#जींदगी मेरी जिंदगी में संघर्षों की कोई कमी नहीं
आज एक समझौता किया तो मुड़ के देखा समझौतों की कोई कमी नहीं।
सुना था बूंद बूंद कर घड़ा भरता है।
लेकिन मेरे समझोतों की कोई अंतिम कड़ी नही।
देखते हैं ए जिन्दगी क्या क्या दिखाएगी मुझे मेरी जिंदगी ऐसे ही खत्म होगी नही। #Life
Shiva Mishra
#HumptyKavya मेरा प्यार सबसे प्यारा है
जिसकी कीमत है मेरी सांसों की
हिम्मत है तो कोई खरीद के दिखाए
हमने कीमत लगाई है सांसों की #Poetry