Nojoto: Largest Storytelling Platform
anjalisahu9864
  • 22Stories
  • 76Followers
  • 184Love
    78Views

Anjali sahu

beyond your thoughts 😉

  • Popular
  • Latest
  • Video
7c16746a37a5988ba9a6ecdb5759b6fe

Anjali sahu

में वक़्त के हिसाब से नही !
बल्कि 
लोगों के हिसाब से खुद को बदलती जा रही हूँ ।।




_अंजलि_

7c16746a37a5988ba9a6ecdb5759b6fe

Anjali sahu

बहुत मुश्किल है इस दुनिया मे लोगो को समझ पाना ।।

जनाब !!

यहाँ हर कोई मुसकुराहट के पीछे अपने दर्द छुपाने में माहिर है।।




            _अंजलि साहू_ #सुशांत सिंह😢

#सुशांत सिंह😢

7c16746a37a5988ba9a6ecdb5759b6fe

Anjali sahu

दुसरो की दस्ता आँखों से पढ़ के लफ्जो से कहे जाती हूँ।
कोई अपना दिल तोड़ भी जाये तो छुपके से सह जाती हूँ।
की कई लोग जिंदगी में मुझे तोड़ने के मकसद से आये ,
वो आज भी मेरे दिल मे अपनी जगह नही बना पाए ,कोई 
मुझे प्यार दे , में उसपे अपनी जान लुटा दूंगी , बस सरत
इतनी सी है , की बफादारी हो उनके प्यार में , में उनके 
लिए खुद को भुला दूंगी ।।






_अंजलि साहू_ बफादारी

बफादारी

7c16746a37a5988ba9a6ecdb5759b6fe

Anjali sahu

#Dreams bad times

#Dreams bad times

7c16746a37a5988ba9a6ecdb5759b6fe

Anjali sahu

उम्मीद नही है तुझसे " बफओ " की हमे ऐ  जालिम ।
तू चाहता तो बफादारी को अपनी  निभाया जा सकता था।। 






 _अंजलि साहू _ बफादारी

बफादारी

7c16746a37a5988ba9a6ecdb5759b6fe

Anjali sahu

#PoetryTutorial बिकलांग

#PoetryTutorial बिकलांग

7c16746a37a5988ba9a6ecdb5759b6fe

Anjali sahu

जिन्हें सुनाई नही देता होगा बहार का सोर ।
वो रूह का संगीत खीच ते होंगे अंदर की ओर।।

जिन्हें दिखती नही होगी बहार की चकाचोंध ।
उन्हें मन की रोशनी देती होगी जीबन का बोध ।।
 
जो कर नही सकते होंगे अपनो से अपने मन की बात।
वो मन के भाबो  से करते होंगे अपनो से बात ।।

जो लगा नही सकते होंगे ऊँची छलांग ।
उनके सपने जरूर होते होंगे बेलगाम ।।



    _अंजलि साहू_

7c16746a37a5988ba9a6ecdb5759b6fe

Anjali sahu

when she asks  you , do you really love me 
it does not mean that she does not trust you
she is just afraid to losing you 





_anjali sahu_

7c16746a37a5988ba9a6ecdb5759b6fe

Anjali sahu

फिर से वही पिंजरा , फिर वही सलाखें है।
बेचैन हो कर बाहर निहारती , मेरी आँखें है।
वही सिलसिला है तानो का , वही पुरानी बाते है।
वही पुराने जख्म है , फिर खुद को दोहरा रही कहनी है।

एक बार तोड़ चुकी हूँ , ये सलाखें फिर से ताकत लगाउंगी ।
उम्मीद की किरण के लिए , रुकी तो खुद से भी हर जाऊंगी ।
नही कोशिश की अभी से , तो फिर एक बार सिर्फ इंतिजार 
पाऊंगी ।

बर्बादी की सीख से बनाकर हथौड़ा । इस पिंजरे को 
तोड़ डालूंगी , अब अगर किस्मत भी आई आड़े तो ।
उसका भी रुक में मोड़ डालूंगी।।




   _अंजलि साहू_ पिजरा🍂

पिजरा🍂

7c16746a37a5988ba9a6ecdb5759b6fe

Anjali sahu

कट रही है । जिंदगी किस्तो में ।
बट गये है। हम कई नये रिश्तों में।
दास्तान जो लिखी है । उसने हमारी ।
हम जी ही लेंगे बीच कुछ फरिश्तो में ।। 




                            _अंजलि साहू_

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile