Nojoto: Largest Storytelling Platform
nikhilsingh5623
  • 56Stories
  • 4Followers
  • 474Love
    89Views

Nikhil Singh

follow my insta account writer._nikhil

  • Popular
  • Latest
  • Video
7cbe387bfbcc80fe20ef1b1df1775796

Nikhil Singh

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring.  होली

बुरा न मानो होली है

धूम मचा रही टोली है ।।

मुस्कुरा रहें है चेहरे सबके

हाथो में रंग बिरंगे गुलाल है

उतावले है सब रंग लगाने को

आज सभी बने नंद गोपाल है ।।

धरती को देख कर

आसमान बदल रहा है रंग

दोस्त हो या दुश्मन हों गए सब एक संग ।।

खुशियां मनाओ रंग लगाओ

झूमो होली के गानों पर

अपनी खुशी के लिए बस जुल्म मत ठाना

बेजुबानों पर ।।

इस होली नष्ट करो अपने सारे बुरे विचारों

को,होली के रंग की तरह अपनाओ सदाचारों को ।।

भर कर पिचकारी  लेके हाथो में रंग

मनाओ होली अपने परिवार और दोस्तों के संग ।।

©Nikhil Singh #holi2024
7cbe387bfbcc80fe20ef1b1df1775796

Nikhil Singh

गुरु

गुरु,जिसने जीवन के हवाईजहाज
को सपनो का आसमान दिखाया ।।
गुरु,जिसने क से कलम और क से
किताब के बीच का रिश्ता बताया ।।
गुरु जो क से कबूतर से लेकर क से कैलशियम
तक के सफर मे हमारे साथ रहे ।।
हर मुश्किल वक़्त बनकर हमारी ढाल रहे ।।
वो करता है कड़ी मेहनत ताकि ले जा सके
हमारे जहाज को ऊपर आसमान की उचाईयो से ।।
बचा सके हमें काले बादलो की  परछाइयो से ।।
हमारी ज़िन्दगी की कहानियो मे
गुरु का एक अहम किस्सा है ।।
बहुत नसीबवाला हूँ मैं,की मेरे नसीब मे गुरु का हिस्सा है ।।

                         (रचयिता निखिल सिंह)

 writer._nikhil 
(insta account)

©Nikhil Singh #guru
7cbe387bfbcc80fe20ef1b1df1775796

Nikhil Singh

माँ

भगवान की रचनाओ का
एक अनोखा हिस्सा है,माँ ।
ज़िन्दगी की कहानी का
अहम किस्सा है,माँ।
ज़िन्दगी के सही रास्ते बताने
वाला नक्शा है,माँ ।
हर पल खुशियों देने वाला
बक्सा है, माँ ।।

मुश्किलों से बचाना वाला
छाता है,माँ।
न टूटने वाला तेरा मेरा 
नाता है,माँ ।।
मेरे दिल की हर बात समझने
वाली भाषा है,माँ ।
कड़े अंधेरे मे भी रोशनी की
आशा है,माँ।।
हर जगह नहीं पहुँच सकता भगवान
इसीलिए वो बनाता है,माँ।।

   ( रचियता निखिल सिंह)

©Nikhil Singh #MothersDay
7cbe387bfbcc80fe20ef1b1df1775796

Nikhil Singh

एक बुरी आदत है मेरी   
मैं हर गम मे भी मुस्कुराता हूँ  ।।

                     (रचयिता निखिल सिंह)

writer._nikhil

©Nikhil Singh
7cbe387bfbcc80fe20ef1b1df1775796

Nikhil Singh

एक बुरी आदत है मेरी     
मैं हर गम मे भी मुस्कुराता हूँ  ।।
                  (रचयिता निखिल सिंह)

©Nikhil Singh #SunSet
7cbe387bfbcc80fe20ef1b1df1775796

Nikhil Singh

इंसान के मकसद


टांग पकड़कर पीछे खींचने वाले
कई है क़तार मे ।।
तुम किसी का हाथ थाम कर उसे
आगे ले जाने वाला बनो ।।
आज कल आंसू दे जाता है हर कोई
तुम किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला बनो ।।
मुश्किल वक़्त मे साथ निभाने वाला बनो ।।
किसी के छुपते हुनर को निखारने वाला बनो ।।
कमियां बताता है हर कोई तुम
किसी की खुबिया बताने वाला बनो ।।
उजड़ती प्रकृति को बचाने वाला बनो ।
इन्ही मकसद के लिए तो भगवान ने बनाया इंसान को ।।
इन मकसदो को निभाने वाला बनो।।

                              (रचियता निखिल सिंह)

©Nikhil Singh #Joker
7cbe387bfbcc80fe20ef1b1df1775796

Nikhil Singh

चमके या न चमके मेरी
ज़िन्दगी के आसमान का कोई भी तारा ।।
बस उसमें दो तारे हमेशा चमकते रहने चाहिए ।।
बस यही दरख्वास्त है मेरी रब से
मेरे माँ बाप के चेहरे हमेशा हस्ते रहने चाहिए ।।
                      (रचियता निखिल सिंह)
writer._nikhil

©Nikhil Singh #Stars
7cbe387bfbcc80fe20ef1b1df1775796

Nikhil Singh

साथ छोड़ने वाले ज़माने मे
मे साथ निभाने वाला यार ढूंढ रहा था ।।
दिल तोड़ कर भूल जाने वालोंं मे
मैं सच्चा प्यार ढूंढ रहा था ।।
                            (रचियता निखिल सिंह)

writer._nikhil

©Nikhil Singh #Goodevening
7cbe387bfbcc80fe20ef1b1df1775796

Nikhil Singh

तू है मेरे आस पास
मुझे ऐसा लगता है,क्यूँ ।।
मेरी हर यादों मे क्यूँ बस्ता है तू। 
कितनी कोशिश करुँ तुझे यादों से मिटाने की
क्यूँ मेरी यादों से मिटता नहीं है तू ।।


writer._nikhil

©Nikhil Singh #Dark
7cbe387bfbcc80fe20ef1b1df1775796

Nikhil Singh

رب کا شکر ادا  کر بھائی कभी तुम से कुछ कहा नही खुदा ।
मगर मैं,आज कहता हूँ ।।
हमेशा जोड़े है हाथ, कुछ न कुछ मांगने के लिए ।।
मगर आज इन्ही हाथों को जोड़
जितना तुमने दिया है,मैं उसके लिए धन्यवाद कहता हूँ,
मैं उसके लिए धन्यवाद कहता हूँ ।।
               
                          (रचियता निखिल सिंह)

©Nikhil Singh #ThankGod
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile