Nojoto: Largest Storytelling Platform
itsinayat202078
  • 3Stories
  • 18Followers
  • 22Love
    0Views

inayat_choudhary🥀

ishq_lekh🖤🥀

  • Popular
  • Latest
  • Video
7c575e646cdb45d7e0e3bd1801b5115c

inayat_choudhary🥀

teacher वह इंसान है  जो महान है अपने कर्मों से 
धनवान ज्ञान से हमें करते हैं, फर्क पड़े ना उन्हें जात और धर्मों से
first of all Happy Teachers day 
every sir and mam को
इस lockdown में पता चला
 आप सब जिंदगी में कितने अहम हो
इतनी दूरियां हो कर भी online करते हम पर रहम हो
और एहसास हुआ जिंदगी में 
आप सब [teacher] भी कितने अहम हो 
पेंसिल पकड़ने ना आती थी 
पेन से लिखना सिखाया है
सिर्फ गलतियां करने आती थी 
गलतियों से सीखना सिखाया है
छोटे बड़े में ना कोई फर्क करो बस 
अपनी गलती पर झुकना सिखाया है
गिरता तो हर कोई है 
आपने गिरकर उठना सिखाया है ,
गिरकर उठना सिखाया है
एक जितना सब को प्यार करें 
एक जैसा सबको सिखाते हैं 
कोई भेदभाव नहीं करते एक 
जैसा पाठ पढ़ाते हैं 
हां कोई शैतानी करें अगर 
तो उसको डांट लगाते हैं 
गुरु ही ऐसे व्यक्ति हैं जो 
नादान को इंसान बनाते हैं
 एक शिक्षक ही ऐसा व्यक्ति है 
जो नादान को इंसान बनाते हैं
अच्छी लगती है आपकी डांट है ,मानो इसमें कुछ तो बात है
 जो रहती है हर पल साथ है ,और यह जो कुछ भी मैंने लिखा है 
यह तो मन के जज्बात है यह बस मेरे जज्बात हैं!!
_खुशी🥀✍🏼 @DevBaluni  _#myteachermyhero

@DevBaluni _myteachermyhero

7c575e646cdb45d7e0e3bd1801b5115c

inayat_choudhary🥀

लगातार लगन से निहारती रहूं,
मन को इसकी लगन जब लगती है
एक सुकून सा मिले इससे ,मुझे मेरे दोस्त से लगती है
और करती है आकर्षित सबको
,इसके लिए मन में प्रशंसा जगती है
 यूं तो इसके भी दोस्त हैं बहुत
जिनसे शोभा इसकी बढ़ती है
जरा गौर से देखना तुम कभी
वह मौन सी है और शांत सी है
कोई शोर शराफा कुछ नहीं
बेचैन नहीं एकांत सी है
कुछ बात सी है जरूर इसमें
इसे देख खुलती एक किताब से है
यूं लगता उसके साथ मुझे 
मानो मुट्ठी में कायनात सी है
और यह जो नदियां बादल बारिश है 
यह जो अपनी ओर मुझे खींच रहे
इसमें इनकी कोई साजिश है
और इनसे दिन भर बातें करती रहूं 
'ख़ुशी' की इतनी सी ख्वाहिश है
 और जब ऊपर बादल उड़ता है,नीचे घास पांव को छेड़ता है
जो तितलियां उड़ती फूलों पर 
दिल उनके साथ तब खेलता है
और इनके बीच आ जाने से
 दिल कोई दुख ना झेलता है
जो विशाल सा दिखता  पर कोमल है 
वह पहाड़ भी मुझको घेरता है
बिन बोले सब कुछ कह जाती ,मन की उलझन सारी बह जाती
जब कभी भी इस से मिलती हूं ,इसकी यादें दिल में रह जाती 
इसकी यादें दिल में रह जाती
 -खुशी✍🏼🥀 #citysunset #inayatchoudhary
7c575e646cdb45d7e0e3bd1801b5115c

inayat_choudhary🥀

14 साल की उम्र से वह सैनिक बनना चाहता था
देश की रक्षा के खातिर वह भी तो लड़ना चाहता था
दिन रात मेहनत करके जब वह फौज में भर्ती हुआ
बेटे पर आंच ना आए कोई उसकी मां यही बस करती दुआ
घर से निकला तो दिवाली सी मना कर निकला
अपने पिता को छाती से लगाकर निकला
खुद की एक नई पहचान बनाकर निकला
और चिंता मत कर जल्दी लौटूंगा अपनी मां को इतना बता कर निकला
दो-चार महीने हुए थे कुछ फौजी उसके गांव में
वो जो धूप में खड़ा शहीद हुआ _वह उसको उठाकर छांव में लाए
उसका खाने पीने का वक्त ना था , ना चैन की नींद सो पाने का
कुछ जख्म बहुत ही दुख देते उसके और कुछ छाले उसके पांव में आए
और जिन हाथों ने उसको पाला है हर मुसीबत में संभाला है
जो बेचैन सी घूम रही है सुबह से उसकी दीद में
कैसे कह दूं उस मां को कि बेटा हो गया शहीद है, बेटा हो गया शहीद है
जिसका लाडला बेटा चला गया सोचो उस मां पर क्या बीती है
उसे रातों नींद ना आती है ना कुछ खाती है ना पीती है
और लगातार रोए जा रही वह घुट-घुट कर अब जीती है
जिसका लाडला बेटा चला गया  बीती है सोचो मां पर क्या बीती
 और जाकर पूछ तो सही उस बाप को जिसने जवान बेटा खोया है
कहीं कमजोर ना कह रहा हूं मैं वह चुप चुप करके रोया है ,वह चुप चुप करके रोया
जो समान संदूक में ले जाता था वो  समान उसका सब समेट लाया
और वह जो शहीद हुआ वतन के खातिर उसको तिरंगे मे लपेट लाया
बस अब बहुत हुआ रोना-धोना बिन मारे अब उन शैतानों को हमने भी चैन से नहीं सोना
और ना खोना है अब कोई और हमें छान मारेंगे कोना कोना
बस अब बहुत हुआ रोना-धोना 
बस अब बहुत हुआ रोना-धोना

-इनायत🥀✍🏼 #IndianArmy #Soldier #feelingproudindianarmy #inayatchoudhary


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile