Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9089048841
  • 40Stories
  • 45Followers
  • 494Love
    2.2KViews

दुष्यंत सिंह

nothing special..... Ex- YourQuote🥲

https://www.yourquote.in/singh08dushyant

  • Popular
  • Latest
  • Video
7bb250fdf7514b0463a561cff8460906

दुष्यंत सिंह

इन बंद दीवारों के अंधेरे में
बस एक रोशनी की तरह
तुम्हें ही ढूंढते है 
 
कब तुम एक सूरज की 
किरण जैसे मेरी ज़िंदगी
 के सारे अंधेरे दूर कर दोगी

©दुष्यंत सिंह
  #me #you #Love #search #Life
7bb250fdf7514b0463a561cff8460906

दुष्यंत सिंह

ये दुनियां के रंग 
भी कितने अज़ीब है

कोई मोहब्बत में रंगा है
तो कोई नफ़रत में रंगा है

©दुष्यंत सिंह
  #Colors #world #Rang #Love #angry
7bb250fdf7514b0463a561cff8460906

दुष्यंत सिंह

 ये होली भी बीत गई तुम्हारे बिना
फिर भी तुम्हारी मोहब्बत 
का रंग नहीं उतरा

फिर इंतज़ार रहेगा अगली होली का
तुम्हारे हाथों मुझे रंगने का ❤️

©दुष्यंत सिंह
  #holihai #Holi #Rang #Love #Life
7bb250fdf7514b0463a561cff8460906

दुष्यंत सिंह

तुम मुझमें ऐसे मिल जाओ
जैसे कोई रंग पानी में की
अपनी मोहब्बत में रंग जाएं
ये सारी दुनियां ❤️

HAPPY HOLI 🎉🎉✨

©दुष्यंत सिंह
  #happyholi #Rang #colours
7bb250fdf7514b0463a561cff8460906

दुष्यंत सिंह

उसके मोहब्बत के रंग में 
कुछ इस तरह रंग गए है की
हम कोई और रंग प्यारा नहीं लगता
ये तेरी मोहब्बत का रंग कभी ना छूटे
अब आने वाली सारी होली तेरे संग ही बीते

©दुष्यंत सिंह
  #Colors #Love #Holi #Pyar
7bb250fdf7514b0463a561cff8460906

दुष्यंत सिंह

दर्द बहुत ज्यादा था 
इस एक तरफा मोहब्बत का
वो खुश थे किसी और साथ 
और मैं टूट कर भी खुश था 
आंखों में आंसू छुपा कर
देख रहा उसे दुल्हन के जोड़े में

©दुष्यंत सिंह
  #HeartBreak #Love #Broken #SAD #Leave
7bb250fdf7514b0463a561cff8460906

दुष्यंत सिंह

मैंने उसको चाह है
कोई सौदा नहीं है

तुम मेरी हो जाओ
ये कोई ज़रूरी तो नहीं है

मुझे तुमसे मोहब्बत है
तुम पर कोई हक़ नहीं है

तुम खुश रहो बस इतनी दुआ है 
हम तो गमों में खुश होना जानते है

©दुष्यंत सिंह
  #Travel #लव #Life #Happy #SAD
7bb250fdf7514b0463a561cff8460906

दुष्यंत सिंह

तुम मुझे समझ सको
इतना आसान नहीं है
मैं वो कठिन पहेली हूं
जिसके समझ में आ गया
फिर वो मेरा ही होके रह गया

©दुष्यंत सिंह #Heart #Love #Life #riddle #Zindagi
7bb250fdf7514b0463a561cff8460906

दुष्यंत सिंह

अल्फाज़ तुम्हारे होंगे
और बोलेंगे हम
तुम मेरे होकर तो देखो
फिर किसी के नहीं होंगे

©दुष्यंत सिंह
  #KiaraSid #Love
7bb250fdf7514b0463a561cff8460906

दुष्यंत सिंह

तुम मेरे होकर रहना हमेशा
यूं तो नफ़रत बहुत है लोगो में
मेरे लिए अपनी मोहब्बत रखना
मैं सब छोड़ सकता हूं तुम्हारे लिए
बस तुम हमेशा मेरे साथ रहना

©दुष्यंत सिंह
  #couples #लव #Life #Pyar #Live
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile