ed

Manju Sharma 'kanti'

उड़ती हुई हवा 
अपने साथ तेरा एहसास लाई 
  शायद यह हवा तुझे छू कर आई 
छुकर मेरे तन-मन को 
महका रही है यह हवा 
एहसास दिला रही है
 तेरी मौजूदगी का
 कि तू यहीं कहीं है 
मेरे पास 
पर यह क्या
 देखा तो कोई नहीं है 
इस तेज हवा के सिवा
 तेरे एहसास की सिवा
 मुझसे खुशनसीब तो यह हवा है 
जो हर पल तेरे तन-मन को सहलाती है
 जो हर पल तेरी धड़कनों का साज सुनती है 
उड़ती हुई हवा 
तेरा पैगाम लाई
तेरी याद  लाई 
उड़ती हुई हवा
तेरा एहसास  लाई

©Manju Sharma 'kanti'
  एहसास

एहसास #कविता

7980890b7972e771221d8ed17c2088ed

Manju Sharma 'kanti'

चलो जमाना हुआ मुस्कुराए हुए 
आज मुस्कुरा कर तो देखते हैं
 बीते लम्हों में हम
 खुशियां ढूंढ कर तो देखते हैं
 रोने का बहाना तो सब दे देंगे
 हम आज खुश होने का बहाना ढूंढ लेते हैं 
वह क्या सोचे मेरे लिए 
यह मैं क्यूं सोचू 
मैं वह सोचू तो फिर वह क्या सोचे
 यह सोचकर थोड़ा मुस्कुरा कर तो देखते
 हर कोई दुनिया में पीछे खिंचता है 
हर कोई नीचे गिराने की सोचता है
 चलो आज हम कदम मिलाकर 
साथ चलकर तो देखे
 चलो आसमान छू कर तो देखते हैं 
जमाना बीत गया है 
चलो आज बीच की दीवार तोड़ कर तो देखते हैं
 चलो आज मुस्कुरा कर देखते हैं 
किस्सा कोई पुराना याद कर के तो देखते हैं
 फिर उनकी याद में खुशी के आंसू बहा कर तो देखते हैं

©Manju Sharma 'kanti'
  चलो आज

चलो आज #कविता

7980890b7972e771221d8ed17c2088ed

Manju Sharma 'kanti'

चलो कोई किस्सा ढूंढते हैं 
बहते हुए दिल का कोई किस्सा ढूंढते हैं
 बरसों हो गए मुस्कुराए हुए 
आज मुस्कुराने का बहाना ढूंढते हैं
चलो कोई किस्सा ढूंढते हैं
 दिल का कोई किस्सा ढूंढते हैं

©Manju Sharma 'kanti'
  बरसों हो गए....

बरसों हो गए.... #कविता

7980890b7972e771221d8ed17c2088ed

Manju Sharma 'kanti'

खामोशी से ही सही
 एक बार आ तो सही
 दिल दुखाने के लिए ही सही
 एक बार आ तो सही 
बेसब्री से इंतजार कराने के लिए ही सही
 एक बार आ तो सही
 घंटों तेरा इंतजार करा तो सही 
उस इंतजार के बाद सकून दे तो सही
 मैं एक बार फिर तुझ पर मर मिटु तो सही
 कुछ पल तेरे साथ बिताउ तो सही 
दर्द देने के लिए ही सही
 एक बार आ तो सही 
मैं एक टक उस राह को निहारु तो सही
 जिस राह से तू आए तो सही
  बिना पलक झपकाए
 बिना इधर-उधर ताके
 तेरा इंतजार करूं तो सही
 पल भर के लिए ही सही 
आ तो सही
  कुछ महसूस करूं उन लम्हों को
 जो तेरे साथ गुजारे 
 जो तेरे साथ बिताए तो सही
 दबे पांव ही सही 
एक पल के लिए ही सही
 तू आ तो सही
 मुझे फिर से छोड़कर जाने के लिए ही सही
 तू एक बार आ तो सही......

©Manju Sharma 'kanti'
  आ तो सही....

आ तो सही.... #कविता

7980890b7972e771221d8ed17c2088ed

Manju Sharma 'kanti'

देर हो जाती है हमेशा 
अपने लिए समय निकालने में
 देर हो जाती है 
अपने लिए जीने में 
देर हो जाती है 
खुद को समझने में
 देर हो जाती है 
अपने सपनों को पूरा करने में 
देर हो जाती है 
जब तक समझ में आता है 
देर हो जाती है
 और समय....... निकल जाता है

©Manju Sharma 'kanti'
  देर हो जाती है.....

देर हो जाती है..... #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile