Nojoto: Largest Storytelling Platform
nisha5084898475502
  • 114Stories
  • 409Followers
  • 2.4KLove
    13.4KViews

writer....Nishu...

मैंने प्यार से चाहा हैं कलम ✒को तो उसने भी मोहब्बत में मुझे काग़ज दिया....... 😍

  • Popular
  • Latest
  • Video
7a4a6677723eb76964a14af397e1e404

writer....Nishu...

White क्या कसूर था मेरे दिल
जो इतना दर्द इसे मिला
कुछ दिन की खुशियाँ करीब रही 
फिर उदासियों ने चहरे को झुलसा दिया
नादान थे हम नहीं समझ पाए वक्त़ की मार को 
तभी तो हर मोड़ पर तन्हा कर छोड़ दिया
पल पल मर रहे हैं मोहब्बत की जुदाई में
बेवफा ना वो निकला
ना हमने कोई गुनाह किया
दुश्मन थे हमारी मोहब्बत के कुछ लोग
उनकी झूठी शान ने हमें अलग किया
कोई कसूर नहीं था दिल ए नादान का हमारे
फिर भी इसने इतना दर्द सहा

©writer....Nishu...
  #मेरे दिल का ना कसूर कोई

#मेरे दिल का ना कसूर कोई

7a4a6677723eb76964a14af397e1e404

writer....Nishu...

White दिल चाहता है तुमसे बात करना
मगर फासले हज़ार है हमारे दरमियाँ
ज़माने ने जुदा करा है हमें
धड़कन में फिर भी तेरा नाम धड़क रहा
होती नहीं रातें चांदनी अब 
नूर ए चांद भी फ़ीका हुआ जब से तू दूर हुआ
मांगते है हर दुआ में अपनी तुम्हें
शायद कोई आवाज़ सुने मेरी भी खुदा
कि दिल चाहता तुमसे गले लगना
शायद फिर से रूह को सुकून मिल जाए
खुदा भी हमारी मोहब्बत को मुकम्मल करें
जो फासले हैं दरमियाँ शायद मिट जाए
तेरी मेरी मोहब्बत सच्ची रूह की 
काश बेइन्तहा मोहब्बत को फिर अपनी मंजिल मिल जाए

©writer....Nishu...
  #दिल चाहता है

#दिल चाहता है

7a4a6677723eb76964a14af397e1e404

writer....Nishu...

White मोहब्बत हैं तुमसे हमेशा रहेगी
तुम्हें दूर जाना था मगर देखना इन दूरियों में मेरी याद रहेगी
तरस जाओगे मेरे लिए इतना 
आँसू बहेंगे मगर मुलाकात ना होगी
जान जान कहने वाले थे तुम 
क्यूँ मेरी जिंदगी की हंसी छीन ली 
क्या इतना कमज़ोर था प्यार मेरा 
मैं तेरे लिए आज अनजान  बन गई 
मेरी हालत नहीं अब खुद से संभलने की 
काश मौत कह दे मुझसे चल साथ मेरे बहुत जी तुने तेरी ज़िंदगी
नहीं मिलेगा तुझे मेरे जैसा
ना मुझे सुकून पहले जैसा 
शायद खुद से ज्यादा किया भरोसा 
तभी बस तूने तो मेरी तकदीर बदल दी
लाख तक़लीफ़ हैं इस मोहब्बत 
मगर 
तुमसे हैं, तुमसे थी, तुमसे ही रहेगी

©writer....Nishu...
  #मेरी मोहब्बत तुमसे ही रहेगी

#मेरी मोहब्बत तुमसे ही रहेगी

7a4a6677723eb76964a14af397e1e404

writer....Nishu...

White मौत से क्या खौफ करूँ
मौत से बत्तर मंजर देखा हैं
कहते हैं अक्सर खुदा होता हैं मोहब्बत की इबादतों में
मगर मैंने इसमें धोखा देखा हैं
खुद रोता है खुद को चुप करा लेता हैं दिल मेरा
मगर कहूँ क्या मैंने पल पल इसे मरते देखा हैं
नहीं आ रहा सवाल जवाब करना खुद से 
मैंने खुद इतना किसी में खोकर देखा हैं
यूँ तो जीना पड़ रहा हैं किसी की कसम से
मगर हर लम्हें को अब मैंने मौत से देखा हैं

©writer....Nishu...
  #मौत से क्या खौफ करूँ

#मौत से क्या खौफ करूँ

7a4a6677723eb76964a14af397e1e404

writer....Nishu...

White कदमों को ना जाने
किस मंजिल की तलाश हैं
लफ्ज़ निकलते नहीं 
होठों को अल्फ़ाज़ों की प्यास हैं
भटकता फिर रहा हूँ दरबदर 
मेरी रूह को भी सुकून मिलने की आश हैं 
जिस्म तो हैं चलता फिरता मुसाफिर 
मगर दिल मेरा इक जिन्दा लाश हैं 
बहुत दूर चल आया यूँ तो चलते चलते मैं
फिर भी ना क्यूँ
कदमों को मेरे 
किस मंजिल की तलाश हैं

©writer....Nishu...
  #कौनसी मंजिल हैं  किसकी तलाश हैं

#कौनसी मंजिल हैं किसकी तलाश हैं

7a4a6677723eb76964a14af397e1e404

writer....Nishu...

खुशनुमा हर पल तुम्हारे साथ हैं
तुम हो लगता हैं खुदा मेरे साथ हैं
रहना हर पल यूँ ही पास मेरे 
तुम हो मुझमें जीने के लिए सांस हैं
नहीं आता कहना समझना कुछ 
तुम समझ लो बस इतना सा दिल का ख्वाब हैं
यूँ तो रहते है हम अकेले बैठे 
मगर अहसासों में तू मेरे हमेशा पास हैं
आते जाते रहते है कई लोग जिन्दगी में 
तू सबसे खास हैं या यूँ कहूँ कि लगता हैं खुदा मेरे साथ है

©writer....Nishu...
  #तुम साथ हो लगता है खुदा मेरे साथ हैं

#तुम साथ हो लगता है खुदा मेरे साथ हैं

7a4a6677723eb76964a14af397e1e404

writer....Nishu...

परेशान हूँ बहुत
काश कोई तो संभाल ले 
रोया हूँ अक्सर अकेले अकेले
कोई तो सीने से लगा चुप करा ले 
मारा हूँ नफ़रत ने 
इक बार कोई मोहब्बत से अपना ले
बिखरा हुआ 
कि कोई अपनी बाहों में समेट मुझे सुकून से सुला ले
नहीं बोलता कुछ भी चुप चुप रहकर थक सा गया 
काश कोई मेरी बातों के अल्फ़ाज कहलवा ले
थम सी गई हैं सांसें अंधेरे के डर में
उजाले की किरण से कोई कोई जिंदा बना ले 
हम जो खो गये थे तन्हा गुमनाम से 
काश कोई तो फिर से मुझे मेरे नाम से बुला ले

©writer....Nishu...
  #कोई तो

#कोई तो

7a4a6677723eb76964a14af397e1e404

writer....Nishu...

इश्क़ हुआ तुमसे बस तुमसे ही रहेगा
दिल ये बार बार अज़ल तक कहेगा
बहता हैं हवा के जैसे मेरी सांसों
खुशबू बनकर गुलाब की महकेगा
हंसीन समां होता जब तेरा दीदार होता हैं
हाल भी अब ऐसा हुआ
कि सुकून भी तेरा दीदार होगा
मुक़द्दस हैं मोहब्बत हमारी 
इश्क़ ए रूह बनकर ये लहू बहेगा 
चाहत भी जब ये खुदा देखेगा 
तो वो इस मोहब्बत को कुबूल करेगा (2)

©writer....Nishu...
  #इश़्क मोहब्बत

#इश़्क मोहब्बत

7a4a6677723eb76964a14af397e1e404

writer....Nishu...

तलाश खत्म होती नहीं सुकून की
हर लम्हा बेचैन हैं
होठों पर हँसी मगर फिर
रोते क्यूँ नैन हैं
यूँ तो सब हैं पास मेरे 
खोया बस दिल का चैन हैं
कोई था जिससे ये सब खुशनुमा सा था
वही था जो था
अब ना वो कहाँ खो गया
वो था मेरा हर दिन रब की रज़ा
शाम हंसीन हैं

©writer....Nishu...
  #तलाश और वो

#तलाश और वो

7a4a6677723eb76964a14af397e1e404

writer....Nishu...

यूँ ही गुजर रहे थे हम राह से
अचानक पाँव में कंकड़ आ गया 
पल भर को बेचैन हुए 
आंखों में आंसू का टपका आ गया
नाजुक थे तभी फायदा उठाया हमारा 
मगर धीरे धीरे हमें भी
शतरंज का खेल जिन्दगी से खेलना आ गया

©writer....Nishu...
  #शतरंज_का_खेल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile