Nojoto: Largest Storytelling Platform
shreesharma3656
  • 29Stories
  • 12Followers
  • 209Love
    59Views

Shree Sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
7a71cbbf4cf679fd3ab5a29d2c68dabf

Shree Sharma

तुमसे अपना दर्द बयाँ कर देते तो अच्छा होता,
दुआ से ज्यादा इक कोशिश कर लेते तो अच्छा होता,
मर्ज़ अंदर ही अंदर पनप कर जानलेवा बनता गया,
जो पहले दवा कर देते तो अच्छा होता,

नाराज बहुतों से हुए और कभी-कभी तुमसे भी,
लड़े हम हर किसी से और कहीं ज्यादा खुद से भी,
मोहब्बत थी या नाराज़गी, जता देते तो अच्छा होता,
सोचते हैं दिल की हर बात बता देते तो अच्छा होता,

गिरना-उठना तो लगा ही रहेगा यूँ तो उम्र भर,
कभी हम तुम्हें सम्भालेंगे कभी तुम हमें सम्भाल लेना,
खफा होकर भी कुछ ना कहते तो अच्छा होता,
डांटने के बाद कसकर गले लगा लेते तो अच्छा होता...






















क़

©Shree Sharma #YouNme
7a71cbbf4cf679fd3ab5a29d2c68dabf

Shree Sharma

अक़्सर अपने पैरों पर खड़े होने,
औए कुछ कर दिखाने के सपने,
शादी के सात फेरों में उलझकर,
मंडप की आग में....भस्म हो जातें हैं...
                                    -श्री























1

©Shree Sharma #adishakti
7a71cbbf4cf679fd3ab5a29d2c68dabf

Shree Sharma

घर है, कुछ तुम करना, कुछ मैं करूँगा
तुम सपने पूरे करना, मैं ज़रूरतें पूरी करूँगा,

तुम्हारी बेबाक, रेडियो-सी, बक-बक जारी रहे,
तुम बस बोलते रहना, मैं बातें सिर्फ़ ज़रूरी करूँगा,

तुम हर काम को पूरा रखती हो, मौका छेड़ने का नहीं मिलता,
आदत बनाऊंगा और अपने शर्ट की इस्त्री भी, अधूरी करूँगा,

तुम हर रोज़ ज़्यादा ख़र्च का गुस्सा दिखाना,
मैं घर सजाने के सामानों की, हर घंटे मंजूरी करूँगा,

जब नाराज़ हो जाऊं कभी मैं सबसे, तो गले लगा लेना बस,
और मैं कोशिश, तुम्हे धकेलकर, बनाने की थोड़ी दूरी करूँगा,

घर है, कुछ तुम करना, कुछ मैं करूँगा,
तुम सपने पूरे करना, मैं ज़रूरतें पूरी करूँगा....

                                                -श्री



















ज

©Shree Sharma #soulmate
7a71cbbf4cf679fd3ab5a29d2c68dabf

Shree Sharma

शाम है, सूरज तेज़ी से ढल नहीं रहा,
दिन ज़रा-सा अब, रात के प्यार में है,

सुनिए, काम ज़रा जल्दी निपटाइयेगा,
सुबह से कोई आपके इंतज़ार में है,

                                           -श्री






















उ

©Shree Sharma #missingyou
7a71cbbf4cf679fd3ab5a29d2c68dabf

Shree Sharma

इश्क़ के नाम पर, दो जिस्म, बिल्कुल नहीं,
हमें तो बस, आपकी बाहों के....घेरे चाहिए,

वो जो सातों दिन घर में सुकूँ के होतें हैं न,
ठीक वैसे ही आपके साथ सात....फ़ेरे चाहिए,

हमें नहीं भागना जागते ही हर सुबह,
आपमें सिमट कर उठें जो वो.... सवेरे चाहिए,

                                              -श्री



































1

©Shree Sharma #together
7a71cbbf4cf679fd3ab5a29d2c68dabf

Shree Sharma

इक प्यास-सी रहीं हैं मेरी ख़्वाहिशें,
एक ग्लास नींद आप, पिला दिजियेगा,

मुझे ज़ख्मों से कुछ अलग ही लगाव है,
मेरे प्याले में धीरे से दवा, मिला दिजियेगा

कुछ मरे हुए लोग हाल जानने आते हैं,
नींद में गए तो मेरा सिर, हिला दिजियेगा,

यूँ तो काँटो के अलावा हमें दिखा न कुछ,
कोशिशों का, बस इक फूल खिला दीजिएगा
                                              -श्री


























j

©Shree Sharma #ValentinesDay
7a71cbbf4cf679fd3ab5a29d2c68dabf

Shree Sharma

ये बड़ी-बड़ी उम्मीदें, न पूरी कर पाने का डर,
दिल में है तो बहुत कुछ, न कह पाने का डर,

है आपसे मोहब्बत, ये कहने की हिम्मत नहीं,
दिल लगाकर फ़िर से तोड़ दिए जाने का डर,

इक भूत की तरह मेरा कल, पीछे छिपा बैठा,
उसका कभी भी बाहर, निकल आने का डर,

अभी तो बस हँसते चेहरे ही देखे हैं आपने मेरे,
सारे देखने के बाद, छोड़कर चले जाने का डर,

                                                  -श्री























ज

©Shree Sharma #adventure
7a71cbbf4cf679fd3ab5a29d2c68dabf

Shree Sharma

लाशें उम्मीदों की देख चुके बहुत,
समझते हैं सबकुछ, रहे बच्चे नहीं

वो मुस्कुराती ख़ामोशी पर फ़िदा,
अब कहें कैसे हम इंसाँ, अच्छे नहीं,

                                    -श्री





























के

©Shree Sharma #Moon
7a71cbbf4cf679fd3ab5a29d2c68dabf

Shree Sharma

एक वीरान, उदास हवेली-सा,
अंधेरे में बैठा हुआ पूरब,
आपकी सुबह में केसरी
रौशनी बिखेरते हुए सूरज
के इंतज़ार में है....
आपकी इज़ाज़त हो तो,
सवेरा कर दिया जाय?

                          -श्री






























आ

©Shree Sharma
7a71cbbf4cf679fd3ab5a29d2c68dabf

Shree Sharma

संभलने के बजाय, कभी-कभी  बिखर जाना चाहिए,
अजनबियों से पूछ लीजिए कभी, किधर जाना चाहिए,

                                                              -श्री




























m

©Shree Sharma #Nofear
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile