Nojoto: Largest Storytelling Platform
adarshsingh5651
  • 9Stories
  • 18Followers
  • 39Love
    0Views

Adarsh Singh

I am a poet I am a coding student

  • Popular
  • Latest
  • Video
799db637ef248f81865a0d1dab1b1cc2

Adarsh Singh

ये मत कहो की मै हार गया
बल्कि ये कहो की भाई साहब
मेरी कोशिश तो हमेशा जारी रहेगी






        🌹~🌹आदर्श सिंह 🌹~🌹

©Adarsh Singh writen by -  आदर्श सिंह
मोटिवेसनल
प्रेरक कहनी
सीख बद्ध वाक्य 

#motivetionalquoets

writen by - आदर्श सिंह मोटिवेसनल प्रेरक कहनी सीख बद्ध वाक्य #motivetionalquoets

799db637ef248f81865a0d1dab1b1cc2

Adarsh Singh

एक बार मेरे गांव मे एक बड़े नेता जी आये तो काफ़ी भीड़ एकत्रित हुई और लोग कह रहे थे नेता जी से नेता, एक सेल्फी, नेता जी एक फोटो, तो मै वहा खड़ा ये सब देखकर यह सोच रहा था की मै भी एक दिन आऊंगा और नेता जी मुछसे कहेंगे की एक फोटो प्लीज
कहने का मतलब ये है की तुम दुसरो की खुशी मे उतना ख़ुश रहो की दूसरा तुमसे ख़ुश रहे
और एक दी वो तुम्हारी खुशी से दुखी हो 🙏!|

©Adarsh Singh writen by -आदर्श सिंह
मोटिवेनल


#Motivetional

writen by -आदर्श सिंह मोटिवेनल #Motivetional #प्रेरक

799db637ef248f81865a0d1dab1b1cc2

Adarsh Singh

आपको और आपके परिवार को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ
“प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं।
धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी
आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें,
इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।”
*!! शुभ दीपावली!!*

©Adarsh Singh दीपावली हैप्पी दिवाली
made by आदर्श चौहान 
#Dhanteras

दीपावली हैप्पी दिवाली made by आदर्श चौहान #Dhanteras #विचार

799db637ef248f81865a0d1dab1b1cc2

Adarsh Singh

मैं चाहता था एक पेड़ बनाना
फिर उसी की तरह
एक अटल, अजेय कविता बनाना 

कविता बनाना आसान था, 
पेड़ नहीं ;

पेड़, 
स्तनपान के लिए 
पृथ्वी के सम्मुख झुका होता है

धूप से बचने के लिए
सर पे घोसले नुमा टोपी पहनता है

अपनी पत्तेधारी बाहें उठाए
प्रकृति को नमन करता है

तापमान गिरने पर 
अपनी देह पर जमी बर्फीली परते
और
बारिश की नुकीली
धार दृढ़ता से झेलता है 

कविताएं 
मुझ जैसे मूर्खों द्वारा बनाई जाती हैं 
लेकिन पेड़, 
केवल प्रकृति ही बना सकती है ।
   #Adarsh singh chauhan

©Adarsh Singh आदर्श चौहान
new कविता
made in इंडिया (pv=nrt)
राधे राधे
जय श्री राम
                  ठकुराइन 
#peace

आदर्श चौहान new कविता made in इंडिया (pv=nrt) राधे राधे जय श्री राम ठकुराइन #peace #adarsh

799db637ef248f81865a0d1dab1b1cc2

Adarsh Singh

लेखक - आदर्श सिंह चौहान 
रचना - प्रेम के उपवन

तुम आकर मिलना मुझे उस बगिया में
जहाँ सारे पौधे ताप से मुरझा गए होंगे 
हम अपने प्रेम से पुनः उन्हें जीवन देंगें
रंग बिरंगे फूलों से गुलिस्तां सजायेंगे

जहाँ गुलाब की भांति हमारा प्रेम बसेगा
और गुलमोहर की भांति उसका रंग सजेगा
जहाँ हरसिंगार की भांति महक होगी
और सूरजमुखी की भांति तेज होगी

जहाँ चंपा चमेली की भांति सुगंध होगी
और नील कमल की भांति रंगीनियां होगी
जहाँ रोज़ हमारे प्रेम का नया पत्ता उगेगा
और हमारा प्रेम सदाबहार सा खिलता रहेगा

यह चमन तुम्हारे ह्रदय की शोभा बढ़ाएगा
मय की बूँद सा यह नित प्रेम सुधा बरसाएगा
रोज़ आना तुम इस प्रेम की उपवन में
जहाँ प्रेम का फूल फिर कभी ना मुरझाएगा

______________
धन्यवाद 🙏

©Adarsh Singh आदर्श सिंह चौहान
रचना-प्रेम के उपवन मे
(pv=nrt)
राधे राधे
जय श्री राम
           ठकुराइन

आदर्श सिंह चौहान रचना-प्रेम के उपवन मे (pv=nrt) राधे राधे जय श्री राम ठकुराइन #कविता

799db637ef248f81865a0d1dab1b1cc2

Adarsh Singh

१ 
लेखक - आदर्श सिंह चौहान 
रचना - मुझे पसंद है

मुझे पसंद है देखना ओस बूंदों को
धूप पीकर , सोना होते
पसंद है देखना नीली तितलियाँ
पंख लगा कर 
हरे गगन को जाते

पसंद है पोखरों में कंकड़ फेंकना
और सुनना मछली ,
जलकुंभी की बातें
मुझे पसंद है घुंघराले काले बादल
और देखना बारिश में
अंगुर पत्तों को नहाते

मुझे पसंद है एकेले दूर तक टहलना
खुशबू चुराना
गुलाबों को गाना
चिराग़ों से रौशनी उधार लेकर
पसंद है जुगनुओं को कविता सुनाना

पसंद है कांपती शीत लहर में
जमती झीलें , हंसता किनारा
हाँ पसंद है बजते सूफ़ी संगीत पे
देखना, भौंरों का पंख फड़फड़ाना

पसंद है श्रापित प्राचीन जगहें, 
पसंद है अधूरी प्रेम कहानी, 
पसंद है पटरी पे नाचती रेलें, 
और पसंद है 
गुनगुनाती बैलगाड़ी 

पसंद है देखना ढलती शामें
और पसंद है अलसाया संध्या तारा
पसंद है मुझे तुम्हारी बातें
और पसंद है 
हाथों में हाथ तुम्हारा ..

___________________
धन्यवाद 🙏

©Adarsh Singh आदर्श सिंह चौहान
रचन-मुझे पसंद है
(pv=nrt)
जय हिन्द
राधे राधे
जय श्री राम

आदर्श सिंह चौहान रचन-मुझे पसंद है (pv=nrt) जय हिन्द राधे राधे जय श्री राम #कविता

799db637ef248f81865a0d1dab1b1cc2

Adarsh Singh

799db637ef248f81865a0d1dab1b1cc2

Adarsh Singh

वो कहती है,
हम तुम्हें इतना याद करते हैं,,
पूछो ही मत,,,
अगर यादों पर मीटर लगा होता,,,,
तो सबसे ज़्यादा बिल हमारा ही होता!!

हमने भी कह दिया,
तुम बिल की चिंता न करो,,
हम चुका देंगे,,,
तुम बस हमसे फ़रियाद करो,,,,
हिचकियां लेते लेते मर जाएंगे,,,,,
तुम बस मुझे याद करो!!
#आदर्श चौहान

©Adarsh Singh आदर्श चौहान by रघुवंशी
जय ठकुराइन
राधे राधे

आदर्श चौहान by रघुवंशी जय ठकुराइन राधे राधे #ज़िन्दगी

799db637ef248f81865a0d1dab1b1cc2

Adarsh Singh

रुको,ठहरो,जरा बात करो!
छोटी ही सही पर  मुलाकात करो!!

जुबा न सही पर आंखों से बात करो!
मैं शायद कुछ न बोलू,तुम ही शुरुआत करो!!

भूली बिसरी बातों की न शुरुआत करो!
ज़िन्दगी नए ढंग से जीने की शुरुआत करो!!

बहुत बेचैन रहा हूँ,तुम सुकूँन की बरसात करो!

तुम्हारी यादों का सितम बरकार है !
अब तो इनसे आज़ाद करो !!
 
कब तलक इंतजार करू किनारे पे! 
कभी तो  गंगा के किनारों पे मुलाक़ात करो !!

बन जाऊँ हमदर्द तुम्हारा!
गर तुम भी कोई प्रयास करो!!

अरसा बीत गया है मोह्हब्बत को तड़पडते हुए!
दिलों की इन दूरियों को समाप्त करो !!

आओ लग भी जाओ गले  अब !
फ़िर से प्रेम की शुरुआत करो !!

❣
आदर्श चौहान ✍

©Adarsh Singh आदर्श चौहान पहली कविता आप सभी के बीच
साहित्यक नगरी उन्नाव
by आदर्श चौहान चौहान
     राधे राधे 
#AloneInCity

आदर्श चौहान पहली कविता आप सभी के बीच साहित्यक नगरी उन्नाव by आदर्श चौहान चौहान राधे राधे #AloneInCity


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile