Nojoto: Largest Storytelling Platform
sanigoswami4751
  • 112Stories
  • 196Followers
  • 710Love
    72Views

Sani Goswami

मेरे व्यक्तिब ओर मेरे व्यवहार को कभी मत मिलाइये,क्योकि मेरा व्यक्तिब में हु और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है ! sani.goswami.9

  • Popular
  • Latest
  • Video
7a95d1d9612c043a8f66c9924712ccc2

Sani Goswami

हालत-ए-ज़मीर से कही, क़हर ना बन जाऊं
निकलना है यहाँ से कही,ज़हर ना बन जाऊं

वक़्त की रेत फ़िसल रही है हाथों से हरदम
 बदले ना वक्त कही ऐसी पहर ना बन जाऊं

©Sani Goswami #walkingalone
7a95d1d9612c043a8f66c9924712ccc2

Sani Goswami

तामासा में भी कर सकता था तेरे क़िरदार का
लेक़िन फ़िर तेरी ख़ुशी के लिए जोकर बन गया


(ज़िन्दा शायर)

7a95d1d9612c043a8f66c9924712ccc2

Sani Goswami

ज़िद तो है मुझें ,बेसक दुनिया जितने की
बस डर ये है कि, कही अपने ना हार जाऊ

सनी गोस्वामी
(ज़िंदा शायर)

7a95d1d9612c043a8f66c9924712ccc2

Sani Goswami

अपने हालत बदलने को मन तो करता है
ये जज़्बात बदलने को मन तो करता है

मेरे ज़मीर की मौत देखता हूं हर रोज़ तो
ये लिबाज बदलने को मन तो करता है

©सनी गोस्वामी

7a95d1d9612c043a8f66c9924712ccc2

Sani Goswami

ज़िंदगी से तकरार बहुत पहले से बना रखी है
ये चहरे की मुस्कुराहट तो बस सज़ा रखी है

लबो पर किस्से नहीं लाते हम बीते दिनों के
नही तो कुछ कहानियां हमने भी दबा रखी है

औऱ  कहते हो कि सदमें में है हम आजकल
तो बताओ फ़िर ये दूरियां  क्यो बना रखी है

माना में तुम्हारे ख्वाबो का भी हक़दार नही
तो सुनो हमने तो अपनी नींदें भी उड़ा रखी है

सनी गोस्वामी
(ज़िंदा शायर)
7a95d1d9612c043a8f66c9924712ccc2

Sani Goswami

हालातों ने हमको रुलाया बहुत है 
लकीरो  ने हमको  सताया बहुत है

ये नफ़रत ऐ मंज़िल फ़क़त यू ही नही
उस रब ने भी हमें आज़माया बहुत है

सनी गोस्वामी
(ज़िंदा शायर)
7a95d1d9612c043a8f66c9924712ccc2

Sani Goswami

तुम कहो तो में मेरे , ज़मीर  को मार लू क्या
है अंदर अच्छाइयां बहुत, बाहर निकाल लू क्या

ए ख़ुदा, नही बिकती आसानी से  सच्ची मिट्टी
कहो तो फ़रेबी मटके में ख़ुद को ढाल लू क्या

सनी गोस्वामी
(ज़िंदा शायर)

7a95d1d9612c043a8f66c9924712ccc2

Sani Goswami

अंदर अपने समंदर सी गहराई रखता हूं
मुस्कुराता हु अक़्सर बेपरवाही रखता हूं

रहा में बेसक सबका पर मेरा कोई नही 
अपने क़िरदार में बहुत तन्हाई रखता हूं

सनी गोस्वामी

7a95d1d9612c043a8f66c9924712ccc2

Sani Goswami

थे बदनसीब हाल-ए दिल सुनाया ना गया
ज़िसे  हमने  चाहा  उसे अपनाया ना गया

  औऱ फ़र्क़ की बात छोड़ो उस रब को पता है
  दिल तो बना दिया पर उसे सजाया ना गया

  अलफ़ाज़ दवे ही रहे मेरे अरमान की क़ब्र में 
  कभी याद ना आई तो कभी भुलाया ना गया
sanigoswami
 हर शाम मिलने फिर सिर्फ आती रही तन्हाई
   ताउम्र कटी लेकिन किसी को बुलाया न गया
सनी गोस्वामी

7a95d1d9612c043a8f66c9924712ccc2

Sani Goswami

कहो तो  आज  आग लिख  दु क्या
चंद शब्दो में बेहिसाब लिख दु क्या

ये  मीडिया  तो बिक  चुका है साहब
आज  इनका भी हिसाब लिख दु क्या


सनी गोस्वामी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile